UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए शानदार मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 10+2 के लिए ग्रुप सी पोस्ट पर बंपर वैकेंसी निकाली है। अलग-अलग पदों पर करीब 236 पद भरे जाएंगे। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। इसमें ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल और अन्य कई पद भरे जाएंगे

अपडेटेड Dec 13, 2023 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
UKSSSC Recruitment 2023: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।

UKSSSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके सामने बेहतर मौका सामने आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttrakhand Subordinate Service Selection Commission -UKSSSC) ने तमाम पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए विभाग ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल, डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर, होटल मैनेजर ग्रेड III, हाउस कीपर (महिला) के कुल 236 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता


ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए। जबकि सीने की माप 78-83 सेमी होनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के 118 पद भरे जाएंगे।

एक्साइज कांस्टेबल और डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर के पदों के लिए भी 12वीं पास होना जरूरी है। जबकि लंबाई 167.6 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं सीने की माप 78.8-83.8 सेमी के बीच होनी चाहिए। एक्साइज कांस्टेबल के 100 पद भरे जाएंगे। वहीं डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर के 14 पद भरे जाएंगे।

होटल मैनेजर ग्रेड III के लिए भी 12वीं पास जरूरी है। इसके साथ ही होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा या कैटरिंग में सर्टिफिकेट होना चाहिए। होटल मैनेजर ग्रेड III के दो पद भरे जाएंगे।

वहीं हाउस कीपर (महिला) के पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं के साथ हाउस कीपिंग में दो साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके लिए भी दो पद भरे जाएंगे।

VIDEO: 'मर जाऊंगा, लेकिन दिल्ली नहीं जाऊंगा', CM हाउस पर विदाई भाषण में छलका शिवराज का दर्द

उम्र सीमा

सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु अलग अलग है। जिसमें ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के लिए 18-30 साल, एक्साइज कांस्टेबल के लिए 18-35, डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर के लिए 21-42, होटल मैनेजर ग्रेड III के लिए आयु 18-42 और हाउस कीपर (महिला) के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21-42 वर्ष तय की गई है।

परीक्षा शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये परीक्षा फीस तय की गई है। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये देना होगा।

जानिए कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें। फिर मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद फॉर्म को भरें और फीस जमाकर सबमिट कर दें। फॉर्म जमा करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट जरूर रख लें।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #jobs

First Published: Dec 13, 2023 11:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।