Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 29, 2024 / 5:27 PM IST

Himachal Political Crisis Highlights: कांग्रेस के बागी 6 विधायकों पर एक्शन! सुक्खू बने रहेंगे सीएम, 6 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी गठित

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने वित्त विधेयक पर सरकार के पक्ष में वोट डालने के पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने वाले कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। फिलहाल, सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बने रहेंगे। इस बीच, 6 मेंबर की कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है, जो सरकार और पार्टी के बीच बातचीत कर समन्वय का काम करेगी

Himachal Political Crisis Highlights: हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के अनुसार, बागी विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराया गया है। स्पीकर ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि छह विधायक तत्काल प्रभाव से हिम

Himachal Political Crisis Live: कांग्रेस के बागी विधायकों की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है।
Himachal Political Crisis Live: कांग्रेस के बागी विधायकों की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है।
FEBRUARY 29, 2024 / 4:41 PM IST

Shahjahan Sheikh Arrested LIVE Updates: टीएमसी ने शाहजहां शेख को 6 वर्ष के लिए निलंबित किया

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल के बाहुबली नेता शाहजहां शेख को छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। शेख को 55 दिनों तक फरार रहने के बाद गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। शेख के फरार रहने के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखालि में महिलाओं के नेतृत्व में कई हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे। संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र के पार्टी संयोजक शेख उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सदस्य भी है। उत्तर 24 परगना जिला परिषद पर तृणमूल का कब्जा है।

    FEBRUARY 29, 2024 / 4:27 PM IST

    Latest News Live: उर्वरकों पर 24,420 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंत्रिमंडल की मंजूरी

    मोदी सरकार ने आगामी खरीफ सत्र के लिए फॉस्फेटिक एवं पोटाश उर्वरकों पर 24,420 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने की बुधवार को घोषणा की। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि किसानों को प्रमुख पोषक तत्व डीएपी 1,350 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पीएंडके उर्वरकों पर एक अप्रैल से 30 सितंबर तक के खरीफ सत्र के लिए 'पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी' (एनबीएस) दरें तय करने के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

      FEBRUARY 29, 2024 / 3:31 PM IST

      Latest News Live: पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी

      सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 करोड़ घरों में छत पर सौर परियोजना लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 75,021 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस स्कीम से 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा सालाना 15,000 रुपये की आमदनी भी होगी। 2 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के लिए सरकार 60 प्रतिशत सब्सिडी देगी। हर परिवार को सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 78,000 रुपया सब्सिडी के तौर पर मिलेगा।

        FEBRUARY 29, 2024 / 2:45 PM IST

        1993 Train Blasts Case Live: 1993 बम विस्फोट मामले के आरोपी अब्दुल करीम बरी

        राजस्थान की एक स्पेशल टाडा कोर्ट ने गुरुवार (29 फरवरी) को 1993 बम विस्फोट मामले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा (Abdul Karim Tunda) को बरी कर दिया। मुख्य आरोपी अब्दुल करीम को अजमेर टाडा कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी पर कई ट्रेनों में हुए विस्फोटों में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए। टुंडा के अलावा दो आतंकवादी इरफान और हमीदुद्दीन को इसी कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों आरोपियों हमीनुद्दीन और इरफान को दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

        टुंडा के वकील शफीकतुल्ला सुल्तानी ने कहा, "माननीय अदालत ने अब्दुल करीम टुंडा को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। सीबीआई अब्दुल करीम टुंडा के खिलाफ कोई मजबूत सबूत पेश करने में विफल रही।'' 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी पर चार ट्रेनों में धमाके हुए थे।

          FEBRUARY 29, 2024 / 2:11 PM IST

          Latest News Live: अखिलेश को मिले समन पर डिंपल का पलटवार

          अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित हाई कोर्ट द्वारा संदर्भित एक मामले में समन भेजे जाने पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "वे पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं है जिन्हें समन भेजा गया है। लगातार नेताओं, उद्योगपतियों, व्यापरियों, छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है... INDIA गठबंधन की मजबूती से यह सरकार डर गई है, इसलिए यह किया जा रहा है।"

            FEBRUARY 29, 2024 / 1:40 PM IST

            bollywood news live: मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण

            बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा गुरुवार को इंस्टाग्राम पर की। एक्ट्रेस के पति रणवीर सिंह ने यह भी बताया कि दीपिका कब अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। एक्ट्रेस के इस घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ढेरों बधाई दे रहे हैं। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

              FEBRUARY 29, 2024 / 1:17 PM IST

              Himachal Pradesh Political Crisis Live: प्रतिभा सिंह का सीएम पर निशाना

              6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब आपको (सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू) एक साल से ज्यादा समय हो गया है, फिर भी आप उनके मसलों का संज्ञान नहीं ले रहे, उनकी (नाराज विधायकों की) बात नहीं सुन रहे तो उनका नाराज होना जायज है। अगर वे उन्हें बैठाकर बात करते तो आज यह स्थिति नहीं होती।

                FEBRUARY 29, 2024 / 12:50 PM IST

                Himachal Pradesh Political Crisis Live: विधायकों पर हुई कार्रवाई पर विक्रमादित्य का बयान

                हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पर्यवेक्षक यहां (शिमला) आए हैं और चीजें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं... हम उनसे फिर बात करेंगे कि कैसे चीज़ों को ठीक करना है... हिमाचल देवभूमि है और हम प्रभु राम का भी आशीर्वाद लेकर आए हैं। सबका आशीर्वाद साथ है तो जो होगा अच्छा होगा।

                  FEBRUARY 29, 2024 / 12:24 PM IST

                  Himachal Pradesh Political Crisis Live: इन विधायकों पर हुई कार्रवाई

                  हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार बताया, "दलबदल विरोधी कानून के तहत 6 विधायकों के खिलाफ मुझे याचिका मिली थी...6 विधायक जिन्होंने चुनाव कांग्रेस से लड़ा और दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ याचिका मिली...मैंने अपने 30 पेज के आदेश में काफी विस्तार से इसकी जानकारी दी है...मैंने उन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, अब वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं है।" अयोग्य ठहराए गए विधायकों में राजिंदर राणा, सुधीर शर्मा, इंदर दत्त लखनपाल, देविंदर कुमार भुट्टू, रवि ठाकुर और चेतन्य शर्मा हैं। 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक थे, जबकि बीजेपी के 25 और 3 निर्दलीय विधायक थे। 6 बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सदन की संख्या घटकर 62 हो जाएगी। अब बहुमत के लिए 32 विधायकों की जरूरत होगी।

                    FEBRUARY 29, 2024 / 11:55 AM IST

                    Latest News Live: CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे अखिलेश यादव

                    समाजवादी पार्टी (SP) के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि अवैध खनन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गवाही के लिए भेजे गए समन पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज (29 फरवरी) दिल्ली नहीं जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, "वह (अखिलेश यादव) कहीं नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ में एक बैठक में भाग लेंगे।" यादव को CBI द्वारा जारी नोटिस पर उन्होंने कहा, "मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह आज दिल्ली नहीं जा रहे हैं।"

                    सपा सूत्रों के मुताबिक यादव का लखनऊ पार्टी कार्यालय में PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है और अब तक उनकी कहीं भी जाने की कोई योजना नहीं है। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने पीटीआई से कहा, "अखिलेश जी आज पार्टी कार्यालय में पीडीए की बैठक में शामिल होंगे।"

                      FEBRUARY 29, 2024 / 11:29 AM IST

                      Himachal Pradesh Political Crisis Live: कांग्रेस के 6 बागी विधायक अयोग्य करार

                      हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों पर कार्रवाई हो गई है। राज्य के विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 6 दलबदलू कांग्रेस विधायकों के भविष्य पर अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट करने वाले सभी 6 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है।

                        FEBRUARY 29, 2024 / 11:17 AM IST

                        Shahjahan Sheikh Arrested LIVE Updates: शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया


                        पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख को 55 दिन बाद गुरुवार (29 फरवरी) सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वकील राजा भौमिक ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों को बताया, "शाहजहां शेख की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।"

                          FEBRUARY 29, 2024 / 10:58 AM IST

                          Bill Gates in india Live: भारत के मुरीद हुए बिल गेट्स, इस काम के लिए की जमकर तारीख

                          माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने गंभीर संकट के समय में 150 से अधिक देशों को कोरोना वायरस के वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत की सराहना की। उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं के मूल्यवान समाधान में योगदान देने के लिए भारत को 'ग्लोबल इनोवेटर' करार दिया। दिग्गज उद्योगपति ने कहा कि भारत लंबे समय से एक 'ग्लोबल इनोवेटर' रहा है, जो वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए मूल्यवान समाधानों में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थितियों के लिए उच्च गुणवत्ता और लागत प्रभावी वैक्सीन प्रदान कर भारत ने दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बचाने में मदद कर रहा है।

                          बिल बेट्स ने कोविड काल में भारत की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, "भारत भी दुनिया के लिए COVID वैक्सीन का एक बहुत बड़ा स्रोत था। फाउंडेशन ने इस प्रयास में भारतीय कंपनियों के साथ भी भागीदारी की।" उन्होंने क्लिनिकल डायग्नोस्टिक्स में भारत की क्षमता की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में 'वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों को हल करने में भारतीय इनोवेटर और भी बड़ी भूमिका निभाएगा'

                            FEBRUARY 29, 2024 / 10:37 AM IST

                            Himachal Pradesh Political Crisis Live: हिमाचल सियासी ड्रामे में विक्रमादित्य के बयान से नया ट्विस्ट

                            हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने साफ कर दिया है कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया है। सिंह ने कहा कि जब तक कांग्रेस पर्यवेक्षक अपना अंतिम निर्णय नहीं दे देते, तब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "हमने पर्यवेक्षक से बात की और मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। वे मामले को देख रहे हैं और विधायकों से बात करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे। ये स्थिति मेरी वजह से नहीं बनी। यह उन विधायकों (क्रॉस वोटिंग करने वाले) के कारण हुआ।"

                              FEBRUARY 29, 2024 / 10:20 AM IST

                              Himachal Pradesh Political Crisis Live: सीएम ने बुलाई 'ब्रेकफास्ट मीटिंग'

                              हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में सभी कांग्रेस विधायकों की 'ब्रेकफास्ट मीटिंग' बुलाई है। विधायक आशीष बुटेल ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, देखते हैं क्या होता है।" कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में अपने 6 विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद राज्य सरकार पर मंडराए खतरे को टालने के लिए बुधवार को कवायद शुरू की। पार्टी आलाकमान द्वारा भेजे गए तीन पर्यवेक्षकों ने शिमला में बैठकों का सिलसिला शुरू किया।

                                FEBRUARY 29, 2024 / 10:09 AM IST

                                Madhya Pradesh Road Accident Live: मध्य प्रदेश सड़क हादसे पर मुआवजे का ऐलान

                                मध्य प्रदेश की मंत्री संपतिया उइके ने गुरुवार को कहा कि दुखद सड़क दुर्घटना को लेकर सरकार शोक व्यक्त करती है। मैं सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यहां पहुंची हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है। प्रशासन की तरफ से घायलों के लिए 20,000 रुपए की सहायता राशि की घोषणा की गई है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। एमपी के डिंडोरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 20 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

                                  FEBRUARY 29, 2024 / 10:01 AM IST

                                  Himachal Political Crisis Live: कांग्रेस के बागी विधायकों की सदस्यता पर खतरा

                                  हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार को संकट में डालने वाले छह बागी विधायकों पर अब कार्रवाई हो सकती है। कहा जा रहा है कि इन विधायकों की सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है। एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत इन पर विधानसभा के स्पीकर कार्रवाई कर सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आज कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

                                    FEBRUARY 29, 2024 / 10:00 AM IST

                                    नमस्कार

                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।