Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 17, 2023 / 6:59 PM IST

Today News Highlights: गगनयान मिशन 2025 में होगा लॉन्च, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 तक होगा स्थापित

Today News Highlights: भारत का गगनयान मिशन 2025 में लॉन्च किया जाएगा। जबकि भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 तक स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को ISRO के वैज्ञानिकों के साथ एक अहम बैठक की। इस मीटिंग में 21 अक्टूबर को भारत के पहले ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन 'गगनयान' के क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग की तैयारियों की जानकारी ली। PMO ने बताया कि भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान 2025 में लॉन्च होने की संभावना है। 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजा जाएगा

Today News Highlights: बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों से कहा कि हमें 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की योजना पर काम करना चाहिए। पीएम मोदी ने वीनस ऑर्बिटर मिशन और मार्स लैंडर पर भी काम करने को कहा। इसरो ने सोमवार को कहा कि वह 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से

Gaganyaan Mission Live: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजा जाएगा
Gaganyaan Mission Live: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजा जाएगा
OCTOBER 17, 2023 / 6:04 PM IST

Latest news live निवेशकों के पास IMEEC का हिस्सा बनने का मौका: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि निवेशकों के पास देश के साथ साझेदारी करने और भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) का हिस्सा बनने का अवसर है। 'ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने गलियारे पर आम सहमति बनाने के लिए G-20 शिखर सम्मेलन में जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम देशों को विकास, जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और मांग का सौभाग्य मिला हुआ है। साथ ही उन्होंने वैश्विक निवेशकों को भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतिहास में जब भी भारत की समुद्री क्षमताएं मजबूत हुई हैं तो इससे देश तथा दुनिया को फायदा हुआ है। उनकी सरकार पिछले 9-10 वर्षों में समुद्री क्षेत्र को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण में पीएम मोदी ने 18,800 करोड़ रुपये से अधिक की बंदरगाह से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

    OCTOBER 17, 2023 / 5:19 PM IST

    UP News Live: मेरठ में मकान में विस्फोट से 4 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को लोहिया नगर इलाके में एक मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कुल 9 लोग घायल हुए थे। लेकिन इलाज के दौरान उनमें से चार लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती पांच लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। शेष घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं।

      OCTOBER 17, 2023 / 4:33 PM IST

      69th National Film Awards Live: आलिया भट्ट-अल्लू अर्जुन को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

      फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, फिल्म 'मिमी' के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अभिनेत्री पल्लवी जोशी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गायिका श्रेया घोषाल को फिल्म 'इराविन निज़ल' के गीत 'मायावा चयावा' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म 'सरदार उधम' के लिए निर्माता शील कुमार को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

        OCTOBER 17, 2023 / 3:48 PM IST

        Gaganyaan Mission Live: 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजा जाएगा

        साल 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजा जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों से कहा कि हमें 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की योजना पर काम करना चाहिए। पीएम मोदी ने वीनस ऑर्बिटर मिशन और मार्स लैंडर पर भी काम करने को कहा। इसरो ने सोमवार को कहा कि वह 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक परीक्षण यान के प्रक्षेपण के साथ ही गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए मानव रहित उड़ान परीक्षण शुरू करेगा। इसरो ने गगनयान परियोजना के तहत मानव दल को पृथ्वी की 400 किलोमीटर की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करके उसे भारतीय समुद्री सतह पर उतारकर पृथ्वी पर सुरक्षित रूप से वापस लाने की यान की क्षमता का आंकलन करने और मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता का प्रदर्शन करने की परिकल्पना की है।

          OCTOBER 17, 2023 / 3:33 PM IST

          Gaganyaan Mission Live: गगनयान मिशन 2025 में होगा लॉन्च

          भारत का गगनयान मिशन 2025 में लॉन्च किया जाएगा। जबकि भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 तक स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को ISRO के वैज्ञानिकों के साथ एक अहम बैठक की। इस मीटिंग में 21 अक्टूबर को भारत के पहले ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन 'गगनयान' के क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग की तैयारियों की जानकारी ली। PMO ने बताया कि भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।

          बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों से कहा कि हमें 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की योजना पर काम करना चाहिए।

            OCTOBER 17, 2023 / 2:48 PM IST

            Raghav Chaddha Bungalow Case Live: राघव चड्ढा को बड़ी राहत

            आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसने राज्यसभा सचिवालय को राघव चड्ढा को उनके सरकार द्वारा आवंटित बंगले से बेदखल करने का मार्ग प्रशस्त किया था। अगले आदेश तक राघव चड्ढा को मौजूदा टाइप-7 सरकारी बंगला खाली नहीं करना होगा। राज्यसभा सचिवालय कि उस कार्रवाई पर फिलहाल रोक रहेगी, जिसमें AAP संसद से उनका टाइप-7 का सरकारी बंगला खाली करके फ्लैट में शिफ्ट होने को कहा गया था।

              OCTOBER 17, 2023 / 2:36 PM IST

              Election 2023 News Live: शिवराज ने कांग्रेस के 'वचनपत्र' को बताया 'झूठपत्र'

              कांग्रेस के घोषणापत्र पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस का वचनपत्र नहीं, झूठपत्र है...। 5 साल पहले भी उन्होंने 900 से ज्यादा वचन दिए थे लेकिन 5 भी पूरे नहीं किए... आज फिर इन्होंने महाझूठपत्र प्रस्तुत कर दिया लेकिन जनता इसपर भरोसा नहीं करेगी क्योंकि जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है।" मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं।

                OCTOBER 17, 2023 / 2:11 PM IST

                Same-Sex Marriage Verdict Live: समलैंगिक जोड़ों को बच्चा गोद लेने का अधिकार नहीं

                समलैंगिक जोड़ों के बच्चा गोद लेने के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की राय बटी हुई है। तीन जजों के बहुमत के फैसले में कहा गया है कि समलैंगिक जोड़ों को बच्चा गोद लेने का अधिकार नहीं मिलेगा। CJI डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एसके कौल समलैंगिक जोड़ों को गोद लेने के पक्ष में थे। वहीं तीन जज जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस रवींद्र भट्ट इसके विरोध में थे। इसलिए समलैंगिक जोड़ों को ये अधिकार भी नहीं मिलेगा।

                  OCTOBER 17, 2023 / 1:36 PM IST

                  Same-Sex Marriage Verdict Live: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने फैसले का किया स्वागत

                  सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भारत में LGBTQIA+ समुदाय को वैवाहिक समानता का अधिकार देने से इनकार कर दिया है।

                    OCTOBER 17, 2023 / 12:59 PM IST

                    Same-Sex Marriage Verdict Live: समलैंगिक पर CJI की टिप्पणी

                    सुप्रीम कोर्ट ने भारत में LGBTQIA+ समुदाय को वैवाहिक समानता का अधिकार देने से इनकार कर दिया है।

                    CJI ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव करना संसद का काम है

                    न्यायालय कानून की केवल व्याख्या कर सकता है, उसे बना नहीं सकता

                    अविवाहित जोड़े और समलैंगिक कपल भी बच्चा गोद ले सकेंगे

                    समलैंगिक कपल्स को भी सामान्य लोगों की तरह उनका अधिकार मिलना चाहिए

                    केंद्र और राज्य सरकारें समलैंगिक समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करेंगे

                    केंद्र समलैंगिक के अधिकारों को तय करने के लिए एक समिति का गठन करेगी

                    यह समिति राशन कार्डों में समलैंगिक जोड़ों को 'परिवार' के रूप में शामिल करने पर विचार करेगी

                      OCTOBER 17, 2023 / 12:15 PM IST

                      Same Sex Marriage Verdict Live: समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं

                      सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये संसद के अधिकार क्षेत्र का मामला है। हालांकि, चीफ जस्टिस ने समलैंगिक जोड़े को बच्चा गोद लेने का अधिकार दे दिया है। CJI ने केंद्र और राज्य सरकारों को समलैंगिक कपल्स के लिए उचित कदम उठाने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिक समुदाय के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से...

                        OCTOBER 17, 2023 / 11:58 AM IST

                        Same Sex Marriage Verdict Live: समलैंगिक जोड़ों को कानूनी अधिकार देने पर विचार

                        जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि समलैंगिकता प्राचीन काल से मौजूद है। ऐसे जोडों को कानूनी अधिकार मिलना चाहिए। सरकार इसके लिए कमिटी बनाए। हालांकि, मैं इस विचार से सहमत नहीं हूँ कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत ऐसी शादियों को मान्यता नहीं मिल सकती। वहीं इस मामले में सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि केंद्र सरकार समलैंगिक संघों में व्यक्तियों के अधिकारों और अधिकारों को तय करने के लिए एक कमिटी का गठन करेगी। कमिटी कई बातों पर विचार करेगी। जिसमें राशन कार्डों में समलैंगिक जोड़ों को परिवार के रूप में शामिल करना, समलैंगिक जोड़ों को संयुक्त बैंक खाते के लिए नामांकन करने में सक्षम बनाना, पेंशन, ग्रेच्युटी आदि से मिलने वाले अधिकार शामिल हैं।

                          OCTOBER 17, 2023 / 11:47 AM IST

                          Same Sex Marriage Verdict Live: सबको पार्टनर चुनने का हक है – SC

                          सुप्रीमकोर्ट ने समलैंगिक विवाह मामले में कहा है कि इस मामले में कुछ चार फैसले हैं। कुछ सहमति के हैं और कुछ असहमति के हैं। उन्होंने कहा, अदालत कानून नही बना सकता। लेकिन कानून की व्याखाया कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि जीवन साथी का चुनना एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथी चुनने और उस साथी के साथ जीवन जीने की क्षमता जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार के दायरे में आती है। एलजीबीटी समुदाय समेत सभी व्यक्तियों को साथी चुनने का अधिकार है।

                            OCTOBER 17, 2023 / 11:40 AM IST

                            Israel- Hamas War Live: जापान ने फिलस्तीन की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

                            जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा ने काह कि टोक्यो गाजा में नागरिकों के लिए 10 मिलियन डॉलर (83 करोड़) की सहायता मुहैया कराएगा। कामिकावा ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने इजराइली समकक्ष को भी सूचित किया है कि टोक्यो को उम्मीद है कि इजराइल और फिलस्तीनी क्षेत्रों में स्थिति जल्द से जल्द शांत हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जापान को उम्मीद है कि इजराइल-हमास संघर्ष के सभी पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेंगे।

                              OCTOBER 17, 2023 / 11:20 AM IST

                              Israel- Hamas War Live: जापान ने फिलस्तीन की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

                              जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा ने काह कि टोक्यो गाजा में नागरिकों के लिए 10 मिलियन डॉलर (83 करोड़) की सहायता मुहैया कराएगा। कामिकावा ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने इजराइली समकक्ष को भी सूचित किया है कि टोक्यो को उम्मीद है कि इजराइल और फिलस्तीनी क्षेत्रों में स्थिति जल्द से जल्द शांत हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जापान को उम्मीद है कि इजराइल-हमास संघर्ष के सभी पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेंगे।

                                OCTOBER 17, 2023 / 10:53 AM IST

                                Israel- Hamas War Live: 5 लाख इजराइली नागरिक सुरक्षित निकाले गए

                                इजरायली सेना का कहना है कि पिछले शनिवार को हमास की तरफ से देश पर हमला शुरू करने के बाद करीब 5 लाख इजरायलियों को युद्ध क्षेत्र से निकाला गया है। IDF के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि सरकारी निर्देशों के मुताबिक गाजा पट्टी के आसपास के सभी समुदायों को खाली करा लिया गया है। हम युद्ध क्षेत्र के पास नागरिकों को नहीं रखना चाहते हैं।

                                  OCTOBER 17, 2023 / 10:21 AM IST

                                  Israel- Hamas War Live: मारा गया हमास का कमांडर

                                  इजराइली सेना का कहना है कि हमास के रिजिनल कमांडर यूनिस खान को मार गिराया है। वहीं हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा माजिनी को भी मार गिराया है। ओसामा माजिनी इजराइल के खिलाफ हाल के हमलों का निर्देशन करने वाले के रूप में पहचान की गई थी। इसके साथ ही इजराइली एयरफोर्स का कहना है कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के आतंकी ठिकानों और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया है। ये हमला इजराइली ठिकानों पर की गई गोलीबारी के जवाब में किया गया था।

                                    OCTOBER 17, 2023 / 9:51 AM IST

                                    Same Sex Marriage Verdict Live: समलैंगिक विवाह पर SC का फैसला आज

                                    समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी मंगलवार को फैसला सुनाएगा। 5 जजों की संविधान पीठ का फैसला यह तय करेगा कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी जा सकती है या नहीं। इससे पहले, दस दिन तक सुनवाई करने के बाद 11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में 20 याचिकाएं दायर की गईं हैं। जिस पर सुप्रीम कोर्ट अपना निर्णय देगा।

                                      OCTOBER 17, 2023 / 8:44 AM IST

                                      Israel- Hamas War Live: जॉर्डन की यात्रा करेंगे जो बाइडेन

                                      व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी इजराइल यात्रा के बाद अरब नेताओं से मिलने के लिए बुधवार को जॉर्डन की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी का कहना है कि यात्रा के दौरान बाइडेन किंग अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे।

                                        OCTOBER 17, 2023 / 8:25 AM IST

                                        Israel- Hamas War Live: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कल जाएंगे इजराइल

                                        इजराइल और हमास के ताबड़तोड़ हमलों के बीच दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी 18 नवंबर को इजराइल का दौरा करेंगे। इस दौरान जो बाइडेन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकाता करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमास से जारी लड़ाई के बीच उनकी यह एकजुटता यात्रा होगी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के आमंत्रण पर बाइडेन इजराइल का दौरा कर रहे हैं।

                                          OCTOBER 17, 2023 / 8:11 AM IST

                                          Israel- Hamas War Live: लंबे समय तक चल सकती है लड़ाई – इजराइल

                                          इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा पर हमला लंबे समय तक होने वाला है। हमास को इसकी अच्छी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नेतन्याहू के साथ पश्चिम येरुशलम में मुलाकात हुई। करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इस दौरान गाजा में सहायता की अनुमति देने के लिए अमेरिका और इजराइल के बीच एक समझौते पर सहमति हुई।

                                            OCTOBER 17, 2023 / 8:02 AM IST

                                            नमस्कार

                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।