जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिक्योरिटी फोर्स ने मंगलवार को दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में चल रही मुठभेड़ के दौरान एक वांटेड आतंकवादी को मार गिराया है। गांदरबल में हुए आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड यही आतंकी था। कश्मीर जोन पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकवादी के मारे जाने की घोषणा की, जिसकी पहचान जुनैल अहमद भट के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि भट लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का A कैटेगरी का आतंकवादी था और गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और दूसरे आतंकी हमलों में शामिल था।
X पर कहा गया, “चल रहे ऑपरेशन में, एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (LeT, कैटेगरी A) के रूप में की गई है। उक्त आतंकवादी गगनगीर, गांदरबल और कई दूसरे आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्या में शामिल था।"
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और इसे राष्ट्रीय राइफल्स और सुरक्षा बल साथ मिल कर चला रहे हैं।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि सोमवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के बाद सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए गए CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।
जिस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, उसके आसपास की घेराबंदी कड़ी कर दी गई है। मंगलवार सुबह पहली किरण के साथ ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया।
दाचीगाम, श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक नेशनल पार्क है, जो लगभग 141 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।
गंदरबल हमले में गई थी 7 नागरिकों की जान
अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर एक सुरंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।
आतंकवादियों ने एक प्राइवेट कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर गोलीबारी की थी, जो गुंड क्षेत्र में एक निर्माणाधीन जेड-मोहर सुरंग पर काम कर रहे थे, जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनीर को सोनमर्ग से जोड़ता है।