N95 या KF94, कौनसा मास्क देगा आपको Covid-19 से ज्यादा सुरक्षा? जानें अपने हर सवाल का जवाब

महामारी के इस दौर में आप और हम कौनसा मास्क लगाएं, जो Covid-19 से हमारी सुरक्षा कर सकता है

अपडेटेड Jan 19, 2022 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
कौनसा मास्क देगा आपको Covid-19 से ज्यादा सुरक्षा (FILE PHOTO)

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा है कि अमेरिकियों को सबसे ज्यादा सुरक्षा करने वाले मास्क पहनने चाहिए। हालांकि, N95, KF94 या इसी तरह के दूसरे फेस मास्क की सिफारिश करनी बंद कर दी है। अब ऐसे में यह सवाल अहम है कि आखिर महामारी के इस दौर में आप और हम कौनसा मास्क लगाएं, जो Covid-19 से हमारी सुरक्षा कर सकता है।

N95 मास्क क्या हैं?

N95 मास्क या जिन्हें दूसरे देशों में KN95s और KF94s के नाम से भी जाना जाता है, वो अक्सर पॉलीप्रोपाइलीन, एक सिंथेटिक फाइबर की कई परतों से बने होते हैं। यह मास्क इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जो नांक के निचले हिस्से से पूरे मुंह को कवर करते हैं। इसकी पट्टियां, जो सिर के पीछे और किनारों के चारों तरफ से होकर जाती हैं, उसके कारण नाक और मुंह पूरी तरह से ढग जाते हैं।


सही ढंग से पहने जाने वाले N95 रेस्पिरेटर्स को हवा में कम से कम 95% पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर करने के लिए डिजाइन किया जाता है, जिससे .3 माइक्रोन से बड़े किसी भी चीज़ को गुजरने से रोका जा सके।

KN95s और KF94s क्रमशः चीन और दक्षिण कोरिया में सर्टिफाइड हैं, और N95 मास्क के बराबर ही सुरक्षा करते हैं। KF का मतलब "कोरियाई फिल्टर" है और यह 94% फिल्ट्रेशन करता है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में पर्यावरण स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एरिक टोनर ने कहा, "सबसे अच्छे मास्क N95 के कुछ वर्जन हैं।" उन्होंने कहा, "N95s, KN95s और KF94s एक जैसा ही और एक ही तरह से काम करते हैं।" एग्जॉस्ट वॉल्व वाले मास्क दूसरे लोगों के बीच वायरस को फैलने को नहीं रोकते हैं।

कैसे करें असली मास्क की पहचान?

सीडीसी ने अपनी एजेंसी की वेबसाइट पर अधिकृत N95 मास्क के निर्माताओं की एक पूरी लिस्ट दी हुई है। असली मास्क में राष्ट्रीय व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य संस्थान (NIOSH) का एक प्रिंटेड लोगो और एक अप्रूवल नंबर होनी चाहिए। CDC ने चेतावनी दी है कि 2020 और 2021 में टेस्ट किए गए KN95 रेस्पिरेटर्स में से लगभग 60% मानक से नीचे हैं।

अब क्यों बदलें हम मास्क?

ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण COVID-19 केस इतने ज्यादा हैं, इसलिए विशेषज्ञों ने कहा कि एक बेहतर मास्क ही ट्रांसमिशन से बचाने में मदद करेगा।

CDC ने कहा कि NIOSH-अप्रूव्ड N95 सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। अच्छी तरह से फिट होने वाले सर्जिकल मास्क और KN95 मास्क सबसे अच्छी सुरक्षा देते हैं, इसके बाद कई परतों वाले कपड़े के मास्क आते हैं। ढीले से बुने हुए कपड़े के मास्क बहुत कम असरदार होते हैं. लेकिन सर्जिकल मास्क के ऊपर पहने जाने पर सुरक्षा बढ़ जाती है।

Omicron India Live Updates: एक दिन में कोरोना के 2,82,970 नए मामले आए सामने, ओमीक्रोन के 8,961 केस दर्ज

 

कुछ कपड़े के मास्क में फिल्टर के लिए बिल्ट-इन पॉकेट होते हैं, जो छोटे कणों को रोकते हैं, लेकिन ये उतने असरदार नहीं होते हैं और इनके इस्तेमाल से कितान असर होता है, इसका डेटा भी लिमिटेड है।

क्या उन्हें दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है?

सीडीसी ने कहा कि मास्क सिंगल यूज के लिए हैं, लेकिन कमी होने पर इसे एक से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा सकता है। एजेंसी का कहना है कि N95s का इस्तेमाल 5 बार से ज्यादा नहीं किया जाना चाहिए।

मेयो क्लिनिक के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. ग्रेगरी पोलैंड ने कहा कि जब कोई मास्क सांस छोड़ने या पसीने से गीला हो जाता है, तो इसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

N95 मास्क कब पहनें?

CDC सलाह देता है कि लोग COVID-19 वाले किसी व्यक्ति की देखभाल करते समय N95 पहनने पर विचार करें। साथ ही गंभीर बीमारी के लिए या ज्यादा जोखिम वाली नौकरी में, सार्वजनिक परिवहन पर एक विस्तारित समय के लिए सवारी करते समय, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर या बाहर हैं, यही मास्क पहनें।

क्या डबल मास्किंग बेहतर है?

सीडीसी ने सलाह दी है कि अगर N95 का इस्तेमाल करना संभव नहीं है, तो कपड़े के मास्क के नीचे एक सर्जिकल मास्क पहनने से ज्यादा सुरक्षा मिल सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।