Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 12, 2023 / 7:03 PM IST

Rajasthan New CM Announcement Highlights: पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मिली राजस्थान की कमान, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

Rajasthan CM Announcement Highlights: पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया। सिंह ने बताया कि राजस्थान के दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे। इसके अलावा वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे

Rajasthan New CM Announcement Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मंगलवार (12 दिसंबर) शाम पांच बजे हुई जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई। बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम के नाम का ऐलान किया। बीजेपी राजस्थान के महामंत्री और सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा अब राज्य की कमान संभालेंगे। इसके लिए दोपहर

Rajasthan New CM Announcement Highlights: राजस्थान के दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे
Rajasthan New CM Announcement Highlights: राजस्थान के दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे
DECEMBER 12, 2023 / 6:17 PM IST

Rajasthan New CM Announcement LIVE: भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। अपने दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें कि पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। राजस्थान में नवनिर्वाचित BJP विधायकों की बैठक औपचारिक रूप से भजन लाल शर्मा के नाम पर मोहर लगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया। सिंह ने बताया कि राजस्थान के दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे।

    DECEMBER 12, 2023 / 5:54 PM IST

    Rajasthan New CM Announcement LIVE: बीजेपी नेताओं ने भजनलाल को दी बधाई

    राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि पार्टी ने उनके (भजनलाल शर्मा) नाम को विधायक दल के नेता के रूप में नामित किया है। उन्हें संगठन और पंचायती राज के चुनाव में काम करने का अनुभव है, निश्चित रूप से वे आगे प्रभावी रूप से कार्य करेंगे। वहीं, बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ ने कहा, "...हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया...उन्हें(भजनलाल शर्मा) बहुत अनुभव है। वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं, लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं... हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया।"

      DECEMBER 12, 2023 / 5:24 PM IST

      Rajasthan New CM Announcement LIVE: भजनलाल शर्मा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

      राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें कि पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। राजस्थान में नवनिर्वाचित BJP विधायकों की बैठक औपचारिक रूप से भजन लाल शर्मा के नाम पर मोहर लगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया। सिंह ने बताया कि राजस्थान के दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे। इसके अलावा वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे।

        DECEMBER 12, 2023 / 5:04 PM IST

        Rajasthan New CM Live: "मंत्रिपद की रेस में भी नहीं हू"

        BJP नेता भजनलाल शर्मा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी के सीनियर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। तीन बार रहे महामंत्री, पूरे राजस्थान का दौरा किया हुआ अनुभवी व्यक्ति राजस्थान को आगे बढ़ाएगा, हम उनकी अगुवाई में पूरे प्रदेश में कार्य करेंगे..." मीणा ने आगे कहा, "मैंने पहले कहा था कि मैं CM रेस में नहीं हूं, अब मैं बताता हूं कि मैं मंत्रिपद की रेस में भी नहीं हू।"

          DECEMBER 12, 2023 / 4:48 PM IST

          Rajasthan New CM Announcement LIVE: वसुंधरा राजे ने भजनलाल के नाम का रखा प्रस्ताव

          रक्षा मंत्री एवं राजस्थान बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने कहा, "आज राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी ने सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना।"

            DECEMBER 12, 2023 / 4:43 PM IST

            Rajasthan New CM Announcement LIVE: राजस्थान में दो डिप्टी CM दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे

            सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया। सिंह ने बताया कि राजस्थान के दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे। इसके अलावा वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे।

              DECEMBER 12, 2023 / 4:26 PM IST

              Rajasthan New CM Announcement LIVE: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

              भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की मंगलवार को हुई बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी...

                DECEMBER 12, 2023 / 4:04 PM IST

                Rajasthan New CM Announcement LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

                राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए थोड़ी देर में जयपुर स्थित बीजेपी के कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे थे। राजस्थान उन तीन राज्यों में से एक है जहां बीजेपी ने हाल के चुनावों में जीत हासिल की है।

                  DECEMBER 12, 2023 / 3:39 PM IST

                  Rajasthan New CM Announcement LIVE: जयपुर पार्टी कार्यालय में BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे

                  बीजेपी के जयपुर दफ्तर में विधायक दल की बैठक के लिए सभी विधायक पहुंच चुके हैं। राजस्थान के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों, राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बीजेपी नेता सीपी जोशी, वसुंधरा राजे और अन्य नेता जयपुर में बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं।

                    DECEMBER 12, 2023 / 3:18 PM IST

                    Rajasthan New CM Announcement LIVE: जयपुर के BJP दफ्तर पहुंचे केंद्रीय पर्यवक्षक

                    BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े जयपुर स्थित पार्टी दफ्तर में बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज यानी मंगलवार शाम चार बजे होगी जिसमें आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है। बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है।

                      DECEMBER 12, 2023 / 2:49 PM IST

                      CG swearing in ceremony live: विष्णु देव साय ने राज्यपाल से की मुलाकात, 13 दिसंबर को लेंगे सीएम की शपथ

                      छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार दोपहर को रायपुर में राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रमुख अरुण साव ने मंगलवार को बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर दो बजे शपथग्रहण समारोह होगा। साव ने कहा कि बीजेपी को वोट प्रतिशत और सीटों के हिसाब से ऐतिहासिक जीत मिली है। कल का शपथ ग्रहण समारोह भी एतिहासिक होने वाला है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। समाज के अलग-अलग वर्ग के सभी लोगों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों का आमंत्रित किया गया है।

                        DECEMBER 12, 2023 / 1:53 PM IST

                        Rajasthan New CM Announcement Live: जयपुर पहुंचे केंद्रीय पर्यवक्षक

                        केंद्रीय रक्षा मंत्री और राजस्थान के लिए बीजेपी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राजस्थान के लिए बीजेपी पर्यवेक्षक और बीजेपी नेता सरोज पांडे बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने उनका स्वागत किया।

                          DECEMBER 12, 2023 / 1:08 PM IST

                          Chhattisgarh swearing in ceremony live: छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को होगा शपथग्रहण समारोह

                          छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रमुख अरुण साव ने मंगलवार को बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर दो बजे शपथग्रहण समारोह होगा। साव ने कहा कि बीजेपी को वोट प्रतिशत और सीटों के हिसाब से ऐतिहासिक जीत मिली है। कल का शपथ ग्रहण समारोह भी एतिहासिक होने वाला है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। समाज के अलग-अलग वर्ग के सभी लोगों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों का आमंत्रित किया गया है। जैसे जीत ऐतिहासिक हुई है वैसे ही शपथ भी ऐतिहासिक होने वाला है।

                            DECEMBER 12, 2023 / 12:38 PM IST

                            Rajasthan New CM Announcement Live: 'राजनीति संभावनाओं का खेल है'

                            राजस्थान के सीनियर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को सीएम के चुनाव को लेकर कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, विधायक दल आज शाम में निर्णय करेगा कि राजस्थान किसके हाथ में होगा। इसका निर्णय दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता करेंगे जिनके चेहरे, नाम और नीतियों के आधार पर राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार को जनादेश दिया है... कोई विवाद नहीं है, भाजपा में सबसे बड़ा पद कार्यकर्ता का पद है... नामों पर चर्चा होती रहती है पर निर्णय वही होगा जो हमारा आलाकमान तय करेगा।

                              DECEMBER 12, 2023 / 12:22 PM IST

                              IPL 2024 Auction Live: IPL नीलामी में 333 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

                              बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनकी आईपीएल 2024 में नीलामी होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं जिन्हें दो करोड रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइज कैटेगरी में रखा गया है...

                                DECEMBER 12, 2023 / 11:58 AM IST

                                Rajasthan New CM Announcement Live: 'मैं सीएम की रेस में नहीं हूं...'

                                राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने मंगलवार को कहा कि आज विधायक दल की बैठक है। माननीय पर्यवेक्षक आज पहुंच जाएंगे। उसके बाद बैठक होगी और शाम 5 बजे तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी...मैं इस रेस में नहीं हूं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज यानी मंगलवार शाम चार बजे होगी जिसमें आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है। बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे।

                                  DECEMBER 12, 2023 / 11:39 AM IST

                                  Madhya Pradesh Political News Live: कमलनाथ ने मोहन यादव को समर्थन का दिया भरोसा

                                  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश प्रमुख कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान कमलनाथ ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे...विपक्ष में रहकर हम जनता को अधिकार की रक्षा करेंगे।"

                                    DECEMBER 12, 2023 / 11:19 AM IST

                                    Article 370 Verdict LIVE: कश्मीर में अब निराशा की जगह विकास होगा – पीएम मोदी

                                    पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है। जिसे भारतीयों की ओर से संजोया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूती मिली है। जो लोग हताश और निराश थे। वहां अब विकास होगा। आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक बताया है। पीएम मोदी ने अपने लेख में लिखा है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सामने बड़ी बाधाओं के रूप में थे। इनकी वजह से वहां के लोगों को अधिकार नहीं मिल पाया और उनका विकास नहीं हो पाया।

                                      DECEMBER 12, 2023 / 10:55 AM IST

                                      MP CM-Designate LIVE News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन यादव से की मुलाकात

                                      मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने उन्हें बधाई दी और राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विपक्ष के रूप में हम मध्य प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे।

                                        DECEMBER 12, 2023 / 10:33 AM IST

                                        Latest News Live: दिल्ली की एक इमारत में लगी भीषण आग

                                        दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके की एक इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में आग लगी है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। हालांकि इस आग की घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

                                          DECEMBER 12, 2023 / 9:58 AM IST

                                          Afghanistan Earthquake Live Updates: अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके

                                          अफनागिस्तान में सुबह करीब 7.30 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप सतह से 120 किमी नीचे था।

                                            DECEMBER 12, 2023 / 9:47 AM IST

                                            Parliament Winter Session Live Updates: राज्य सभा में पेश होंगे ये बिल

                                            केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) आज राज्यसभा में चीफ इलेक्शन कमीश्नर बिल (Chief Election Commissioner Bill) और दूसरे इलेक्शन कमिश्नरों की नियुक्ति और सेवा शर्तों से जुड़े बिल पेश कर सकते हैं। इस बिल में इलेक्शन कमीशन की कार्य प्रणाली को परिभाषित किया गया है।

                                              DECEMBER 12, 2023 / 9:19 AM IST

                                              Parliament Winter Session Live Updates: सदन में पेश किए जाएंगे आज ये विधेयक

                                              1 - संसद भवन में आज भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita) बिल पेश किया जाएगा। यह CrPC की जगह लेगा। इसमें कुल 533 सेक्शन हैं।

                                              2 - भारतीय न्याय सहिता बिल (Bharatiya Nyaya Sanhita Bill) भी आज पेश किया जाएगा। यह IPC की जगह लेगा। इसमें IPC के 511 सेक्शन की जगह अब सिर्फ 356 सेक्शन होंगे।

                                              3 - भारतीय साक्ष्य बिल (Bharatiya Sakshya Bill) भी आज सदन के पटल पर रखा जाएगा। जो एविडेंस एक्ट (Evidence Act) की जगह लेगा। इसमें 170 सेक्शन होंगे। इसके अलावा आज संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो और बिल रख सकते हैं।

                                                DECEMBER 12, 2023 / 8:53 AM IST

                                                Delhi AQI Live Updates: दिल्ली के आसमान में धुंध, AQI अब भी खराब

                                                दिल्ली में प्रदूषण के हालात अभी भी बेकाबू हैं। पिछले दो दिनों से राजधानी और एनसीआर के इलाकों में धुंध से राहत भी मिली। लेकिन आज (12 दिसंबर) दिल्ली के प्रदूषण में इजाफा देखा गया। राजधानी के कई इलाकों में AQI 390 दर्ज किया गया। यह स्तर बेहद खराब श्रेणी में आंका जाता है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 12 से 17 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

                                                  DECEMBER 12, 2023 / 8:36 AM IST

                                                  Rajasthan New CM Announcement Live: बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे राजनाथ सिंह

                                                  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद सिंह सीधे होटल ललित जाएंगे। जहां वो दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। फिर बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना होंगे। जहां 4.30 बजे से 6 बजे तक विधायक दल की बैक होगी। इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

                                                    DECEMBER 12, 2023 / 8:28 AM IST

                                                    Rajasthan New CM Announcement Live: आज सीएम का नाम हो सकता है तय

                                                    राजस्थान में आज (12 दिसंबर 2023) को विधायक दल की बैठक होना है। इसके लिए तीन पर्यवेक्षक दिल्ली से जयपुर जाएंगे। इन तीन पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के नाम शामिल हैं। यही तीनों पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि यहां भी चौकाने वाला नाम सामने आ सकता है।

                                                      DECEMBER 12, 2023 / 8:26 AM IST

                                                      नमस्कार

                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।