Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 02, 2023 / 7:05 PM IST

Latest News Highlight: पीएम मोदी ने दिया आश्वासन 2.25 लाख परिवारों को दशहरा, दीवाली से पहले मिलेगा नया घर

Latest News Highlight: 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के दौरे पर हैं। पीएम मोदी थोड़ी देर पहले ग्वालियर पहुंच चुके हैं। जहां पर उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान मध्य प्रदेश की जनता को हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का तोहफा देंगे

Latest News Highlight: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2.25 लाख परिवारों को दशहरा, दीवाली से पहले नया घर मिल जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अभी यहां लगभग 19000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आज मध्य प्रदेश के करीब सवा 2 लाख परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते सालों में हमारी सरकार ने मध्य

Latest News Highlight: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2.25 लाख परिवारों को दशहरा, दीवाली से पहले नया घर मिल जाएगा
Latest News Highlight: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2.25 लाख परिवारों को दशहरा, दीवाली से पहले नया घर मिल जाएगा
OCTOBER 02, 2023 / 6:40 PM IST

Latest News Live: NDA की सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने की जातिगत जनगणना की वकालत

केंद्र सरकार में मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने जातिगत जनगणना की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अपना दल ने हमेशा ही जातिगत जनगणना की वकालत करती रही है। उन्होंने कहा कि संसद में हमने अपनी पार्टी का स्पष्ट रूप से पक्ष रखा है कि हम जातीय जनगणना के पक्षधर हैं और ये समय की मांग है।

    OCTOBER 02, 2023 / 6:06 PM IST

    PM Modi MP Visit Live: पीएम मोदी ने कहा लाखों परिवारों को दशहरा, दीवाली से पहले मिलेगा नया घर

    PM Modi MP Visit Live: PM Modi ने ग्वालियर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2.25 लाख परिवारों आश्वासन दिया कि उनको दशहरा, दीवाली से पहले नया घर मिल जाएगा। महिला आरक्षण पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले अनेक सरकारें आई गईं, हमारी बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के झूठे वादे कर बार-बार वोट मांगे गए। लेकिन ससंद में साजिश करके कानून बनाने से रोका गया।

      OCTOBER 02, 2023 / 5:47 PM IST

      PM Modi MP Visit Live: प्रधानमंत्री ने कहा आरक्षण देने के झूठे वाद कर बार-बार वोट मांगे गए

      पीएम मोदी इस वक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर में एक जनसभा कर रहे हैं। वहां पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले अनेक सरकारें आई गईं, हमारी बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के झूठे वादे कर बार-बार वोट मांगे गए। लेकिन ससंद में साजिश करके कानून बनाने से रोका गया।

        OCTOBER 02, 2023 / 5:25 PM IST

        Latest News Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित प्रार्थना सभा में हुईं शामिल

        देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई राजधानी नई दिल्ली में स्थित गांधी स्मृति में महात्मा गांधी की जयंती की जयंती के मौके पर आयोजित की गई प्रार्थना सभा में शामिल हुईं। इस दौरान देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। 2 अक्टूबर को देश भर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है।

          OCTOBER 02, 2023 / 4:57 PM IST

          PM Modi MP Visit Live: ग्वालियर में PM Modi ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन

          पीएम ने ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा कर रवाना किया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां लगभग 19000 करोड़ रुपये के विकास के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आज एमपी के करीब सवा 2 लाख परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए हैं।

            OCTOBER 02, 2023 / 4:01 PM IST

            PM Modi MP Visit Live: ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी, देंगे कई योजनाओं का तोहफा

            2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के दौरे पर हैं। पीएम मोदी थोड़ी देर पहले ग्वालियर पहुंच चुके हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

              OCTOBER 02, 2023 / 3:36 PM IST

              Nobel Prize Live: कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को मिला चिकित्सा का नोबेल प्राइज

              साल 2023 में कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को मेडिकल के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबेल प्राइस से सम्मानित किया गया। इन दोनों को ही COVID-19 के खिलाफ प्रभावी MRNA टीके को विकसित करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है। नोबेल असेंबली के सचिव थॉमस पर्लमैन ने सोमवार को स्टॉकहोम में पुरस्कार की घोषणा की।

                OCTOBER 02, 2023 / 3:20 PM IST

                Latest News Live: सचिन पायलट का भाजपा पर निशाना, बोले सरकार से तंग आ गई है MP की जनता

                राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहाकि मध्य प्रदेश की जनता से हमें जो फीडबैक मिला है, उससे पता चलता है कि राज्य की जनता सरकार से तंग आ चुकी है। वे सिर्फ लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। भाजपा सरकार के पतन की शुरुआत राजस्थान से होगी।

                  OCTOBER 02, 2023 / 2:18 PM IST

                  Latest News Live: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत आधारित जनगणना की पूरी टीम को दी बधाई

                  बिहार में जातिगत जनगणना से जुड़े आंकड़े जारी किए जा चुके हैं। इस मौके पर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने इस काम में लगी टीम को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस काम में लगी हुई पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।

                    OCTOBER 02, 2023 / 1:44 PM IST

                    Bihar Caste Survey Live: बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी

                    बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी हो गई है। बिहार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। सिंह ने बताया कि बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी हो गई है। बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01% और सामान्य वर्ग 15.52% है। उन्होंने बताया कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है।

                      OCTOBER 02, 2023 / 1:22 PM IST

                      PM Modi Rajasthan-MP Visit LIVE: 'महिलाओं को अपमानित कर रहा I.N.D.I.A.'

                      पीएम मोदी ने चितौड़गढ़ में कहा कि कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी अपमानित करने वाली बातें कर रहे हैं यह हम आए दिन देखते हैं। ये इस (महिला आरक्षण कानून) कानून से नाराज हैं, ये नहीं चाहते कि महिलाओं को उनका हक मिले इसलिए जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी... लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और बिना किसी डर या खौफ के दर्जी का गला काट देते हैं... इस मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक नजर आया। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया, वोट बैंक की राजनीति की...?

                        OCTOBER 02, 2023 / 1:13 PM IST

                        PM Modi Rajasthan-MP Visit LIVE: 'हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा'

                        पीएम मोदी ने चितौड़गढ़ में कहा कि आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है।

                          OCTOBER 02, 2023 / 12:57 PM IST

                          PM Modi Rajasthan-MP Visit LIVE: 'राजस्थान में कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू'

                          प्रधानमंत्री मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खुद गहलोत जी को भरोसा है कि वो जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने पहले ही बीजेपी को बधाई दे दी है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी गुजारिश है कि राजस्थान में BJP की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद न की जाएं। मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि राजस्थान में BJP सत्ता में आएगी।"

                          पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है BJP उसकी तह तक जाएगी... यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।

                            OCTOBER 02, 2023 / 12:42 PM IST

                            PM Modi Rajasthan-MP Visit LIVE: 'गहलोत सोते-जागते CM की कुर्सी बचाने में लगे थे'

                            पीएम मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है... मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है... मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?

                              OCTOBER 02, 2023 / 12:28 PM IST

                              UP News Live: देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष

                              उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष का दहलाने वाला मामला सामने आया है। जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या की खबर आ रही है। धारदार हथियार से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

                                OCTOBER 02, 2023 / 12:09 PM IST

                                PM Modi Rajasthan-MP Visit LIVE: 'राजस्थान का विकास भारत सरकार की प्राथमिकता'

                                पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चित्तौड़गढ़ के पास भगवान कृष्ण को समर्पित सांवलिया सेठ मंदिर भी हम सभी की आस्था का केंद्र है। भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांवलिया जी के मंदिर में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने का काम किया है। मुझे विश्वास है कि इससे सांवलिया सेठ के भक्तों की सहूलियत और बढ़ेगी।

                                  OCTOBER 02, 2023 / 12:07 PM IST

                                  PM Modi Rajasthan-MP Visit LIVE: युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

                                  चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे प्रेरणास्रोत बापू(महात्मा गांधी) और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया... बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है।

                                  PM मोदी ने कहा कि आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है... गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभियान चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे उद्योगों का विस्तार होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

                                    OCTOBER 02, 2023 / 11:55 AM IST

                                    PM Modi Rajasthan-MP Visit LIVE: पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ को दिया 7,000 करोड़ का तोहफा

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोंधित किया। राजस्थान दौर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। फिर PM मोदी ने ग्वालियर में जनहित की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया...

                                      OCTOBER 02, 2023 / 11:14 AM IST

                                      Gandhi jayanti Live: झारखंड के सीएम और राज्यपाल ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

                                      झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। अब तक कहीं न कहीं छोटे-बड़े तरीके से महात्मा गांधी की सोच को स्थापित करने के लिए लोगों ने काम किए हैं। लेकिन सिर्फ 2 अक्टूबर ही नहीं, हर दिन हमारे लिए 2 अक्टूबर कैसे हो हमें इसके लिए कार्य करने की जरूरत है।

                                        OCTOBER 02, 2023 / 11:00 AM IST

                                        Gandhi jayanti Live: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

                                        गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर हमेशा गांधी सर्किल पर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम होता है। गोवा में सर्व-धर्म सद्भाव हमेशा बना रहे। इसके लिए कठोर कार्रवाई करने के लिए हम तत्पर हैं।

                                          OCTOBER 02, 2023 / 10:47 AM IST

                                          Gandhi jayanti Live: राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

                                          कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी ने सोमवार को महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। खड़गे राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। राहुल गांधी ने X पर की गई पोस्ट में कहा कि सत्य, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग, भारत को एकजुट करने का मार्ग, महात्मा गांधी ने दिखाया था। बापू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

                                            OCTOBER 02, 2023 / 10:30 AM IST

                                            PM Modi Visit Live: पीएम मोदी आज जाएंगे ग्वालियर

                                            प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दोनों राज्यों को 26,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 10.45 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वहीं पीएम मोदी दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे जहां वह करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे।

                                              OCTOBER 02, 2023 / 10:03 AM IST

                                              Latest News Live: दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध IS आतंकी को किया गिरफ्तार

                                              दिल्ली पुलिस की ओर से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। इस मौके पर दिल्ली पुलिस इस्लामिक स्टेट (IS) से कथित रूप से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। उस पर 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

                                                OCTOBER 02, 2023 / 9:43 AM IST

                                                Gandhi jayanti Live: UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

                                                उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, प्रदेश वासियों को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शुभकामनाएं। आइए इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर रामराज्य की संकल्पन के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों। उन्होंने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यानथ ने कहा कि शुचिता, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है।

                                                  OCTOBER 02, 2023 / 9:21 AM IST

                                                  Latest News Live: मैक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौत

                                                  मैक्सिको में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दक्षिणी मैक्सिको में एक ट्रक पलट जाने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 25 लोग घायल हो गए। घटना मैक्सिको के चियापास राज्य की है। नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (INM) ने घटना के बाद एक बयान जारी किया। INM ने बयान में कहा कि चियापास के पिजीजियापन-टोनला हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक 27 क्यूबाई प्रवासियों को लेकर जा रहा था। शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि ड्राइवर तेज गति से चला रहा था। इस दौरान चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक पलटी खा गया। हादसे के बाद से ड्राइवर फरार है। INM के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक नाबालिग सहित कुल 10 महिलाएं शामिल हैं।

                                                    OCTOBER 02, 2023 / 8:11 AM IST

                                                    Gandhi jayanti Live: बापू का प्रभाव पूरी दुनिया में है – पीएम मोदी

                                                    महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।

                                                      OCTOBER 02, 2023 / 7:57 AM IST

                                                      BJP CEC Meeting Live: BJP की केंद्रीय चुनाव की समिति बैठक की अहम बातें

                                                      देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में राजस्‍थान की 65 सीटों और राज्‍य में बड़े चेहरों को उतारने को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मध्‍यप्रदेश जैसा फॉर्मूला अपनाया जा सकता है। पार्टी यहां भी सांसदों को विधानसभा का टिकट दे सकती है। पीएम मोदी की मौजूदगी में राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर करीब 3 घंटे तक बैठक का दौर चला।

                                                        OCTOBER 02, 2023 / 7:51 AM IST

                                                        नमस्कार

                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।