H-1B Visa : भारत में अमेरिका के कॉन्सुलेट्स (consulates) ने H-1B और H-4 वीजा स्टैम्पिंग के इंटरव्यू अचानक महीनों के लिए टाल दिए हैं। इससे अमेरिका में नौकरी पा चुके भारतीय कैंडिडेट्स और उनके परिवार वाले एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। आखिर क्या है ये पूरा मामला ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता केतन जोशी ने कहा कि अमेरिकी वीज़ा नियमों में सख्ती अब और बढ़ गई है। पहले तो छात्रों के F-1/M-1 वीज़ा में मुश्किल आई और अब जिन भारतीयों को अमेरिका में नौकरी मिली है, उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
अचानक सैकड़ों इंटरव्यू 2 से 4 महीने तक के लिए टले
H-1B वीज़ा धारक और उनके परिवार यानी H-4 डिपेंडेंट्स को भारत में यूएस एम्बेसी में स्टैम्पिंग और इंटरव्यू देना होता है। लेकिन अचानक सैकड़ों इंटरव्यू 2 से 4 महीने तक आगे बढ़ा दिए गए हैं, जिससे कई लोग भारत में ही फंस गए हैं। इनमें से कोई नई जॉब जॉइनिंग मिस कर रहा है तो किसी की अमेरिका वापसी रुक गई है।
आवेदकों की “सोशल-मीडिया स्क्रीनिंग” भी होगी अनिवार्य
यूएस कॉन्सुलेट्स ने इंटरव्यू रोकते हुए कहा है कि 15 दिसंबर से H-1B और H-4 वीज़ा आवेदकों की “सोशल-मीडिया स्क्रीनिंग” भी अनिवार्य की जाएगी। इसी कारण बड़े पैमाने पर इंटरव्यू कैंसल या री-शेड्यूल किए जा रहे हैं। यूएस में कई कंपनियाँ चिंतित हैं कि उनके नए कर्मचारी कब तक जॉइन कर पाएंगे। जानकारों का कहना है की थोड़े समय में इसका समाधान हो जाएगा।
अमेरिका हर साल जारी करता है 85,000 H-1B वीज़ा
बता दें कि अमेरिका हर साल 85,000 H-1B वीज़ा जारी करता है और इनमें सबसे बड़ी संख्या भारतीय प्रोफेशनल्स की होती है। 2024-25 में भी 70 फीसदी से ज़्यादा H-1B भारतीयों को मिले हैं।