Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 20, 2024 / 5:38 PM IST

PM Modi Jammu Visit Highlights: पीएम मोदी ने J&K को दी 32,000 करोड़ की सौगात, बोले- '370 विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा था'

PM Modi Jammu Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 पूर्ववर्ती राज्य के विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा था

PM Modi in Jammu LIVE Updates: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार (20 फरवरी) को जम्मू के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, एविएशन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। जम्मू से प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं मे

PM Modi in Jammu LIVE: पीएम मोदी ने 32,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
PM Modi in Jammu LIVE: पीएम मोदी ने 32,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
FEBRUARY 20, 2024 / 5:35 PM IST

IPL 2024 News Live: इस तारीख से IPL होगा शुरू!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। IPL का 17वां सीजन कब शुरू होगा? इस सवाल का अब जवाब मिल गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल को लेकर IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने पूरी जानकारी दी है। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

    FEBRUARY 20, 2024 / 5:02 PM IST

    Chandigarh Mayoral Polls Row: सुप्रीम कोर्ट ने AAP को विजयी घोषित किया

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले की सुनवाई के बाद आदेश दिया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मेयर पद के लिए कानूनी रूप से चुना हुआ उम्मीदवार घोषित किया जाए।

      FEBRUARY 20, 2024 / 4:03 PM IST

      IPL 2024 News Live: आईपीएल को 22 मार्च से शुरू करने की योजना

      इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा और लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा। आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के 17वें सत्र का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है।

        FEBRUARY 20, 2024 / 3:31 PM IST

        Chandigarh Mayoral Polls Live: SC ने अमान्य वोटों को वैध मानकर दोबारा मतगणना के दिए आदेश

        चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा मतगणना का निर्देश देते हुए कहा कि खारिज किए गए 8 बैलेट पेपर की भी गिनती की जाए। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायिक अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में मतपत्र सहित अन्य रिकॉर्ड पेश किए। सुप्रीम कोर्ट ने बाद में मतपत्रों की जांच की और कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए 8 वोटों पर अतिरिक्त 'निशान' थे।

          FEBRUARY 20, 2024 / 3:13 PM IST

          Sandeshkhali violence Live: संदेशखाली में ड्यूटी पर तैनात पत्रकार की गिरफ्तारी, एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता

          एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को "चिंताजनक" बताया। टेलीविजन चैनल 'रिपब्लिक बांग्ला' के पत्रकार सांतु पैन को सोमवार पुलिस देर शाम पश्चिम बंगाल के संदेशखालि से उस समय अपने साथ ले गई जब वह लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। गिल्ड ने कहा, "ड्यूटी के दौरान उनकी गिरफ्तारी चिंताजनक है।"

          बयान में कहा गया है कि पुलिस को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए कि पत्रकार पर क्या आरोप लगाए गए हैं, लेकिन जब वह रिपोर्टिंग कर रहे थे उस दौरान उन्हें ले जाना वास्तव में चिंताजनक है। बयान में कहा गया "एडिटर्स गिल्ड ने पश्चिम बंगाल प्रशासन से शीघ्र जांच करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया है कि पैन के साथ कोई अन्याय न हो। सरकार को भी प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।"

            FEBRUARY 20, 2024 / 2:24 PM IST

            Maratha Reservation News Live: मराठा आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा में पारित

            मराठा आरक्षण को लेकर जारी घमासान के बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र विधानसभा ने सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार मराठा समाज को नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देगी। राज्य में पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट को शिंदे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी। विधानसभा के विशेष सत्र से पहले एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई।

            इसके कुछ ही देर बाद एकनाथ शिंदे ने विधानमंडल सत्र में मराठा आरक्षण पर बात की। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री शिंदे ने विधानसभा में विधेयक पेश किया। बिल के जरिए महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव रखा।

              FEBRUARY 20, 2024 / 1:57 PM IST

              Lok Sabha Elections 2024 Live: तेजस्वी यादव ने शुरू की 'जन विश्वास यात्रा'

              राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जनता का भरोसा जीतने के खातिर अपनी 'जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra)' की शुरुआत करने मंगलवार को पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर पुराने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ राज्य में नई सरकार बनाने के कारण सत्ता से बाहर हो चुके यादव अपनी इस यात्रा के जरिए 11 दिन में सभी 38 जिलों को कवर करने की कोशिश करेंगे।


                FEBRUARY 20, 2024 / 1:39 PM IST

                PM Modi in Jammu Live: पीएम मोदी ने परिवारवाद पर साधा निशाना

                प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है... ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती। सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे।" इस दौरान उन्होंने कहा, "370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए। अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे..."

                  FEBRUARY 20, 2024 / 1:19 PM IST

                  PM Modi in Jammu Live: 'हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे'

                  प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को जम्मू में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है। बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

                    FEBRUARY 20, 2024 / 12:37 PM IST

                    PM Modi in Jammu LIVE: पीएम मोदी ने जम्मू में 32,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई। कश्मीरी पंडितों, जम्मू-कश्मीर की बेटियों, पहाड़ियों और अन्य लोगों को उनके अधिकार मिले। धारा 370 हटाकर आपने साबित कर दिया कि 'मोदी है तो मुमकिन है।

                      FEBRUARY 20, 2024 / 12:11 PM IST

                      Rahul Gandhi News Live: मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत

                      कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में पेश होने के लिए मंगलवार को सुल्तानपुर जिले की सांसद-विधायक अदालत में पहुंचे। उन्हें मानहानि से जुड़े एक मामले में सुल्तानपुर की अदालत ने तलब किया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हत्या का 'अभियुक्त' बताया था।

                      पेशी के बाद मानहानि मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। उन्हें 25-25 हजार की सिक्योरिटी और 25,000 रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के स्थानीय कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी ने अदालत से कहा कि वे इस मामले में निर्देष हैं। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में सोमवार को रात्रि प्रवास के अगले ही दिन राहुल गांधी सुल्तानपुर की सांसद-विधायक अदालत पहुंचे।

                        FEBRUARY 20, 2024 / 11:53 AM IST

                        Board Exam News Live: अब 10वीं, 12वीं के छात्र साल में 2 बार दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

                        केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि छात्रों के पास शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार देने का विकल्प होगा। यह कदम 2020 में सामने आई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के उद्देश्यों को देखकर उठाया गया है। प्रधान ने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों के बीच पढ़ाई के तनाव को कम करना है। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ कला, संस्कृति और खेल में जुड़ाव को बढ़ावा देने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि इसके लिए हर साल करीब 10 दिन छात्र बिना बैग के स्कूल जा सकेंगे।

                          FEBRUARY 20, 2024 / 11:29 AM IST

                          Latest News Live Updates: संदेशखाली हिंसा में NIA की एंट्री

                          पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में NIA ने जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी जल्द ही FIR दर्ज कर सकती है। कहा जा रहा है कि NIA की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख की तलाश में जुटी हुई है। संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर उत्पीड़न और जमीन कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। बीजेपी इस मामले में ममता सरकार को घेर रही है।

                            FEBRUARY 20, 2024 / 11:02 AM IST

                            New Updates LIVE: भूपेश बघेल ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

                            वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghe) ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में उनकी पार्टी के विधायकों को मंत्री पद और लोकसभा चुनाव के टिकट देने का ऑफर दे रही है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि राज्य में बीजेपी हमारे नेताओं को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने आग कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में हार की आशंका के कारण भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

                              FEBRUARY 20, 2024 / 10:36 AM IST

                              PM Modi in Jammu LIVE: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे शॉप शूटर

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। इसके लेकर पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट है। सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है और ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सुरक्षा कारणों से हर चौराहे पर जांच बढ़ा दी गई है। रैली स्थल के आसपास शॉर्प शूटरों की तैनाती की गई है। इसके साथ एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किए गए हैं।

                                FEBRUARY 20, 2024 / 9:45 AM IST

                                Latest News Live Updates: मराठा आरक्षण पर विशेष सत्र बुलाएगी महाराष्ट्र सरकार

                                महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र बुलाया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बात पर जोर दिया कि 20 फरवरी को होने वाले विशेष विधानसभा सत्र के दौरान रिपोर्ट पेश करने के बाद मराठा आरक्षण कानून के अनुसार दिया जाएगा।

                                  FEBRUARY 20, 2024 / 9:17 AM IST

                                  PM Modi in Jammu LIVE: पीएम मोदी देंगे 30,500 करोड़ रुपये की सौगात

                                  देश के प्रधानमंत्री आज (20 फरवरी 2024) को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क जैसे क्षेत्रों में कुल 30,500 करोड़ रुपये के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,500 नए भर्ती किए गए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। वहीं 'विकसित भारत, विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

                                    FEBRUARY 20, 2024 / 8:58 AM IST

                                    Sandeshkhali update LIVE: राज्यपाल ने लॉन्च किया संतोष काली मिशन

                                    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने महिलाओं की सुरक्षा के मकसद से संदेशखाली में 'संतोष-काली' मिशन की शुरुआत की है। उन्होंने क्षेत्र की उन महिलाओं को पूरी तरह से सुरक्षा का आश्वासन दिया है। जिसमें कथित तौर पर टीएमसी नेताओं द्वारा यौन उत्पीड़न का सामना किया है। मिशन का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और क्षेत्र में शांति बनाए रखना है।

                                      FEBRUARY 20, 2024 / 8:51 AM IST

                                      Ladakh earthquake LIVE: लद्दाख के करगिल जिले में भूकंप के तेज झटके

                                      कारगिल और लद्दाख में सोमवार (19 फरवरी 2024) रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, सोमवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप की गहराई धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी। रात में आए भूकंप से करगिल और लद्दाख के लोग घबरा गए। इससे पहले दिसंबर में भी भूकंप आया था।

                                        FEBRUARY 20, 2024 / 8:47 AM IST

                                        Farmers Protest Live: सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज

                                        दिल्ली चलो’ आंदोलन में हिस्सा ले रहे किसान नेताओं ने सरकार के MSP प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इस प्रस्ताव में पांच साल तक ‘दाल, मक्का और कपास’ की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किए जाने का प्रस्ताव था। किसान नेताओं का कहना है कि यह प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं है। किसानों का कहना है कि वो 21 फरवरी को दिल्ली में जाएंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जो किसानों का लीगल गांरटी कानून है। उससे उन्हें भटकाने की कोशिश की जा रही है। सरकार को 23 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गांरटी का कानून बनाना चाहिए और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जानी चाहिए।

                                          FEBRUARY 20, 2024 / 8:37 AM IST

                                          नमस्कार

                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।