मनीकंट्रोल ने The Economic Times (ET) को पीछे छोड़कर मार्केट, बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी खबरों में नंबर वन डिजिटल लीडर बन गया है। Moneycontrol ने ET को हर कैटेगरी में धूल चटाई है। कॉमस्कोर (Comscore) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबल 2023 में Moneycontrol का टोटल यूनीक व्यू 30.02 मिलियन रहा है जो ET के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है। वहीं इस दौरान ET का मंथली यूनीक व्यू 28.6 मिलियन रहा।
दिसंबर में मनीकंट्रोल की साइट कुल 368 मीलियन पेजव्यूज के साथ नंबर वन रही। जबकि दूसरे नंबर पर ET है जिसका पेज व्यूज 173 मीलियन है।
यूनीक व्यूअर्स में Moneycontrol नंबर वन है जबकि पेज व्यूज के मामले में Moneycontrol अब ET के मुकाबले डबल है। वहीं साइट पर टाइम बिताने के लिहाज से Moneycontrol अब ET से चार गुना ज्यादा है।
बिजनेस और मार्केट की खबरों की दुनिया में मनीकंट्रोल के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिसंबर में पाठकों ने मनीकंट्रोल की साइट पर 863 मिलियन मिनट्स बिताए हैं। वहीं ET के लिए यह आंकड़ा 100 मिलियन मिनट्स रहे हैं।
Comscore के ताजा आंकड़ों से साफ है कि भारत में बिजनेस न्यूज के मामलों में मनीकंट्रोल बादशाह है और ये इस बात का सबूत है कि पाठकों का भरोसा मनीकंट्रोल पर कितना ज्यादा है।