मुंबई की लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए यात्रा का एकमात्र सहारा है। यही लोकल ट्रेन सोमवार सुबह आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन गई। बोरीवली स्टेशन पर केबल कटने के बाद आई तकनीकी खराबी के कारण सभी उपनगरीय लोकल ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बोरीवली रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे का सबसे बिजी रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव है। लोकल के बहुत से लोग यहां ट्रेन पकड़ते हैं।
तकनीकी खराबी की वजह से बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 से ट्रेनों की आवाजही बंद है। प्लेटफॉर्म नंबर 3 से लेकर 8 नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेनों की आवाजही हो रही है।
10-15 मिनट देरी से चल रही हैं ट्रेनें
पश्चिम रेलवे ने बताया कि बोरीवली में ओवरहेड इक्विपमेंट टूट जाने की वजह से सभी ट्रेनें 10-15 मिनट देरी से चल रही हैं। तार टूटने की वजह से अप फास्ट लोकल देरी से चल रही हैं। रेलवे का कहना है कि तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है। बता दें कि पश्चिम रेलवे में रोजाना 1300 से ज्यादा लोकल ट्रेनें चलती हैं। पश्चिम रेलवे चर्चगेट से दहानू रोड तक ट्रेनें जाती हैं। पहले चर्चगेट से विरार तक ट्रेनों का आवागमन था। अब इसे बढ़ाकर दहानू रोड तक कर दिया गया है। इस लाइन में रोजाना करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं। दहून रोड पालघर जिले में आता है।
हालांकि तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में कितना समय लगेगा, इस बारे में ्भी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।