Morbi Bridge CCTV Video: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए दर्दनाक पुल हादसे (Bridge Collapse) में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब इस घटना से ठीक पहले यानी केबल ब्रिज (Cable Bridge) के टूटते वक्त का एक CCTV फुटेज (CCTV Video) सामने आया है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कई युवक सस्पेंशन पुल के टूटने से ठीक पहले उसकी मजबूती देखने के लिए उसे जोर-जोर से हिला रहे थे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को गुजरात के मोरबी जाएंगे। इस पुल को हाल ही में रेनोवेट किया गया था और 26 अक्टूबर को दोबारा से खोला गया था। रविवार शाम को पुल पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। कथित तौर पर इसी के चलते पुल टूट गया, क्योंकि यह इतने वजन को संभाल नहीं पाया।
मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई। PTI के मुताबिक, गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी कई एजेंसियों की तरफ से चलाए जा रहे बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए रात भर मोरबी में रहे।
राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल एक सदी से भी ज्यादा समय पुराना है। मरम्मत और रेनोवेशन के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया।
PTI के मुताबिक, राजकोट के रेंज महानिरीक्षक अशोक यादव ने को बताया, "पुल टूटने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी है।"
राज्य के सूचना विभाग ने बताया कि NDRF की पांच टीम, SDRF की छह टीम, वायु सेना (IAF) की एक टीम, सेना (Army) की दो टुकड़ियां और भारतीय नौसेना (Indian Navy) की दो टीमों के अलावा स्थानीय बचाव दल तलाश अभियान में शामिल हैं। तलाश अभियान रात भर चला, जो अब भी जारी है।
यादव ने कहा, ‘‘बचाव अभियान अभी जारी है।’’ संघवी ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार ने पुल टूटने की घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अंग्रेज़ों के समय का यह ‘‘हैंगिंग ब्रिज’’ जिस समय टूटा, उस समय उस पर कई महिलाएं और बच्चे मौजूद थे तथा पुल टूटने के कारण वे नदी में गिर गए।
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने News18 को पुष्टि की कि कई युवक जानबूझकर पुल को हिला रहे थे। कथित तौर पर ये लोग पुल की "फिटनेस" देख रहे थे।