Prayagraj Traffic Jam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का महापर्व महाकुंभ आयोजित हो रहा है। 144 साल बाद पड़े इस महाकुंभ में को शुरु हुए करीब एक महीने हो गया है और लोगों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश दुनिया से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। सभी लोग इस महाकुंभ में पवित्र स्नान करना चाहते हैं। एक और जहां लोगों की आस्था उन्हें महाकुंभ ला रही है वहीं इतने लोगों के महाकुंभ पहुंचने से प्रयागराज में महाजाम भी देखने को मिल रहा है। प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है, सड़क से लेकर ट्रेन तक भक्तों का रेला है।
प्रयागराज में 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने वाहनों की भारी भीड़ और लाखों श्रद्धालुओं के जाम में फंसने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम पर पहुंचने के लिए शहर में उमड़ रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम की ओर जा रहे लोग रविवार को अपने घरों से मीलों दूर गाड़ियों में फंसे हुए हैं। सोमवार को भी हजारों वाहन भीषण जाम में फंस गए क्योंकि उन्हें एक इंच भी आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा था और वे कछुए की गति से ही आगे बढ़ रहे थे।
प्रयागराज व आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम के बिगड़ते हालात को देखते हुए अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को महाकुंभ में भेजा जा रहा है।
बता दें कि महाकुंभ जाने के लिए सड़कों की हालत ये है कि प्रयागराज शहर से लेकर वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ और रीवा हाइवे पर रविवार को 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
बता दें कि प्रयागराज जाने के लिए मध्यप्रदेश के कटनी से लेकर रीवा के चाकघाट में मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा तक 250 किलोमीटर के क्षेत्र में भीषण ट्रैफिक जाम है। प्रयागराज से 400 किलोमीटर दूर जबलपुर भी 15 किलोमीटर का ट्रैफिक जाम देखा गया। यहां भी भीड़ प्रयागराज जाने के लिए गाड़ियों में फंसी हुई है। बता दें कि 13 जनवरी को धार्मिक समागम शुरू होने के बाद से अब तक 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंह 26 फरवरी को समाप्त होगा।
मध्य प्रदेश के कटनी में जाम को देखते हुए अन्य जिलों से कटनी होकर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को कटनी पुलिस रोक रही है। पुलिस यात्रियों से वापस घर लौट जाने की अपील कर रही है।
अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में फंसे लाखों श्रद्धालुओं के लिए तत्काल आपातकालीन व्यवस्था की जानी चाहिए। भूखे-प्यासे, थके-हारे और हर तरफ से ट्रैफिक में फंसे श्रद्धालुओं को मानवता के साथ देखा जाना चाहिए। क्या आम श्रद्धालु इंसान नहीं है?" अखिलेश ने ट्रैफिक जाम का वीडियो भी शेयर किया और योगी आदित्यनाथ सरकार से फंसे श्रद्धालुओं के लिए तत्काल आपातकालीन व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए टोल-फ्री आवाजाही की भी मांग की।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, “स्थिति को नियंत्रित करने वाला कोई भी जिम्मेदार मंत्री या अधिकारी नहीं दिख रहा है। मुख्यमंत्री पहले ही पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं और उपमुख्यमंत्री और प्रयागराज के कई नामचीन मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। क्या कोई है जो वास्तव में पीड़ित श्रद्धालुओं की परवाह करता है?”