Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 28, 2023 / 6:31 PM IST

Ram Mandir Inauguration News Highlights: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद जनवरी में 50 हजार करोड़ रुपये का होगा व्यापार

Ram Mandir Pran Pratishtha News Highlights: भगवान श्री राम 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होगा। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसको लेकर दुनियाभर में मौजूद भगवान राम के भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। इस प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सभी की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी सहित देश की जानी-मानी हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगी

Ram Mandir Inauguration News Highlights: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारत में पर्याप्त आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगाया है। CAIT की मानें तो राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जनवरी में 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। CAIT ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 22 जनवरी को "राम राज्य दिवस" ​​घोषित करने का आग्रह किया

Ram Mandir Inauguration News Highlights: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें शामिल होंगे
Ram Mandir Inauguration News Highlights: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें शामिल होंगे
DECEMBER 28, 2023 / 6:17 PM IST

Sabarimala temple closed Live: केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर बंद

केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला में मंडला पूजा के बाद बंद कर दिया गया है। भगवान अयप्पा मंदिर 'मकरविलक्कू' उत्सव के लिए 30 दिसंबर की शाम को फिर से खोला जाएगा। सबरीमाला में रेवेन्यू कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। भगवान अयप्पा मंदिर का मैनेजमेंट देखने वाले शीर्ष मंदिर निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) ने कहा कि मंदिर को 25 दिसंबर तक पिछले 39 दिन में 204.30 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

    DECEMBER 28, 2023 / 6:09 PM IST

    Rahul Gandhi Rally Live: राहुल गांधी का RSS पर निशाना

    कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर 'हैं तैयार हम' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आजादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे। दलितों को छुआ नही जाता था, यह RSS कि विचारधारा है। यह हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आजादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं।" कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर 'हैं तैयार हम' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है... 1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था... मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया।"

      DECEMBER 28, 2023 / 5:42 PM IST

      Priyanka Gandhi News Live: प्रियंका गांधी की बढ़ेंगी मुश्किलें? जमीन सौदे मामले में चार्जशीट दायर

      मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हरियाणा में 5 एकड़ जमीन के कथित खरीद-बिक्री से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम है। इसके अलावा उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का भी उल्लेख किया गया है। हालांकि, दोनों को अभी तक औपचारिक रूप से 'आरोपी' नहीं बनाया गया है। चार्जशीट सीसी थंपी के खिलाफ दाखिल की गई है जो NRI कारोबारी हैं। एक और शख्स सुमित चड्ढा हैं, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल है।

      केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी ने दिल्ली स्थित एक रियल एस्टेट एजेंट के माध्यम से हरियाणा में जमीन खरीदी, जिसने NRI व्यवसायी सीसी थम्पी को भी जमीन बेची। एजेंसी का दावा है कि वाड्रा और थंपी के बीच एक 'लंबा और गहरा' रिश्ता है जो 'सामान्य और व्यावसायिक हितों' तक फैला हुआ है। ED की चार्जशीट के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि सीसी थंपी ने 2005 और 2008 के बीच दिल्ली-NCR स्थित एक रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा के जरिए हरियाणा में फरीदाबाद के अमीपुर गांव में लगभग 486 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया।

      चार्जशीट के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा ने 2005-2006 के दौरान पाहवा से अमीपुर में कुल 334 कनाल (40.08 एकड़) जमीन के तीन पार्सल भी खरीदे। जबकि बाद में दिसंबर 2010 में उसी जमीन को एचएल पाहवा को वापस बेच दिया। इसके अलावा, प्रियंका गांधी वाड्रा ने अप्रैल 2006 में पाहवा से अमीपुर गांव में 40 कनाल (5 एकड़) कृषि भूमि खरीदा। बाद में उन्होंने वही जमीन फरवरी 2010 में पाहवा को बेच दी।

        DECEMBER 28, 2023 / 5:11 PM IST

        'Hain Taiyyar Hum' Rally Live: राहुल गांधी बोले- 'लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है'

        कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर 'हैं तैयार हम' रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है। बहुत सारी पार्टियां NDA और INDIA गठबंधन में है लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है।"

          DECEMBER 28, 2023 / 4:46 PM IST

          Earthquake News Live update: भूकंप के झटकों से हिला जापान

          जापान में गुरुवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि जापान के कुरील द्वीप समूह में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। भूकंप ने जापान के कुरिल द्वीप को हिट किया है। अचानक धरती हिली और लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी इस भूकंप से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

            DECEMBER 28, 2023 / 4:21 PM IST

            Qatar death penalty row LIVE: भारत कतर के सामने उठाता रहेगा मुद्दा

            विदेश मंत्रालय का कहना है कि कतर की अदालत ने 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि कतरी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाना जारी रहेगा। कतर में आठ भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों को वहां की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। कतर की अदालत ने गुरुवार भारत के 8 पूर्व नौसेना के अधिकारियों की मौत की सजा को कारावास में बदल दिया है।

              DECEMBER 28, 2023 / 4:19 PM IST

              LIVE News Updates: कतर कोर्ट के फैसले पर भारत का बयान

              कतर में दहरा ग्लोबल मामले में फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं...विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है...कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ आज अपील अदालत में उपस्थित थे। हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम इस मामले को कतरी अधिकारियों के समक्ष भी उठाना जारी रखेंगे।"

                DECEMBER 28, 2023 / 4:10 PM IST

                Qatar News Live: कतर में मौत की सजा से राहत पाने वाले 8 भारतीय कौन हैं?

                कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को बड़ी राहत मिली है। कतर की अदालत ने भारत के पूर्व नौसेना के अधिकारियों की मौत की सजा पर रोक लगा दी है। जिन भारतीय नौसेना के आठ रिटायर कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई थी, वे कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश हैं।

                रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने कतर की दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टिंग सर्विसेज में काम किया, जो एक निजी कंपनी है जो कतर की रक्षा और सुरक्षा एजेंसियों को ट्रेनिंग और अन्य सेवाएं प्रदान करती है। पिछले साल अगस्त में इन 8 भारतीयों को कतर अधिकारियों ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय अधिकारी उनके कारावास के समय से ही उन्हें राजनयिक पहुंच प्रदान कर रहे हैं।

                  DECEMBER 28, 2023 / 4:06 PM IST

                  LIVE News Updates: कतर में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को बड़ी राहत, मौत की सजा पर रोक

                  कतर (Qatar) में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को बड़ी राहत मिली है। कतर की अदालत ने भारत के 8 पूर्व नौसेना के अधिकारियों की मौत की सजा को कारावास में बदल दिया है। सुनवाई के दौरान 8 पूर्व नौसेना कर्मियों के परिवार के सदस्य और भारतीय राजदूत अदालत के अंदर मौजूद थे। इस मामले में गुरुवार विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपील की अदालत ने 'सजाएं कम कर दी हैं।' भारतीय कानूनी टीम अब अगले कदम को लेकर जल्द फैसला करेगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सजा कम किये जाने पर विस्तृत फैसले का इंतजार, कतर के अधिकारियों के साथ बातचीत करते रहेंगे।

                    DECEMBER 28, 2023 / 3:28 PM IST

                    LPG Cylinder Price News Live: राजस्थान में कब से ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर?

                    राजस्थान की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने (BPL) वाले परिवारों एवं उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर 1 जनवरी 2024 से उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि 'मोदी जी की गारंटी' मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। जो कहा सो किया।' उन्होंने X पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वसमावेशी मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रत्येक BPL परिवार एवं उज्जवला योजना के हर लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी।

                      DECEMBER 28, 2023 / 3:05 PM IST

                      Ram Mandir Inauguration News LIVE: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जनवरी में 50 हजार करोड़ का होगा व्यापार

                      कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारत में पर्याप्त आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगाया है। CAIT की मानें तो राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जनवरी में 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। CAIT ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 22 जनवरी को "राम राज्य दिवस" ​​घोषित करने का आग्रह किया है। मंदिर के उद्घाटन से पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अभियान ने देश भर में उत्साह जगाया है, जिससे महत्वपूर्ण व्यावसायिक अवसर मिले हैं। राम मंदिर से जुड़े उत्पादों की मांग बढ़ रही है, जिसमें श्री राम मंदिर मॉडल पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है और कारीगरों और हाथ से काम करने वालों को लाभ पहुंचाता है। CAIT व्यापक आर्थिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए देश भर में व्यावसायिक संगठनों का सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है।

                        DECEMBER 28, 2023 / 2:58 PM IST

                        Covid-19 JN.1 Variant LIVE: दिल्ली में सभी सैंपल की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

                        दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित सभी सैंपल का जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के बारे में पता लगाया जा सके। जानिए क्या है जीनोम सिक्वेंसिंग और कैसे किया जाता है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                          DECEMBER 28, 2023 / 2:42 PM IST

                          JDU meeting News Live: JDU अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे ललन सिंह?

                          बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बारे में राजनीतक गलियारे में चर्चा है कि लल्लन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। दिल्ली में आज शाम JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनके इस्तीफे के खबरों पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बयान दे दिया है...

                            DECEMBER 28, 2023 / 2:16 PM IST

                            Hardeep Singh Nijjar Murder Case Live: कनाडा में ही छिपे हैं निज्जर की हत्या के संदिग्ध आरोपी

                            कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी और सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दो संदिग्ध कनाडा छोड़कर नहीं गए हैं। एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा की पुलिस जल्द ही उन दो लोगों को गिरफ्तार कर सकती है, जिन पर निज्जर की जून में हत्या करने का संदेह है। बताया जा रहा है वे दोनों अभी देश में ही हैं। बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में इस साल जून में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

                            18 जून को सरे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने आतंकी निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस महीने की शुरुआत में राज्यसभा में कहा था कि कनाडा ने भारत के साथ कोई विशेष सबूत या जानकारी शेयर नहीं की है। अखबार के अनुसार, पुलिस फिलहाल संदिग्धों पर नजर रखे हुए है और संभावना है कुछ ही हफ्तों में उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

                              DECEMBER 28, 2023 / 1:57 PM IST

                              Ram temple inauguration live: राम मंदिर उद्घाटन में शरद पवार को नहीं बुलाया गया

                              राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। पवार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि क्या पार्टी इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रही है। बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

                                DECEMBER 28, 2023 / 1:50 PM IST

                                Covid-19 JN.1 Variant LIVE: कोरोना के मामले में सरकार ने दी यह जानकारी

                                केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना की मौजूदा स्थिति जानने के लिए राज्य के साथ एक मीटिंग की है। कई राज्यों में कोरोना टेस्ट और जीनोम सिक्वेंस में तेजी लाने के लिए कहा गया है। वहीं पवार ने आगे कहा कि वरिष्ठ नागिरकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

                                  DECEMBER 28, 2023 / 1:45 PM IST

                                  Revanth Reddy News Live: 'KCR ने अपने लिए खरीदी थी 22 लैंड क्रूजर', तेलंगाना सीएम का दावा

                                  तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया है कि पिछली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार ने इस आस में विधानसभा चुनाव से पहले 22 टोयोटा लैंड क्रूजर कार खरीदीं कि उसकी सरकार दोबारा आएगी और के. चंद्रशेखर राव (KCR) इन कारों का उपयोग कर सकेंगे। सीएम ने दावा किया कि इस खरीद के बारे में किसी को पता नहीं था। जनसंपर्क यात्रा 'प्रजा पालना' की शुरुआत करने के बाद रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि पिछली सरकार की विफलताओं के कारण तेलंगाना की जनता को कई परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

                                    DECEMBER 28, 2023 / 1:19 PM IST

                                    Pakistan News Live: पाकिस्तान के लोग अचानक भारत का क्यों कर रहे हैं गुणगान?

                                    पाकिस्तान की जनता और वहां के नेता पिछले कुछ दिनों से भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि एक तरफ पाकिस्तान दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि दूसरी तरफ भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा G-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी की। पाकिस्तान में वहां की सरकार के खिलाफ नाराज लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी तेज कर दिया है। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

                                      DECEMBER 28, 2023 / 12:52 PM IST

                                      Latest Politics News Live: ED की PMLA केस की चार्जशीट में प्रियंका गांधी के नाम पर सियासत

                                      ED की PMLA केस की चार्जशीट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार बदले की राजनीति में अंधी हो गई है। ये राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हो रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है चुनाव से पहले देखिए ये लोग और क्या-क्या करते हैं? ये लोग पहली बार थोड़ी न कर रहे, जब चुनाव आता है ये इसी तरह के षड्यंत्र रचते हैं तो इन्हें रचने दीजिए।

                                        DECEMBER 28, 2023 / 12:46 PM IST

                                        JDU meeting live: ललन सिंह के सवाल पर नीतीश कुमार ने झाड़ा पल्ला

                                        बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइडेट (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। राजधानी रवाना होने से पहले पटना में जब नीतीश कुमार से पत्रकारों ने ललन सिंह के संभावित इस्तीफे को लेकर सवाल पूछे तो वह जवाब देने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया और कहा की दिल्ली यात्रा नियमित है।

                                          DECEMBER 28, 2023 / 12:05 PM IST

                                          Covid-19 JN.1 Variant LIVE: एक दिन में 692 नए मामले दर्ज

                                          देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 692 नए मामले दर्ज दर्ज किए हैं। 28 दिसंबर तक एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,097 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिन में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें महाराष्ट्र में 2 और दिल्ली, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

                                            DECEMBER 28, 2023 / 10:52 AM IST

                                            Covid-19 JN.1 Variant LIVE: तमिलनाडु में 135 एक्टिव केस

                                            केंद्रीय स्वास्थ्य मामलों के मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को तमिलनाडु में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। वहीं देश में कुल 529 नए मामले सामने आए थे। देश भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 पहुंच गई है।

                                              DECEMBER 28, 2023 / 10:18 AM IST

                                              Covid-19 JN.1 variant news LIVE updates: इंडोनेशिया में फूटा कोरोना बम

                                              दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया में 20 नवंबर से 17 दिसंबर 2023 के बीच 255 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी हुई है।

                                                DECEMBER 28, 2023 / 9:44 AM IST

                                                Covid-19 JN.1 Variant LIVE: DMDK चीफ विजयकांत का निधन

                                                DMDK चीफ विजयकांत का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था। पर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। विजयकांत लंबे समय से बीमार थे। उनकी पत्नी प्रेमलता ने कुछ दिन पहले ही पार्टी की कमान संभाली है।

                                                  DECEMBER 28, 2023 / 9:34 AM IST

                                                  Covid-19 JN.1 Variant LIVE: कोरोना के नए वैरिंट ने दिल्ली में दी दस्तक

                                                  देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड 19 ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है। राजधानी में बुधवार (27 दिसंबर) को जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक जेएन.1 और दो नमूनों में ओमीक्रोन वैरिएंट मिला है।

                                                    DECEMBER 28, 2023 / 9:26 AM IST

                                                    नमस्कार

                                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।