Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के रिहायशी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 में स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू के एक रिहायशी इमारत में आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटें देखी जा सकती हैं

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:22 PM
Story continues below Advertisement
Ghaziabad Fire: इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू के एक रिहायशी इमारत में बुधवार को आग लग गई

Ghaziabad Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार (22 अक्टूबर) रात एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटें देखी जा सकती हैं। दीपावली के मौके पर हुई आतिशबाजी से दिल्ली-NCR में 24 घंटों के दौरान दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह भयावह घटना दिवाली की रात गाजियाबाद जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई कुल 48 आग लगने की घटनाओं (बड़ी और छोटी दोनों) के कुछ ही घंटों बाद हुई है।

CFO राहुल कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "आज करीब रात 8:30 बजे आग लगनी की सूचना मिली। इंदिरापुरम में शक्ति खंड 2 के दिव्या अपार्टमेंट आग लगी थी। कुछ लोग फंसे हुए थे। तत्काल हमारी करीब 9 गाड़ियां यहां मौके पर पहुंची। अंदर फंसे लोग सभी बाहर आ चुके थे। आग को पूरी तरह से बूझा दिया गया है। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।"


दीपावली के पर्व पर जहां चारों ओर रोशनी और उत्साह का माहौल था। वहीं, पटाखों और लापरवाही के चलते गाजियाबाद में कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। फायर सर्विस विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हालांकि सभी घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस गाजियाबाद के अनुसार, 20 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लेकर 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक कुल 48 फायर कॉल्स प्राप्त हुईं।

इन फोन कॉल्स में फ्लैट और मकानों से संबंधित 14 घटनाएं, दुकान और शोरूम में 7, वाहनों में 3, फैक्ट्री एवं गोदाम में 5, कूड़ा और कबाड़ में 15, मीटर, ट्रांसफार्मर या वॉटर कूलर में 2, तथा अन्य कैटेगरी में 2 घटनाएं शामिल रहीं। फायर विभाग की टीमों ने सभी स्थानों पर तुरंत पहुंचकर आग पर कंट्रोल किया। विभाग के अनुसार, 14 हॉटस्पॉट स्थानों पर फायर टेंडर पहले से ही तैनात किए गए थे, जिसके चलते रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला और आग को फैलने से रोका जा सका।

मुख्य घटनाओं में साहिबाबाद के मोहन नगर स्थित अजंता कंपाउंड की फैक्ट्री में लगी आग प्रमुख रही। वहीं, कोतवाली क्षेत्र के नंदग्राम में एक पन्नी के गोदाम में आग भड़क गई, जिसे फायर टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया। इसके अलावा संजय नगर में दुकानों के बाहर खड़ी लगभग छह बाइक और स्कूटी में आग लग गई, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। फायर सर्विस गाजियाबाद की टीमों ने सभी घटनास्थलों पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई की और आसपास के मकानों व इमारतों को सुरक्षित बचाया।

अधिकारियों ने आईएनएएस को बताया कि कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, यह विभाग की सतर्कता और लोगों के सहयोग का परिणाम है। फायर विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे पर्वों के दौरान सावधानी बरतें, पटाखों का उपयोग सीमित मात्रा में करें, और बिजली के तारों, सजावट व गैस सिलेंडरों के आसपास सतर्क रहें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। दिल्ली में भी कई जगह आग लगने की खबर सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें- इंडिगो के विमान का हवा में फ्यूल लीक, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग...पायलट ने भेजा Mayday कॉल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।