Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 19, 2023 / 7:17 PM IST

INDIA Bloc Meeting Highlights: 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन, इंडिया अलायंस की बैठक में हुआ फैसला

INDIA Bloc Meeting LIVE: असल में ये बैठक 6 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत प्रमुख नेताओं के मौजूद न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ

INDIA Bloc Meeting Highlights: नई दिल्ली के अशोका होटल में चल रही INDIA अलायंस की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि गठबंधन के सभी दलों ने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी बताया कि चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अप

INDIA Bloc Meeting: दिल्ली में शुरू हुई INDIA गठबंधन की बैठक
INDIA Bloc Meeting: दिल्ली में शुरू हुई INDIA गठबंधन की बैठक
DECEMBER 19, 2023 / 6:53 PM IST

INDIA Bloc Meeting: 22 दिसंबर को INDIA गुट करेगी प्रदर्शन

दिल्ली में चल रही INDIA अलायंस की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा, "यह पहली बार है, जब देश में 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है। यह गलत है,हम इसके खिलाफ लड़ेंगे... हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया। हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।"

    DECEMBER 19, 2023 / 5:45 PM IST

    INDIA Bloc Meeting LIVE: बैठक में सांसदों के निलंबन पर चर्चा

    न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इंडिया अलायंस की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर चर्चा की गई और निंदा की गई।

      DECEMBER 19, 2023 / 5:02 PM IST

      INDIA Bloc Meeting: 'यही आचरण रहा तो...'

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर संसद में सुरक्षा चूक की घटना को ‘मौन और अप्रत्यक्ष’ समर्थन देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर उनका यही आचरण रहा, तो 2024 के लोकसभा चुनावों में वे और भी कम सीटों के साथ विपक्ष में ही बैठे रह जाएंगे।

        DECEMBER 19, 2023 / 4:58 PM IST

        INDIA गठबंधन देगा एक नया विकल्प: CPI

        INDIA गठबंधन की बैठक पर CPI महासचिव डी राजा ने कहा, "ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक है, क्योंकि देश कई संकटों में है। संसद को किस तरह से काम करने की अनुमति दी गई है, इसे देखें। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक विकल्प की जरूरत है। वो विकल्प INDIA ब्लॉक की तरफ से दिया जाएगा। ये बैठक महत्वपूर्ण है। हम मिलकर लड़ने और बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बनाएंगे।"

          DECEMBER 19, 2023 / 3:00 PM IST

          Parliament Winter Session 2023 Live: डिंपल यादव सांसदों के निलंबन पर भड़कीं

          विपक्षी सांसदों निलंबन पर समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है।"

            DECEMBER 19, 2023 / 2:31 PM IST

            Parliament Winter Session 2023 Live: सरकार पर विपक्षी नेता हुए हमलावर

            विपक्षी सांसदों के निलंबन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, "पुलिस किसके हाथ में है? वह गृह मंत्रालय के अधीन है। क्या हो जाता अगर वे(केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) संसद में आकर 5 मिनट बयान दे देते और कह देते कि हम कार्रवाई कर रहे हैं।" कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "यह संसद के अंदर अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है...उन्हें हमारे देश की संसदीय प्रणाली पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है। इसलिए संसद में अराजकता, अराजकता और अराजकता के अलावा कुछ नहीं है।"

              DECEMBER 19, 2023 / 2:08 PM IST

              Lok Sabha Security Breach Row Live: अखिलेश बोले- '...बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा'

              विपक्षी सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है। भाजपा से यह पूछना चाहिए कि वे लोकतंत्र का मंदिर बोलते हैं। हम सब अपने भाषणों में लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं। ये किस मूंह से इसे लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, जब ये विपक्ष को बाहर कर रहे हैं। अगर ये दूसरी बार सरकार में आ गए तो यहां बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा।"

                DECEMBER 19, 2023 / 1:28 PM IST

                Parliament Winter Session 2023 Live: आज इन प्रमुख सांसदों पर हुई कार्रवाई

                लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सदन के अंदर तख्तियां नहीं लाने का निर्णय लिया गया। हाल के चुनाव हारने के बाद हताशा के कारण वे ऐसे कदम उठा रहे हैं। यही कारण है कि हम एक प्रस्ताव (सांसदों को निलंबित करने का) ला रहे हैं।

                  DECEMBER 19, 2023 / 1:19 PM IST

                  Parliament Winter Session 2023 Live: एक दिन में 78 सांसद निलंबित

                  संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर चर्चा कराने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सोमवार (18 दिसंबर) को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम के तहत दोनों सदनों के कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा में हंगामे को लेकर सभापति जगदीप धनखड ने सोमवार को विपक्षी दलों के 34 सदस्यों का नाम लिया। आसन द्वारा सदस्यों का नाम (नेम करना) लिया जाता है तो इसे उन सदस्यों को निलंबित करने की प्रक्रिया की शुरुआत माना जाता है। इसके बाद नेता सदन पीयूष गोयल ने 34 सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

                    DECEMBER 19, 2023 / 1:00 PM IST

                    Parliament Winter Session Live: लोकसभा से आज भी विपक्ष के 49 सांसद निलंबित, अब तक कुल 141 सांसद हुए सस्पेंड

                    संसद की सुरक्षा चूक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामा जारी है। मंगलवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही बाधित करने पर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर और मनीष तिवारी समेत विपक्ष के 49 लोकसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया। संसद में सुरक्षा चूक का मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे विपक्ष के अब तक 141 सांसदों को मौजूदा सत्र से निलंबित किया जा चुका है।

                      DECEMBER 19, 2023 / 12:45 PM IST

                      Parliament Winter Session 2023 Live: संसद में आज भी संग्राम जारी

                      संसद की सुरक्षा में 13 दिसंबर को हुई चूक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में आज (19 दिसंबर) भी हंगामा जारी है। मंगलवरा सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। संसद में सुरक्षा चूक का मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे विपक्ष के 90 से ज्यादा सांसदों को मौजूदा सत्र से निलंबित किया जा चुका है। सांसदों के निलंबन को वापस लेने के लिए लोकसभा में सदस्य तख्तियां लेकर पहुंचे, जिसके बाद हंगामा बढ़ने पर 5 मिनट में ही कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया

                        DECEMBER 19, 2023 / 11:57 AM IST

                        Tamil Nadu Floods LIVE: Mullaperiyar बांध का जल स्तर बढ़ा

                        तमिलनाडु में बारिश जारी है। इस बीच Mullaperiyar बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यह 137.50 फीट तक पहुंच गया है। ऐसे में तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की है कि बांध के शटर चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। आज यानी 19 दिसंबर को 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

                          DECEMBER 19, 2023 / 11:24 AM IST

                          Tamil Nadu Floods LIVE: थूथुकुडी जिले में 95 सेमी बारिश

                          तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई जिले मूसलाधार बारिश की मार झेल रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में 95 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुवनेली और कन्याकुमारी जिलों के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया। भारी बारिश की आशंका के चलते तमिलनाडु सरकार ने इन जिलों के सभी स्कूलों, कॉलेजों, निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

                            DECEMBER 19, 2023 / 11:02 AM IST

                            COVID 19 LIVE: कर्नाटक में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को फेस मास्क जरूरी

                            कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। जो लोग खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित हैं या कोई अन्य बीमारी है। उन्हें मास्क पहनना जरूरी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सरकार जल्द ही कोरोना वायरस से संबंधित गाइडलाइंस जारी करेगी।

                              DECEMBER 19, 2023 / 10:40 AM IST

                              China Earthquake Live: खोजी कुत्ते भी रेस्क्यू में उतारे गए

                              चीन में भूकंप के बाद हुई तबाही को देखते हुए गांसु और किनघई के लिए अग्निशमन और बचाव विभाग ने 88 दमकल गाड़ियों के साथ 12 खोजी कुत्तों को भी प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। इसके साथ ही 10,000 से अधिक उपकरणों के साथ 580 बचावकर्मियों को आपदा क्षेत्र में बाचव और राहत के लिए तैनात किया गया है। ताकि जल्दी से जल्दी मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके। राष्ट्रपति जिनपिंग ने घायलों का फौरन इलाज कराने के आदेश दिए हैं। बुनियादी ढांचे को जो भी नुकसान हुआ है, उसे तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।

                                DECEMBER 19, 2023 / 10:20 AM IST

                                China Earthquake Live: ऐक्‍शन में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

                                चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने खोज और बचाव अभियान को तेजी से करने का आदेश दिया है। उन्‍होंने भूकंप पीड़‍ितों के लिए पर्याप्‍त इंतजाम करने के लिए कहा है। जिनपिंग ने लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए कहा है। गांसू प्रांत और पड़ोसी किनघई प्रांत में सोमवार आधी रात को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई है। कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं।

                                  DECEMBER 19, 2023 / 10:18 AM IST

                                  Tamil Nadu Floods LIVE: सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत काम के लिए दिए निर्देश

                                  तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश जारी है। इस बीच राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि उन्होंने बारिश से प्रभावित जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को राहत और बचाव कार्य में मदद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही वो अधिकारियों के संपर्क में हैं।

                                    DECEMBER 19, 2023 / 10:12 AM IST

                                    Latest News Live: ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा’ 20 दिसंबर से होगी शुरू

                                    'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' 20 दिसंबर को शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस बात की जानकारी दी है। राय ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक बैठक के बाद यह घोषणा की है। राय ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस 20 दिसंबर को 'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी।

                                      DECEMBER 19, 2023 / 10:06 AM IST

                                      Tamil Nadu Rain Live: तमिलनाडु में जारी है आसमानी तांडव

                                      तमिनलाडु के कई जिलों में भारी बारिश जारी है। 500 रेलयात्री फंसे हुए हैं। एक हेलीकॉप्टर के जरिए फंसे हुए रेल यात्रियों को मदुरै से खाने का सामान भेजा गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने तमिलनाडु और कराईकल के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां मध्यम बारिश के साथ मध्यम तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

                                        DECEMBER 19, 2023 / 10:01 AM IST

                                        नमस्कार

                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।