Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 27, 2024 / 10:42 PM IST

Rajya Sabha Election 2024 Highlights: कर्नाटक में JDS उम्मीदवार के खिलाफ FIR, कांग्रेस विधायकों को 'धमकी' देने का आरोप

Rajya Sabha Elections 2024 Highlights: राज्यसभा में इस बार यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों की 56 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इनमें से 41 सीटों पर उम्मीदवारों का पहले निर्विरोध चयन हो गया है। अब तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 सीटों के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस चुनाव तीनों राज्यों में बड़ी संख्या में क्रॉस वोटिंग की खबर सामने आ रही है

Rajya Sabha Elections 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज (27 फरवरी, 2024) वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो कि शाम 4 बजे तक चली। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती जारी है। देर रात तक नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक तीनों राज्यों में क्रॉस वोटिंग की खबर सामने आ रही है। हिमाचल

Rajya Sabha Elections 2024 Live: राज्यसभा के चुनाव में कुछ राजनीतिक दलों को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।
Rajya Sabha Elections 2024 Live: राज्यसभा के चुनाव में कुछ राजनीतिक दलों को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।
FEBRUARY 27, 2024 / 5:03 PM IST

Karnataka Rajya Sabha Elections LIVE: 'कांग्रेस विधायकों को लालच दे रही JDS'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी के चुनाव को सुरक्षित करने के लिए कथित तौर पर कांग्रेस विधायकों को लुभाने की कोशिश के लिए जनता दल (सेक्युलर) की आलोचना की।

सिद्धारमैया ने X पोस्ट में लिखा, “JDS को जीतने के लिए (अपने उम्मीदवार के लिए) 45 वोटों की जरूरत है। क्या उनके पास इतने वोट हैं? भले ही उनके पास पर्याप्त वोट नहीं हैं, फिर भी उन्होंने उम्मीदवार खड़ा किया और हमारे विधायकों को लालच दे रहे हैं। क्या उनके पास विवेक है?”

सिद्धारमैया ने जोर देकर कहा, “हमने धमकी के संबंध में एक FIR दर्ज की है। हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।" हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ये FIR किसके खिलाफ और कहां दर्ज कराई गई है।

    FEBRUARY 27, 2024 / 4:21 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 Live: आम आदमी पार्टी ने की उम्मीदवारों की घोषणा

    AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सोमनाथ भारती नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सहीराम पहलवान दक्षिणी दिल्ली से और महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा हरियाणा में सुशील गुप्ता कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की पिछले सप्ताह घोषणा की थी, जिसके तहत दिल्ली में AAP 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी गुजरात की भरूच और भावनगर सीट तथा हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भी चुनाव लड़ेगी।

      FEBRUARY 27, 2024 / 3:56 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी वित्त मंत्री सीतारमण

      केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा है कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) और एस. जयशंकर (S. Jaishankar) आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जोशी ने साथ ही कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बीजेपी अपने सभी मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर फिलहाल कर्नाटक और गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं।

        FEBRUARY 27, 2024 / 3:09 PM IST

        Rajya Sabha Election 2024 Live: राजा भैया ने BJP को डाला वोट

        जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा। बीजेपी के आठों प्रत्याशी जीतेंगे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भाजपा सभी आठ सीटें जीतेगी... आज यह स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी कुनबे में अंतर्कलह का स्तर क्या है। अगर देश के विकास के लिए किसी ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया होगा तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है..."

          FEBRUARY 27, 2024 / 2:49 PM IST

          Delhi Liquor Policy case Live: केजरीवाल को ईडी का 8वां नोटिस

          प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 8वां समन भेजा है। यह समन केजरीवाल द्वारा जांच एजेंसी के सातवें समन में शामिल नहीं होने के एक दिन बाद आया है। 8वें समन के मुताबिक, ED ने केजरीवाल को अगले महीने 4 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

            FEBRUARY 27, 2024 / 2:14 PM IST

            Rajya Sabha Election 2024 Live: क्रॉस वोटिंग हिमाचल सीएम का बयान

            हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्रॉस वोटिंग को लेकर आ रही खबरों पर कहा कि हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा।

              FEBRUARY 27, 2024 / 2:06 PM IST

              Lok Sabha Elections 2024 Live: BJD के टिकट के लिए 10,000 लोगों ने किया आवेदन

              आगामी लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) के टिकटों के लिए 10,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। ओडिशा विधानसभा में विधायकों की संख्या 147 है, जबकि राज्य में लोकसभा सांसद की 21 सीटें हैं। BJD के संगठनात्मक सचिव प्रणब प्रकाश दास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "कई पेशेवरों सहित 10,000 से अधिक लोगों ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है।"

                FEBRUARY 27, 2024 / 1:39 PM IST

                Rajya Sabha Election 2024 Live: पल्लवी पटेल को लेकर सस्पेंस खत्म

                समाजवादी पार्टी के विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं... मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है... मैंने PDA को वोट किया है।" इससे पहले खबर थी कि पटेल नें बीजेपी के पक्ष में वोट किया है।

                  FEBRUARY 27, 2024 / 1:17 PM IST

                  Rajya Sabha Elections 2024 Live: सपा-कांग्रेस को बड़ा झटका, यूपी-हिमाचल में विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

                  उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में आज राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस राज्यसभा चुनाव में बड़ी संख्या में क्रॉस वोटिंग की खबर सामने आ रही है। वोटिंग के दौरान यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यूपी में सपा के 8 विधायकों को लेकर सस्पेंस है। इस बीच, हिमाचल से खबर आ रही है कि 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि, विधायकों की तरफ से इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

                    FEBRUARY 27, 2024 / 12:51 PM IST

                    Gaganyaan Mission News Live: गगनयान मिशन के चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम आए सामने

                    भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO अपने गगनयान मिशन पर काम रही है। चंद्रयान और आदित्य L-1 की सफलता के बाद ये मिशन इसरो को और बुलंदियों पर पहुंचाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को गगनयान के चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाए। अब इन चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम सामने आ गए हैं। ये सभी इंडियन एयरफोर्स के टेस्ट पायलट है। इनके नाम है- ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्ण और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला। पीएम मोदी ने इन चारों को दुनिया के सामने पेश किया।

                      FEBRUARY 27, 2024 / 12:23 PM IST

                      Rajya Sabha Elections 2024 Live: क्रॉस वोटिंग को लेकर बीजेपी-सपा में घमासान

                      उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर दावा किया कि हमारे आठों प्रत्याशी जीत रहे हैं, सभी मतदाताओं और विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है। वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा। कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए। समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, "अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं।"

                        FEBRUARY 27, 2024 / 12:01 PM IST

                        Andhra Pradesh Election 2024 Live: TDP और जनसेना पार्टी ने 118 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

                        तेलगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 118 सीट वाली अपनी पहली संयुक्त लिस्ट की घोषणा कर दी है। दोनों नेताओं ने कहा कि अगर BJP गठबंधन में शामिल होने का फैसला करती है तो उसको ध्यान में रखते हुए सीट का आवंटन किया गया है। देखें पूरी लिस्ट...

                          FEBRUARY 27, 2024 / 11:58 AM IST

                          Rajya Sabha Elections 2024 Live: सपा ने मनोज पांडे का इस्तीफा किया स्वीकार

                          सपा विधायक अभय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा है कि जय रघुनंदन, जय सियाराम उन्होंने अयोध्या में रामलला के दरबार की फोटो भी शेयर की है। वहीं सपा ने मनोज पांडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और कार्यालय के बाहर मुख्य सचेतक का बोर्ड हटा दिया है। मुख्य बोर्ड पर पट्टी लगाई गई है।

                            FEBRUARY 27, 2024 / 11:30 AM IST

                            Lok Sabha Elections 2024: शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 18 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

                            महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पार्टी सांसदों के बीच सोमवार को बैठक हुई। इसके बाद पार्टी के एक नेता ने कहा कि शिवसेना पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जीती गई 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के नेता ने कहा कि साल 2019 के आम चुनाव में हारी हुई चार सीटों के भाग्य का फैसला सीएम करेंगे।

                              FEBRUARY 27, 2024 / 10:59 AM IST

                              Rajya Sabha Elections 2024 Live: सपा के मुख्य सचेतक ने दिया इस्तीफा

                              सपा विधायक मनोज पांडेय ने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे अखिलेश यादव की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इस बीच मनोज पांडेय के घर पर यूपी की योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि दयाशंकर उन्हें अपने साथ लेकर वोट कराने ले जाएंगे। मनोज पांडे रायबरेली के उंचाहर से विधायक हैं।

                                FEBRUARY 27, 2024 / 10:37 AM IST

                                Lok Sabha Elections 2024 Live: 96.88 करोड़ लोग वोट देने के लिए रजिस्टर्ड

                                चुनाव आयोग (Election Commission -EC) ने घोषणा की कि आने वाले आम चुनावों में मतदान करने के लिए 96.88 करोड़ लोग रजिस्टर्ड हैं। इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने खुलासा किया कि 18 से 29 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

                                  FEBRUARY 27, 2024 / 10:03 AM IST

                                  Rajya Sabha Elections 2024 Live: UP राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका!

                                  यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले आज होने वाले राज्यसभा चुनाव में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसमें 10 सीट के लिए BJP ने 8 और विपक्षी SP ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं। यूपी में क्रॉस वोटिंग की आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह ये है कि सोमवार रात SP के 8 विधायक उस रात्रिभोज में नहीं पहुंचे। जिसकी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मेजबानी की थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                    FEBRUARY 27, 2024 / 9:44 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक आज

                                    आम आदमी पार्टी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए आज (27 फरवरी 2024) अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है। पार्टी ने दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए अपने सहयोगी दल कांग्रेस के साथ सीट-शेयर समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि राज्य में "विशेष परिस्थितियों" को देखते हुए, दोनों दल पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे।

                                      FEBRUARY 27, 2024 / 9:38 AM IST

                                      PM Modi Visit Live: PM मोदी का 2 दिनों में 3 राज्यों का दौरा

                                      देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी 2024 से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे। वह दो दिवसीय इस दौरे के तहत केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जाएंगे। इस दौरान पीएम मोजी 24,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी करेंगे। वहीं 'नमो शेतकारी महासम्‍मान निधि' की दूसरी और तीसरी किश्त भी जारी करेंगे। इसके तहत लगभग 3,800 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

                                        FEBRUARY 27, 2024 / 9:33 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी आज तिरुवनंतपुरम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने के भीतर तीसरी बार आज (27 फरवरी 2024) केरल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मोदी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के नेतृत्व में केरल पदयात्रा के समापन समारोह में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

                                          FEBRUARY 27, 2024 / 9:27 AM IST

                                          Rajya Sabha Elections 2024 Live: यूपी और कर्नाटक में बढ़ा मुकाबला

                                          राज्यसभा चुनाव का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में देखने को मिलेगा। यहां एक सीट पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं कर्नाटक की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार हैं। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर दो उम्मीद हैं। लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की लगभग जीत तय मानी जा रही है।

                                            FEBRUARY 27, 2024 / 9:20 AM IST

                                            Rajya Sabha Elections 2024 Live: 3 राज्यों में राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी

                                            उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 10 सीट, कर्नाटक में 4 सीट और हिमाचल प्रदेश में एक सीट है। कुल 15 सीटों पर 18 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ओर से जीत की संभावना के अतिरिक्त (संख्या बल के हिसाब से) एक-एक उम्मीदवार ज्यादा उतारे जाने से इन राज्यों में मुकाबला रोचक हो गया है।

                                              FEBRUARY 27, 2024 / 9:19 AM IST

                                              नमस्कार

                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।