Parliament Security Breach Live Updates: संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर शुक्रवार (15 दिसंबर) को भी विपक्षी सदस्यों ने तत्काल चर्चा कराने और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा किया। संसद के दोनों ही सदनों की कार्यवाही बाधित हुई और कोई महत्वपूर्ण विधायी कामकाज नहीं हो सका। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर दोनों सदनों में बयान नहीं देते, तब तक कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित होना बहुत मुश्किल है। इस बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक मामले के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी ललित झा को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है
Parliament Winter Session 2023 Highlights: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही क्षणों के भीतर दोपहर दो बजे तक और फिर दोबारा शुरू होते ही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। जबकि राज्यसभा की कार्यवाही भी एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष शुक्रवार को भी संसद की सुरक्षा चूक की घटना के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा रहा। इसके ब
Parliament Winter Session 2023 Highlights: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही क्षणों के भीतर दोपहर दो बजे तक और फिर दोबारा शुरू होते ही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। जबकि राज्यसभा की कार्यवाही भी एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष शुक्रवार को भी संसद की सुरक्षा चूक की घटना के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन को सोमवार 18 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
विपक्षी सांसद सुरक्षा के विषय पर सदन में चर्चा चाहते थे। विपक्ष के 23 सांसदों ने नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए सभापति को नोटिस दिए लेकिन चर्चा के लिए दिए गए यह सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए गए। इसके ऊपर सदन में हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 13 दिसंबर को लोकसभा में दो व्यक्तियों के घुस आने के बाद से यह मुद्दा खड़ा हुआ। लोकसभा में बुधवार को दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में घुस आए थे। इन युवकों ने लोकसभा में सांसदों के बीच रंग वाले पटाखों से धुआं फैला दिया। इससे सदन में पीला धुआं हो गया। राज्यसभा में सुरक्षा में गंभीर चूक बता रहे हैं।
विपक्ष ने की चर्चा की मांग
विपक्षी सांसद सुरक्षा के विषय पर सदन में चर्चा चाहते थे। विपक्ष के 23 सांसदों ने नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए सभापति को नोटिस दिए लेकिन चर्चा के लिए दिए गए यह सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए गए। इसके ऊपर सदन में हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 13 दिसंबर को लोकसभा में दो व्यक्तियों के घुस आने के बाद से यह मुद्दा खड़ा हुआ। लोकसभा में बुधवार को दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में घुस आए थे। इन युवकों ने लोकसभा में सांसदों के बीच रंग वाले पटाखों से धुआं फैला दिया। इससे सदन में पीला धुआं हो गया। राज्यसभा में सुरक्षा में गंभीर चूक बता रहे हैं।
राज्यसभा में चर्चा की मांग
विपक्षी सांसद सुरक्षा के विषय पर सदन में चर्चा चाहते थे। विपक्ष के 23 सांसदों ने नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए सभापति को नोटिस दिए लेकिन चर्चा के लिए दिए गए यह सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए गए। इसके ऊपर सदन में हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 13 दिसंबर को लोकसभा में दो व्यक्तियों के घुस आने के बाद से यह मुद्दा खड़ा हुआ। लोकसभा में बुधवार को दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में घुस आए थे। इन युवकों ने लोकसभा में सांसदों के बीच रंग वाले पटाखों से धुआं फैला दिया। इससे सदन में पीला धुआं हो गया। राज्यसभा में सुरक्षा में गंभीर चूक बता रहे हैं।
Patna Firing LIVE Updates: पटना में सरेआम कैदी की हत्या
पटना के दानपुर कोर्ट में हत्याकांड का एस सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर कोर्ट में शुक्रवार को पुलिस द्वारा एक मामले में पेशी के लिए लाए गए एक विचाराधीन कैदी की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पटना सिटी SP राजेश कुमार ने कहा, "अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार पर दानापुर कोर्ट में दो लोगों ने हमला किया और उन पर गोली चलाई। हमले में अभिषेक कुमार की मृत्यु हो गई। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।"
घटना की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिम के SP राजेश कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर का रहने वाला था। उस पर हत्या समेत कई मामला दर्ज था। वह अभी बेउर जेल में बंद था। अधिकारी ने बताया कि इसे शुक्रवार को पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली लगने के बाद तुरंत अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।
Rajasthan CM Swearing-in Ceremony Live: भजनलाल बने राजस्थान के सीएम
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan New CM) के पद की शपथ ली। भजनलाल शर्मा के साथ दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेम चंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद थे।
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिखाई दिए। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। जयपुर में भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पहुंचे।
समारोह के मद्देनजर राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें बीजेपी के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई थी, जिसमें भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था।
नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की गई है। राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को भाजपा के झंडों, नेताओं की होर्डिंग और कटाउट से सजाया गया है। बता दें कि 3 दिसंबर को आए चुनाव नतीजों में भाजपा ने राजस्थान में 115 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया। वहीं कांग्रेस 69 सीटें मिली।