INDIA Bloc Meeting LIVE: असल में ये बैठक 6 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत प्रमुख नेताओं के मौजूद न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ
INDIA Bloc Meeting Highlights: नई दिल्ली के अशोका होटल में चल रही INDIA अलायंस की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि गठबंधन के सभी दलों ने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी बताया कि चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अप
INDIA Bloc Meeting Highlights: नई दिल्ली के अशोका होटल में चल रही INDIA अलायंस की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि गठबंधन के सभी दलों ने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी बताया कि चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और एमके स्टालिन समेत कई विपक्षी गठबंधन के नेता पहुंचे। बैठक का फोकस 2024 के चुनावों (Lok Sabha Election 20234) से पहले सीट-बंटवारे की बातचीत को तेजी से आगे बढ़ाना है।
असल में ये बैठक 6 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत प्रमुख नेताओं के मौजूद न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
सदन की कार्यवाही बाधित करने पर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर और मनीष तिवारी समेत विपक्ष के 49 लोकसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया। संसद में सुरक्षा चूक का मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे विपक्ष के अब तक 141 सांसदों को मौजूदा सत्र से निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर चर्चा कराने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सोमवार (18 दिसंबर) को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम के तहत दोनों सदनों के कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
निलंबित किए गए सदस्यों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याज्ञिक, नारणभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, शक्तिसिंह गोहिल, के.सी. वेणुगोपाल, रजनी पाटिल, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला (सभी कांग्रेस) शामिल हैं। इनके अलावा सुखेन्दु शेखर रे, मोहम्मद नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास, शांतनु सेन, मौसम नूर, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम (सभी तृणमूल कांग्रेस), एम. शनमुगम, एन.आर. एलानगो, कनिमोझी एनवीएन सोमू और आर गिरिराजन (द्रमुक) भी निलंबित किए गए हैं।
इसके अलावा निलंबित किए गए सदस्यों में मनोज कुमार झा और फैयाज अहमद (राजद), वी. शिवदासन (माकपा), रामनाथ ठाकुर एवं अनिल प्रसाद हेगड़े (जद यू), वंदना चव्हाण (राकांपा), रामगोपाल यादव, जावेद अली खान (सपा), महुआ माजी (झामुमो), जोस के. मणि एवं अजीत कुमार भुइयां शामिल हैं। इन सदस्यों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है। इसके साथ ही 11 अन्य सदस्यों को भी निलंबित किया गया है। उन्हें विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया।
समिति से कहा गया है कि वह इन 11 सदस्यों के आचरण के संबंध में अपनी रिपोर्ट तीन महीने के अंदर पेश करेगी। इन 11 सदस्यों में जेबी माथेर हिशाम, एल. हनुमंथैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी.सी. चन्द्रशेखर, बिनय विश्वम, संतोष कुमार पी, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, जॉन ब्रिटास और ए.ए. रहीम शामिल हैं। इस तरह सोमवार को उच्च सदन से कुल 45 सदस्यों को निलंबित किया गया।
लोकसभा से 33 विपक्षी सांसद सस्पेंड
इससे पहले लोकसभा में सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों के 30 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा तीन सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया। पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने आसन की अवमानना को लेकर एवं कार्यवाही बाधित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नौ-नौ, कांग्रेस के सात, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के दो तथा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, वीरुथलई चिरुथैगल काची (वीसीके) और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य का नाम लिया।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उक्त सभी सदस्यों को नियम 374 (दो) के तहत संसद के शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। कांग्रेस के सात सदस्यों अधीर रंजन चौधरी, एंटो एंटोनी, के मुरलीधरन, के सुरेश, अमर सिंह, राजा मोहन उन्नीथन और गौरव गोगोई को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है। TMC के निलंबित सदस्यों में कल्याण बनर्जी, अपरुपा पोद्दार, प्रसून्न बनर्जी, सौगत राय, शताब्दी राय, असित कुमार मंडल, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष दस्तीदार और सुनील कुमार मंडल शामिल हैं।
DMK के जिन नौ लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें टी आर बालू, ए. राजा, दयानिधि मारन, जी सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, डॉ. टी सुमति, के वीरासामी, एस एस पल्ली मणिक्कम और रामलिंगम शामिल हैं। लोकसभा ने आईयूएमएल के ई टी मोहम्मद बशीर और के नवासिकानी को निलंबित किया है, जबकि आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन, जदयू के कौशलेन्द्र कुमार और वीसीके तिरुवक्कससर भी निलंबित सदस्यों में शामिल हैं। जोशी के प्रस्ताव पर कांग्रेस के तीन अन्य लोकसभा सदस्यों के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया।
संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर आसन की अवमानना को लेकर और कार्यवाही बाधित करने के लिए गत 14 दिसम्बर को लोकसभा के 13 सदस्यों को और राज्यसभा के एक सदस्य को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। इस सत्र में दोनों सदनों में अब तक कुल 92 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है। पीटीआई के अनुसार संसदीय इतिहास में लोकसभा में सबसे अधिक सदस्यों का निलंबन 1989 में हुआ था जब सांसद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर एम पी ठक्कर आयोग की रिपोर्ट को संसद में रखे जाने पर हंगामा कर रहे थे। तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष ने 63 सदस्यों को निलंबित कर दिया था।
तमिलनाडु में बारिश से तबाही
Tamil Nadu Rain Live: दक्षिणी राज्य तमिलनाडु भारी बारिश की मार झेल रहा है। मूसलाधार बारिश की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग मुश्किल में फंसे हुए हैं। अब तक करीब 7,500 लोगों को सुरक्षित ठिकानों में पहुंचाया गया है। तमिलनाडु में आज (19 दिसंबर 2023) भी बारिश बारिश की आशंका जताई गई है। दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बललाव किया है। दक्षिणी जिलों में आज स्कूल-कॉलेज और बैंक फिर से बंद कर दिए गए हैं।
श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन में करीब 800 यात्री फंसे हुए थे। जिसमें से करीब 300 लोगों को राज्य की परिवहन बसों और दो मिनी वैन के जरिए सरकारी स्कूल में रुकने के लिए भेज दिया गया है। रास्ते में पुल बहने की वजह से बाकी के 500 यात्रियों को नहीं ले जाया जा सका। थूथुकुडी में अब तक करीब 525 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
NDRF ने मोर्चा संभाल लिया है। तिरुचेंदूर-चेन्नई एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20606) 17 दिसंबर को रात8.25 बजे तिरिचेंदूर से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी। बाढ़ के कारण अभी तक फंस गई थी। इसे श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था। दक्षिणी तमिलनाडु में लगातार बारिश के कारण, भारतीय वायु सेना के जवान भी मदद के लिए तैनात किया गया है। सेना के हेलीकॉप्टर को राहत बचाव कार्य में तैनात किया गया है। दो टन राहत सामग्री प्रभावित इलाकों में भेजी गई है। लेकिन मौसस सही नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी।
वहीं कर्नाटक सरकार ने कोरोना के मामले में सख्त रूख अपनाया है। सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। जो लोग खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित हैं या कोई अन्य बीमारी है। उन्हें मास्क पहनना जरूरी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सरकार जल्द ही कोरोना वायरस से संबंधित गाइडलाइंस जारी करेगी।