Today News Highlight: पीएम मोदी ने शुक्रवार की शाम प्रगति मैदान स्थित भारत मंडमप में टीम G-20 को संबोधित करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने टीम जी-20 की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ। देश का नाम रोशन हुआ। भारत को चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है। इसके पीछे जिनकी मेहनत और जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्र