Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 01, 2024 / 5:40 PM IST

Today News Highlights: पीएम मोदी ने झारखंड और बंगाल को दी करोड़ों की सौगात, बोले- 'हम लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतेंगे'

PM Narendra Modi live updates: झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में महत्वपूर्ण विकास शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला

PM Modi News Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का

Today News Highlights: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 2,40,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
Today News Highlights: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 2,40,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
MARCH 01, 2024 / 5:18 PM IST

Business News Live: मारुति की थोक बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.97 लाख यूनिट रही

देश की अग्रणी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी महीने में कुल 1,97,471 इकाइयों की थोक बिक्री की जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,72,321 इकाइयों की बिक्री की थी। आलोच्य अवधि में मारुति की घरेलू यात्री वाहन बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,271 यूनिट हो गई। इसमें आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की संख्या सिर्फ 14,782 इकाई रही।

इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट जैसी कांपैक्ट कारों की बिक्री भी 10 प्रतिशत गिरकर 71,627 इकाई रही। लेकिन ब्रेजा, एर्टिगा और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी वाहनों के खंड ने बीते माह 82 प्रतिशत का जोरदार उछाल हासिल किया। फरवरी में मारुति ने 61,234 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की जबकि साल भर पहले यह संख्या 33,550 थी। कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसने 28,927 वाहनों का निर्यात भी किया जो एक साल पहले की समान अवधि में 17,207 इकाई रहा था।

    MARCH 01, 2024 / 4:28 PM IST

    PM Modi West Bengal Visit live: सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

    पीएम मोदी ने कहा कि आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?... मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है। INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आँख, कान, मुँह सब बंद करके बैठे हैं।

      MARCH 01, 2024 / 4:03 PM IST

      PM Modi West Bengal Visit live: संदेशखाली को लेकर ममता सरकार को घेरा

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली मामले का जिक्र करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, "संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री दीदी ने बंगाल सरकार ने TMC के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी... TMC के राज में TMC का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा?"

        MARCH 01, 2024 / 3:29 PM IST

        PM Modi West Bengal Visit live: पीएम मोदी ने बंगाल को दिया करोड़ों का तोहफा

        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन के बाद पश्चिम बंगाल में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।

          MARCH 01, 2024 / 2:55 PM IST

          Bengaluru Blast Live: बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में विस्फोट

          कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड डिवीजन पुलिस सीमा में स्थित मशहूर रामेश्वरम कैफे में एक विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। विस्फोट किस कारण से हुआ फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। व्हाइटफील्ड के फायर स्टेशन ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "हमें फोन आया कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं।"

            MARCH 01, 2024 / 2:42 PM IST

            PM Modi Jharkhand visit live: विकास एवं जन विरोधी है इंडिया गठबंधन: प्रधानमंत्री मोदी

            प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) को शुक्रवार को विकास विरोधी एवं जन विरोधी करार दिया और कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। पीएम मोदी ने यहां 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने धनबाद जिले के सिन्द्री में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।

              MARCH 01, 2024 / 2:16 PM IST

              PM Modi Jharkhand visit live: 'जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है'

              झारखंड के धनबाद में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Jharkhand visit) ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन जल जीवन मिशन, आवास योजना के कार्यान्वयन में रुकावटें पैदा कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

                MARCH 01, 2024 / 1:29 PM IST

                PM Modi Jharkhand visit live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में किया रोड शो

                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद में एक मेगा रोड शो किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है। हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। कल ही अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं वो बहुत ही उत्साह भरने वाले हैं।

                  MARCH 01, 2024 / 1:19 PM IST

                  PM Modi Jharkhand visit live: रेल प्रोजेक्ट का भी किया उद्घाटन

                  इसके अलावा, पीएम मोदी ने झारखंड में 17,600 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सोन नगर-अंडाल को जोड़ने वाली तीसरी और चौथी लाइन, टोरी-शिवपुर पहली और दूसरी तथा बिराटोली-शिवपुर तीसरी रेलवे लाइन (टोरी-शिवपुर परियोजना का हिस्सा), मोहनपुर-हंसडीहा नयी रेल लाइन, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन शामिल हैं।

                  इन परियोजनाओं से राज्य में रेल सेवाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने तीन ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई जिनमें देवघर-डिब्रुगढ़ ट्रेन सेवा, टाटानगर और बदामपहाड़ के बीच मेमू ट्रेन सेवा (दैनिक) और शिवपुर स्टेशन से ज्यादा डिब्बों वाली मालगाड़ी का परिचालन शुरू करना शामिल हैं।

                    MARCH 01, 2024 / 12:57 PM IST

                    PM Modi Jharkhand visit live: पीएम मोदी ने सिंदरी उर्वरक प्लांट का किया निरीक्षण

                    प्रधानमंत्री मोदी 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का सिंदरी उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया जो यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी (लाख मीट्रिक टन) स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांट्स के कायाकल्‍प के बाद यह देश में दोबारा चालू होने वाला तीसरा उर्वरक प्लांट है। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांटों को क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया था।

                      MARCH 01, 2024 / 12:39 PM IST

                      PM Modi Jharkhand Visit Live: पीएम मोदी ने झारखंड को दी ₹36 हजार करोड़ की सौगात

                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (pPMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने 8,900 करोड़ रुपये का उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया।

                      करीब 11 बजे प्रधानमंत्री झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं।

                        MARCH 01, 2024 / 12:05 PM IST

                        JNU Violence News Live: दिल्ली में जेएनयू यूनिवर्सिटी बना जंग का मैदान

                        दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर दो समूहों के बीच गुरुवार (29 फरवरी) रात झड़प में कुछ छात्र घायल हो गए। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर विवाद के कारण शुरू हुई यह घटना गुरुवार रात हिंसा में बदल गई, जिससे प्रभावित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

                        घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को छड़ी से पीटता दिखाई दे रहा है। वहीं एक अन्य क्लिप में एक व्यक्ति छात्रों पर साइकिल फेंकते दिखाई दे रहा है। घटना के एक अन्य कथित वीडियो में भी कुछ लोग अन्य लोगों के साथ मार-पीट करते दिखाई दे रहे हैं और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

                        अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी समूहों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही घायल छात्रों की संख्या के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है।

                          MARCH 01, 2024 / 11:46 AM IST

                          PM Modi Jharkhand visit live: पीएम मोदी ने सिंदरी उर्वरक प्लांट का किया निरीक्षण

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में सिंदरी उर्वरक प्लांट का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही इस संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद यह देश में पुनर्जीवित होने वाला तीसरा उर्वरक प्लांट है।

                            MARCH 01, 2024 / 11:34 AM IST

                            PM Modi News Live Updates: झारखंड पहुंचे पीएम मोदी, करोड़ों का देंगे सौगात

                            प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड पहुंच चुका हैं, जहां वह 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीेम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं।

                              MARCH 01, 2024 / 11:15 AM IST

                              Himachal political crisis live: हिमाचल में संकट बरकरार

                              लोकसभा चुनाव पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा, "कांग्रेस में हमें अभी बहुत कुछ करना बाकी है। सांसद के तौर पर मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा बार बार किया और लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की है... यह सच है कि भाजपा की कार्यप्रणाली हमसे बेहतर है।"

                                MARCH 01, 2024 / 11:10 AM IST

                                Anant Ambani, Radhika Merchant Pre-Wedding LIVE Updates: उत्सव के लिए जामनगर पहुंचा ठाकरे परिवार

                                शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह के लिए गुरुवार रात जामनगर पहुंचे।

                                  MARCH 01, 2024 / 11:04 AM IST

                                  PM Modi News Live Updates: पीएम मोदी झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री 8900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का सिन्‍द्री उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है।

                                    MARCH 01, 2024 / 10:48 AM IST

                                    PM Modi live updates: पीएम आज झारखंड और बंगाल का करेंगे दौरा, करोड़ों रुपये के परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 मार्च) झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्य का दौरा करेंगे। झारखंड के सिंदरी में पीएम मोदी 17,600 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में महत्वपूर्ण विकास शामिल हैं। वह मोहनपुर-हंसडीहा और धनबाद-चंद्रपुरा लाइन जैसी नई रेल लाइनों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह बंगाल के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 2,40,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

                                      MARCH 01, 2024 / 10:46 AM IST

                                      मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है