Chhattisgarh CM Oath Ceremony Highlights: BJP नेता विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दो उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित BJP के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
Madhya Pradesh CM Oath Ceremony Highlights: मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी राज्य की कमान संभाल ली है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा
Madhya Pradesh CM Oath Ceremony Highlights: मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी राज्य की कमान संभाल ली है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहे। वहीं जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां के सीएम भी मौजूद रहे। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल में नजर आए।
मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। भव्य समारोह में राज्यपाल पटेल ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उसके बाद उन दस्तावेजों पर दस्तखत किए जो शपथ के बाद उन्हें सौंपे गए। शपथ लेते ही यादव को राज्यपाल पटेल एवं प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी।
मुख्यमंत्री यादव ने शपथ लेते हुए मंच पर मौजूद नेताओं और अन्य लोगों के प्रति आभार जताया। वहीं दो उप-मुख्मयंत्री पद की जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल ने शपथ ली। ये दोनों लोग शिवराज सरकार में मंत्री रहने के साथ बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर चुके हैं। इस समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे।
Chhattisgarh CM Oath Ceremony Highlights: पीएम मोदी ने विष्णु देव साय को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर विष्णुदेव साय को बधाई दी। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध इस राज्य की जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साय के साथ ही भाजपा विधायक अरुण साव और विजय शर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। यह पहला मौका है, जब राज्य में दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। 59 वर्षीय साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री हैं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!" उन्होंने कहा, "मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध इस राज्य की भाजपा सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"
प्रधानमंत्री केंद्र एवं राज्य में एक ही पार्टी की सरकार को अक्सर डबल इंजन सरकार कहते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे। उनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।