Rajasthan CM Announcement Highlights: पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया। सिंह ने बताया कि राजस्थान के दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे। इसके अलावा वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे
Rajasthan New CM Announcement Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मंगलवार (12 दिसंबर) शाम पांच बजे हुई जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई। बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम के नाम का ऐलान किया। बीजेपी राजस्थान के महामंत्री और सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा अब राज्य की कमान संभालेंगे। इसके लिए दोपहर
Rajasthan New CM Announcement Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मंगलवार (12 दिसंबर) शाम पांच बजे हुई जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई। बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम के नाम का ऐलान किया। बीजेपी राजस्थान के महामंत्री और सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा अब राज्य की कमान संभालेंगे। इसके लिए दोपहर डेढ़ बजे से पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रिजस्ट्रेशन शुरू हुआ। सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे।
बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे थे। राजस्थान उन तीन राज्यों में से एक है जहां बीजेपी ने हाल के चुनावों में जीत हासिल की है।
राज्य में 200 में से 199 सीटों के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए। बीजेपी को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है। हाल के दिनों में कई बीजेपी विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री राजे से मुलाकात की है, जिसे उनके प्रति समर्थन के तौर पर देखा जा रहा था।चुनाव हारने वाले राजेंद्र राठौड़ समेत पार्टी नेताओं ने कहा कि बीजेपी में शक्ति प्रदर्शन की कोई परंपरा नहीं है।
Parliament Winter Session Live Updates:-
देश में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आपराधिक न्याय प्रणाली) में सुधार के लिए तीन नए आपराधिक कानून विधेयकों को आज मंगलवार (12 दिसंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में पेश कर सकते हैं। पहले इसे पेश करने के बाद केंद्र ने वापस ले लिया था। हालांकि अब मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने दावा किया है कि विधेयकों को वापस लेने का यह फैसला केंद्र सरकार ने संसदीय स्थायी समिति (स्टैंडिग कमेटी) की सिफारिशों के बाद लिया है।
संसद भवन में आज भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita) बिल पेश किया जाएगा। यह CrPC की जगह लेगा। इसमें कुल 533 सेक्शन हैं। भारतीय न्याय सहिता बिल (Bharatiya Nyaya Sanhita Bill) भी आज पेश किया जाएगा। यह IPC की जगह लेगा। इसमें IPC के 511 सेक्शन की जगह अब सिर्फ 356 सेक्शन होंगे। भारतीय साक्ष्य बिल (Bharatiya Sakshya Bill) भी आज सदन के पटल पर रखा जाएगा। जो एविडेंस एक्ट (Evidence Act) की जगह लेगा। इसमें 170 सेक्शन होंगे। इसके अलावा आज संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो और बिल रख सकते हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी विधानसभा में 33 फीसदी महिलाओं के आरक्षण से संबंधित विधेयक को भी पेश कर सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि इन विधेयकों का मकसद सजा नहीं, बल्कि न्याय दिलाना है।
इस विधेयक से आईपीसी और सीआरपीसी में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जाएगा। भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धाराएं गंभीर अपराधों के मामले में लगाई जाती हैं। यह अपराधों की परिभाषा के साथ-साथ उसके लिए तय सजा को बताती हैं। सिविल लॉ और क्रिमिनल भी आईपीसी के तहत आते हैं। भारतीय दण्ड संहिता में 23 चैप्टर हैं और 511 धाराएं हैं। पुलिस अपराधिक मामलों को आईपीसी के तहत दर्ज करती है, लेकिन उसके बाद की प्रक्रिया कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (CrPC) के तहत चलती है। ये अंग्रेजी जमाने से ही चले आ रहे हैं। जिनमें बदलाव कर न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने की पहल केंद्र सरकार कर रही है।