Latest News Live: CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि अवैध खनन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गवाही के लिए भेजे गए समन पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज (29 फरवरी) दिल्ली नहीं जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, "वह (अखिलेश यादव) कहीं नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ में एक बैठक में भाग लेंगे।" यादव को CBI द्वारा जारी नोटिस पर उन्होंने कहा, "मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह आज दिल्ली नहीं जा रहे हैं।"
सपा सूत्रों के मुताबिक यादव का लखनऊ पार्टी कार्यालय में PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है और अब तक उनकी कहीं भी जाने की कोई योजना नहीं है। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने पीटीआई से कहा, "अखिलेश जी आज पार्टी कार्यालय में पीडीए की बैठक में शामिल होंगे।"