Mumbai Goa Travel Time: अब मुबंई से गोवा अब सिर्फ 6 घंटे में पहुंच जाएंगे। क्या.. आप भी हैरान हो गए कि ऐसा कैसे होगा? आपको बता दें कि जल्द मुंबई से गोवा तक जर्नी का समय अब आधा होने वाला है। अभी तक मुंबई से गोवा के बीच 601 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 12 घंटे लगते हैं। जल्द ही एक नए एक्सप्रेसवे से यह समय केवल 6 घंटे हो जाएगा। इस प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का नाम 'कोंकण एक्सप्रेसवे' होगा, जिसे कोंकण तट के खूबसूरत दृश्यों के साथ बनाया जाएगा।
मुंबई से गोवा को सीधे जोड़ेगा एक्सप्रेसवे
महाराष्ट्र सरकार 376 किलोमीटर लंबे मुंबई-गोवा एक्सप्रेसवे की योजना बना रही है, जो मुंबई और गोवा को सीधे जोड़ेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 68,000 करोड़ रुपये है और इसके लिए लगभग 3,792 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी, जिसमें 146 हेक्टेयर वन भूमि भी शामिल है। इस परियोजना का ऑपरेशन महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) करेगा। इसे 6 लेन वाले एक्सेस-कंट्रोल वाले एक्सप्रेसवे के तौर पर डेवलप किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का रास्ता सिंधुदुर्ग से पनवेल (नवी मुंबई) तक होगा, जो रायगढ़ और रत्नागिरी से होकर गुजरेगा। फिलहाल, मुंबई से सिंधुदुर्ग तक की यात्रा में 12 से 13 घंटे का समय लगता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोंकण एक्सप्रेसवे की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। इसके पूरा होने से मुंबई-गोवा यात्रा का अनुभव और भी आसान और जल्दी हो जाएगा। इससे कोराबार और टूरिज्म दोनों को बढ़ावा मिलेगा। नई सड़कों और एक्सप्रेसवे की योजना से महाराष्ट्र में परिवहन के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और ट्रैफिर की भीड़ कम होगी।