Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 22, 2023 / 7:19 PM IST

Today News Highlight: पीएम मोदी ने टीम G-20 को किया संबोधित, बोले आपकी मेहनत से सफल हुआ ये कार्यक्रम

Today News Highlight: पीएम मोदी ने टीम जी-20 की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ। देश का नाम रोशन हुआ। भारत को चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है। इसके पीछे जिनकी मेहनत और जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्राप्त हुई वे आप सब हैं।

Today News Highlight: पीएम मोदी ने शुक्रवार की शाम प्रगति मैदान स्थित भारत मंडमप में टीम G-20 को संबोधित करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने टीम जी-20 की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ। देश का नाम रोशन हुआ। भारत को चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है। इसके पीछे जिनकी मेहनत और जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्र

Today News Highlight: पीएम मोदी ने शुक्रवार की शाम प्रगति मैदान स्थित भारत मंडमप में टीम G-20 को संबोधित करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने टीम जी-20 की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ
Today News Highlight: पीएम मोदी ने शुक्रवार की शाम प्रगति मैदान स्थित भारत मंडमप में टीम G-20 को संबोधित करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने टीम जी-20 की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ
SEPTEMBER 22, 2023 / 6:54 PM IST

Today News Live: पीएम मोदी बोले टीम G-20 की वजह से सफल हुआ जी-20 कार्यक्रम

पीएम मोदी ने टीम जी-20 की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 का कामयाबी के साथ आयोजन किया गया। देश का नाम रोशन हुआ। भारत को चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है। इसके पीछे जिनकी मेहनत और जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनकी वजह से यह कामयाबी मिली है वे आप सब हैं। पीएम मोदी टीम जी-20 के साथ डिनर भी करेंगे। भारत की राजधानी नई दिल्ली में ग्लोबल लेवल पर जी-20 का आयोजन किया गया था।

    SEPTEMBER 22, 2023 / 6:25 PM IST

    ICC World Cup Live News: विनर टीम को ईनाम में मिलेंगे 4 मिलियन डॉलर, भारत कर रहा है टूर्नामेंट की मेजबानी

    ICC ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप विनिंग प्राइस का ऐलान किया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को वीनिंग प्राइस के तौर पर 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम को प्राइस अमाउंट के तौर पर 2 मिलियन डॉलर मिलेंगे। कुल प्राइस अमाउंट 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। भारत में 13वां वन डे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसमें 10 टीमें वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्ऱॉफी को अपने नाम करने के लिए एक दूसरे से टकराएंगी।

      SEPTEMBER 22, 2023 / 5:50 PM IST

      Today News Live: IMD ने बताया, 25 सितंबर के आस-पास भारत से वापस जाना शुरू करेगा दक्षिण पश्चिम मानसून

      भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर के आस पास उत्तर पश्चिम भारत से वापस जाना शुरू कर सकता है।

        SEPTEMBER 22, 2023 / 5:34 PM IST

        Today News Live: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस दिन रहेगा बंद, सामने आई ये बड़ी वजह

        रनवे मेंटेनेंस के चलते मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 17 अक्टूबर को बंद रहेगा। मानसून के बाद शिवाजी इंटरनेशल एयरपोर्ट के रनवे का मेंटेनेंस किया जाता है। इस बारे में छह महीने पहले ही एयरमेन को एक विधिवत नोटिस जारी किया जा चुका है।

          SEPTEMBER 22, 2023 / 5:19 PM IST

          Today News Live: पीएम मोदी करेंगे टीम G-20 के साथ बात-चीत, उसके बाद होगा डिनर

          पीएम मोदी गुरुवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम के बाहर G-20 के साथ बात-चीत करेंगे। इसके बाद पीएम मदी उनके साथ डिनर भी करेंगे। पीएम मोदी के साथ इस बात चीत में जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान देने वाले 3,000 लोग हिस्सा लेंगे।

            SEPTEMBER 22, 2023 / 5:04 PM IST

            Today News Live: भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को मिला JDS का साथ

            BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) का साथ मिल गया है। जनता दल सेक्युलर (JDS) औपचारिक रुप से एनडीए में शामिल होने जा रही है। इसे लेकर पार्टी के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है। बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे खुशी है कि JDS ने NDA का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम NDA में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं

              SEPTEMBER 22, 2023 / 4:15 PM IST

              Today News Live: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने की चीन की निंदा, एशियन गेम्स में अरुणाचल के खिलाड़ियों को नहीं दिया गया था वीजा

              एशियन गेम्स में अरुणाचल के खिलाड़ियों को वीजा ना देने पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने चीन की आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मैं चीन के अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए वीजा ना देने की घटना की निंदा करता हूं। चीन के इस तरह के कामों और हरकतों से अरुणाचल की स्थिति बदलने वाली नहीं है। अरुणाचल भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा।

                SEPTEMBER 22, 2023 / 3:56 PM IST

                Today News Live: वित्त मंत्रालय ने जारी की इकोनॉमिक रिव्यू रिपोर्ट, बताया किस हिसाब से बढ़ेगी देश की जीडीपी

                देश के केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इकोनॉमिक रिव्यू रिपोर्ट को जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल यानी 2023 में देश की जीडीपी के 6.5 फीसदी के हिसाब से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट बताती है कि जीडीपी को मॉनसून की रफ्तार का सपोर्ट भी मिलेगा। हालांकि इस रिपोर्ट में कच्चे तेल की बढञती कीमतों पर भी चिंता जताई गई है।

                  SEPTEMBER 22, 2023 / 3:52 PM IST

                  Today News Live: यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा बिधूड़ी के खिलाफ समुचित कार्रवाई ना करना है दुखद

                  बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी पर बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मयावती का बयान सामने आया हैष भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अब इस पर मायावती का कहना है कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकार्ड हटा दिया है और उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

                    SEPTEMBER 22, 2023 / 3:48 PM IST

                    Today News Live: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

                    भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

                      SEPTEMBER 22, 2023 / 3:42 PM IST

                      India Canada News LIVE Update: हिंदुओं के देश छोड़ने की वायरल क्लिप के बाद कनाडा सरकार का बड़ा बयान

                      कनाडा में हिंदुओं को देश छोड़ने के लिए कहने वाले एक वायरल वीडियो क्लिप के बाद कनाडा सरकार का बड़ा बयान सामने आया है। कनाडा सरकार ने कहा है कि देश में आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर भड़काने वाली गतिविधियों के लिए देश में कोई जगह नहीं है। वहीं दोनों देशों के बीच बढ़ते तवान के चलते भारतीय ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा की कनाडा स्थित सहयोगी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन को बंद कर दिया गया है।

                        SEPTEMBER 22, 2023 / 2:58 PM IST

                        Asian Games News Live: 'अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा'

                        भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न है और हमेशा रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ियों के प्रति चीन द्वारा जानबूझकर और चयनात्मक तरीके से बाधा डालने के खिलाफ नई दिल्ली और बीजिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। चीन की कार्रवाई एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों दोनों का उल्लंघन करती है, जो स्पष्ट रूप से सदस्य देशों के प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ भेदभाव को प्रतिबंधित करती है।

                          SEPTEMBER 22, 2023 / 2:27 PM IST

                          Asian Games News Live: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन दौरा किया रद्द, बीजिंग ने अरुणाचल की खिलाड़ियों को नहीं दी थी परमिशन

                          अरुणाचल प्रदेश के तीन एथलीटों को 19वें एशियाई खेलों में खेलने के लिए वीजा नहीं देने के चीन के फैसले का भारत ने कड़ा विरोध किया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजिंग के इस फैसले के विरोध में चीन का दौरा रद्द कर दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीनी अधिकारियों द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में एंट्री और मान्यता देने से इनकार करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है।

                            SEPTEMBER 22, 2023 / 2:02 PM IST

                            INDvsAUS Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

                            भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है।

                              SEPTEMBER 22, 2023 / 1:23 PM IST

                              Latest News LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को भेजा नोटिस

                              सुप्रीम कोर्ट ने 'सनातन धर्म' पर विवादित टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु सरकार में मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को समाप्त' करने संबंधी बयान के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है...

                                SEPTEMBER 22, 2023 / 1:15 PM IST

                                India Canada News LIVE Updates: क्यों बिगड़े भारत-कनाडा के रिश्ते

                                भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी बढ़ने के बाद से कनाडा में ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी जा रही है। इसी मामले में कनाडा की सरकार ने अपनी सफाई पेश की है। G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत की तरफ से कनाडा को नजरअंदाज किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं

                                  SEPTEMBER 22, 2023 / 12:56 PM IST

                                  Latest News LIVE: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू को कोर्ट ने भेजा समन

                                  लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को 4 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए दिल्ली की एक कोर्ट ने समन जारी है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दाखिल चार्जशीट के आधार पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और RJD प्रमुख लालू यादव और राबड़ी यादव समेत 17 आरोपियों को समन जारी किया है। 4 अक्टूबर को सभी को आरोपी के तौर पर अदालत में पेश होना है...

                                    SEPTEMBER 22, 2023 / 12:52 PM IST

                                    Latest News LIVE: महिला आरक्षण बिल को सरकार तुरंत लागू करना नहीं चाहती'

                                    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में महिला आरक्षण बिल को तुरंत लागू करने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि संसद के इस विशेष सत्र का मुख्य मुद्दा महिला आरक्षण था। लेकिन इसके साथ दो शर्तें भी थीं कि महिला आरक्षण करने से पहले जनगणना और परिसीमन करवाना होगा, जिसे करने में कई साल लगेंगे। सच्चाई ये है कि महिला आरक्षण को आज लागू किया जा सकता है। संसद और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया जा सकता है। लेकिन मोदी सरकार ये नहीं करना चाहती, वो सिर्फ गुमराह कर रही है...

                                      SEPTEMBER 22, 2023 / 12:50 PM IST

                                      Latest News LIVE: 'महिला आरक्षण बिल में OBC को भागीदारी मिलनी चाहिए'

                                      महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सिर्फ यह सवाल पूछा कि क्या देश में OBC की आबादी सिर्फ 5% है? अगर नहीं हैं तो OBC हिंदुस्तान में कितने हैं और है उन्हें भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनगणना और परिसीमन को हटाकर महिलाओं को भागीदारी देनी चाहिए। जनगणना का लेकर हमने जो डाटा निकाला था उसे सार्वजनिक कर दें जिससे सभी को पता चल जाए कि OBC कितने हैं और नई जनगणना जाति के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि OBC सेंसस से हो रहा है। मैंने संसद में सिर्फ एक संगठन की बात की, जो हिंदुस्तान की सरकार को चलाता है कैबिनेट सचिव और बाकी के सभी सचिव, इसे लेकर मैंने एक सवाल किया था। अगर प्रधानमंत्री इतना काम कर रहे हैं तो 90 लोगों में से सिर्फ 3 लोग OBC समुदाय से क्यों हैं... OBC अफसर हिंदुस्तान के 5% बजट को कंट्रोल करते हैं। प्रधानंमत्री हर रोज OBC की बात करते हैं लेकिन उन्होंने OBC के लिए किया क्या? :

                                        SEPTEMBER 22, 2023 / 12:17 PM IST

                                        India-Canada Row News Live: कनाडा का दावा- 'निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने की खुफिया जानकारी है'

                                        India-Canada Row: CBC News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के एक अधिकारी ने दावा किया है कि प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में शामिल हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने की खुफिया जानकारी है। रिपोर्ट में कनाडाई सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारत की संलिप्तता के जस्टिन ट्रूडो के आरोप ह्यूमन और सिग्नल दोनों खुफिया जानकारी पर आधारित थे। साथ ही कहा गया है कि यह ओटावा के 'फाइव आइज (Five Eyes)' खुफिया नेटवर्क से जुड़े एक सहयोगी के इनपुट पर भी आधारित था।

                                        सूत्रों ने बताया कि Five Eyes खुफिया नेटवर्क के एक सहयोगी द्वारा प्रदान की गई खुफिया जानकारी और भारतीय अधिकारियों के बीच बातचीत का पता लगने के कारण ओटावा ने खालिस्तान नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए नई दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया। सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए, न्यूज आउटलेट ने कहा कि कनाडा ने निज्जर की हत्या पर एक महीने की लंबी जांच के दौरान भारतीय अधिकारियों, राजनयिकों के बीच बातचीत और "फाइव आईज खुफिया नेटवर्क के एक अज्ञात सहयोगी द्वारा प्रदान की गई" जानकारी से जुड़ी खुफिया जानकारी एकत्र की।

                                          SEPTEMBER 22, 2023 / 11:44 AM IST

                                          Latest News LIVE: 'भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा'

                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए, आज भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा है। आज देश, माताओं-बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर अड़चन को दूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में हमने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है। हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाई, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले।

                                            SEPTEMBER 22, 2023 / 11:35 AM IST

                                            Latest News LIVE: 'आने वाली अनेकों पीढ़ियां इस निर्णय की चर्चा करेगी'

                                            पीएम मोदी ने कहा कि आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इस निर्णय और इस दिवस की चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है। आज हम सभी ऐसे ही एक निर्णय के साक्षी बने हैं। कोटि-कोटि माताओं, बहनों के सपने को पूरा करने का सौभाग्य हमारी बीजेपी सरकार को मिला है। इसलिए राष्ट्र को सर्वप्रथम मानने वाली पार्टी के रूप में, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में ये हमारे लिए गर्व का विषय है।

                                              SEPTEMBER 22, 2023 / 11:26 AM IST

                                              Latest News LIVE: 'हमारा सौभाग्य है कि हमें इतिहास रचने का मौका मिला'

                                              पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आज देश की सभी महिलाओं को बधाई देता हूं। कल और परसों हमने एक नया इतिहास बनते हुए देखा। ये हमारा सौभाग्य है कि करोड़ों लोगों ने हमें वो इतिहास रचने का मौका दिया।" बता दें कि महिला आरक्षण बिल के संसद के दोनो सदनों से पास होने बाद बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है। राज्यसभा में भी 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (महिला आरक्षण बिल) 2023 पारित होने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा ने आज पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया...

                                                SEPTEMBER 22, 2023 / 11:16 AM IST

                                                Latest News LIVE: 'देश की सभी माताओं और बहनों को बधाई'


                                                महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास पर पीएम मोदी ने बीजपी मुख्यालय में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं देश की सभी माताओं और बहनों को बधाई देता हूं एवं प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने संसद में दो दिन इतिहास रचते देखा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस निर्णय की चर्चा होगी...

                                                  SEPTEMBER 22, 2023 / 11:10 AM IST

                                                  Latest News LIVE: महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद जश्न का माहौल

                                                  आखिरकार राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। बिल के समर्थन में 214 वोट डाले गए, जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा। इससे पहले को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया देश की राजनीति पर व्यापक असर डालने की क्षमता वाले 'नारीशक्ति वंदन विधेयक' को संसद ने गुरुवार को मंजूरी दे दी जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।

                                                  महिला आरक्षण बिल के संसद के दोनो सदनों से पास होने बाद बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है। राज्यसभा में भी 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (महिला आरक्षण बिल) 2023 पारित होने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा ने आज पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया।

                                                    SEPTEMBER 22, 2023 / 11:00 AM IST

                                                    Latest News LIVE: BJP मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

                                                    संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण बिल) 2023 पारित होने के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। बीजेपी मुख्यालय के बाहर कलाकार वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखे। वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता नाच कर जश्न मना रही हैं।

                                                      SEPTEMBER 22, 2023 / 10:31 AM IST

                                                      India-Canada Row News Live: कनाडा में भारतीय राजनयिकों की जासूसी की गई

                                                      भारत और कनाडा में चल रहे राजनयिक विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। एक कनाडाई अधिकारी ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों की खुफिया जानकारी के लिए जासूसी की गई, जिसके आधार पर पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप लगाए। यह चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन तब हुआ है जब 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की भूमिका के कनाडाई प्रधानमंत्री के दावों के बाद भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट आई है।

                                                        SEPTEMBER 22, 2023 / 10:15 AM IST

                                                        Chandrayaan 3 Live Updates: आज एक्टिव हो सकते हैं चंद्रयान 3 के लैंडर और रोवर

                                                        चांद पर 14 दिन की एक रात खत्म होने वाली है। वहां सुबह होने का समय है। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि सोलर बैटरी की व्यवस्था है। जो चंद्रमा पर सूर्योदय होते ही चार्ज होने लगेंगी। उन्होंने कहा कि हम सबको उम्मीद है कि उन बैटरी से ‘वेक अप सर्किट’ एक्टिव हो जाएंगे। हमें उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब ‘विक्रम’ आंखें मलते-मलते उठ खड़ा होगा और प्रज्ञान भी उसके साथ जाग जाएगा।

                                                          SEPTEMBER 22, 2023 / 9:53 AM IST

                                                          Latest News LIVE: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

                                                          सरयू एक्सप्रेस पर महिला पुलिस पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी नसीम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। STF और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम ढेर हुआ है। उसके दो अन्य साथी भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा और अन्य दो सिपाही भी घायल हो गए हैं।

                                                            SEPTEMBER 22, 2023 / 9:36 AM IST

                                                            Parliament Session Live: BJP मुख्यालय के बाहर महिला पुलिसकर्मी तैनात

                                                            BJP मुख्यालय के बाहर महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। महिला आरक्षण बिल पास होने पर पार्टी दफ्तर पर जश्न मनाया जा रहा है। मुख्यालय के बाहर कलाकार वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखे। वहीं BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करना चाहती हूं। सब लोगों ने बिल को लेकर सिर्फ भाषण दिया लेकिन बिल पास नहीं किया। मोदी जी ने ये करके दिखाया। ये बिल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

                                                              SEPTEMBER 22, 2023 / 9:21 AM IST

                                                              Parliament Session Live: पीएम मोदी ने महिला सांसदों से संसद में की मुलाकात

                                                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी गतिशील महिला सांसदों से मिलने का सम्मान मिला, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने से बिल्कुल रोमांचित हैं। यह देखकर खुशी होती है कि परिवर्तन के अग्रदूत उसी कानून का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। जिसका उन्होंने समर्थन किया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, भारत एक उज्ज्वल, अधिक समावेशी भविष्य के शिखर पर खड़ा है। हमारी नारी शक्ति इस परिवर्तन के मूल में है।

                                                                SEPTEMBER 22, 2023 / 9:04 AM IST

                                                                India Canada Relations Live: कनाडा बन रहा आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह

                                                                भारत ने कनाडा सरकार पर आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप लगाया है। खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आने के बीच ये बात सामने आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि बड़ा मुद्दा आतंकवाद, आतंक-वित्तपोषण और विदेशों में आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को हमारे पश्चिमी पड़ोसी पाकिस्तान की ओर से आर्थिक मदद और समर्थन किया जा रहा है। लेकिन सुरक्षित पनाहगाह और उसे चलाने के लिए जगह मुहैया करा रहा है।

                                                                  SEPTEMBER 22, 2023 / 8:45 AM IST

                                                                  India Canada News LIVE: सुक्खा की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ?

                                                                  कनाडा के विनिपेग में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साबरमती सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने दावा किया है कि फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी वाली पोस्ट से लॉरेंस बिश्नोई या उसके गैंग का कोई संबंध नहीं है। बता दें कि सुक्खा की हत्या के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग नाम के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। क्खा मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था और 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा भाग गया था। वह दविंदर बंबीहा गिरोह से जुड़ा हुआ था।

                                                                    SEPTEMBER 22, 2023 / 8:30 AM IST

                                                                    India Canada News LIVE Updates:​ भारत और कनाडा के संपर्क में है अमेरिका

                                                                    भारत और कनाडा के बीच चल रहे तल्ख रिश्तों के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेके सुलविन ने कहा कि अमेरिका कनाडा और भारत दोनों देशों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ओटावा के साथ लगातार बातचीत कर रहा है और भारत सरकार के साथ भी संपर्क में है।

                                                                      SEPTEMBER 22, 2023 / 8:13 AM IST

                                                                      India Canada News LIVE Updates: G20 में भी उठा था निज्जर की हत्या का मामला

                                                                      इस महीने की शुरुआत में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत अन्य नेताओं ने भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चिंता व्यक्त की थी। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फाइव आइज के कई सदस्यों (एक इंटेलिजेंस शेयरिंग गठबंधन जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं) ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे को उठाया।

                                                                        SEPTEMBER 22, 2023 / 8:12 AM IST

                                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।