Credit Cards

दिसंबर में देश में रही नौकरियों की बहार, जानिए किस सेक्टर में मिला सबसे ज्यादा रोजगार

Naukri.com ने दिसंबर का JOBSPEAK डाटा जारी किया है। इसके मुताबिक इस दौरान सालाना आधार पर दिसंबर जॉब इंडेक्स में 9 फीसदी का उछाल आया है।रिटेल सेल्स के अच्छे आंकड़ों के साथ नौकरियों के मोर्चे पर भी हालात सुधरने की उम्मीद दिख रही है

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
नौकरी जॉबस्पीक के ताजे आंकड़ों के मुताबित दिसंबर में तेल सेक्टर के जॉब आंकड़ों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है

NAUKRI JOBSPEAK DATA : रिटेल सेल्स के अच्छे आंकड़ों के साथ नौकरियों के मोर्चे पर भी हालात सुधरने की उम्मीद दिख रही है। दिसंबर में देश में नौकरियों की बहार रही। कम से कम Naukri.com के आंकड़े तो यही कहते हैं। Naukri.com ने दिसंबर का JOBSPEAK डाटा जारी किया है। इसके मुताबिक इस दौरान सालाना आधार पर दिसंबर जॉब इंडेक्स में 9 फीसदी का उछाल आया है। इस पर ज्यादा डिटेल में बात करते हुए Naukri.com के कार्यकारी निदेशक और चीफ बिजनेस ऑफीसर डॉ.पवन गोयल ने बताया कि दिसंबर जॉब इंडेक्स में सालाना आधार पर 9 फीसदी का उछाल आया है।

 16 सेक्टर में से सिर्फ 3 सेक्टर में जॉब में गिरावट देखी गई

पवन गोयल ने बताया कि IT सेक्टर जॉब इंडेक्स में सालाना आधार पर 2 फीसदी और मंथली बेसिस पर 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 16 सेक्टर में से सिर्फ 3 सेक्टर में जॉब में गिरावट देखी गई है।


  दिसंबर में 2,651 नई नौकरियां मिली: नौकरी जॉबस्पीक 

नौकरी जॉबस्पीक के कुल हाइरिंग डेटा (NAUKRI JOBSPEAK DATA) पर नजर डालें तो अगस्त में 2,576 हायरिंग हुई है। वहीं, सितंबर में 2,727 नई नौकरियां मिली हैं। जबकि अक्तूबर में 2,733 और नवंबर में 2,430 नौकरियां मिली हैं। वहीं, दिसंबर में 2,651 नई नौकरियां मिली हैं।

ITC share price : ITC का होटल कारोबार सोमवार को होगा लिस्ट, जानिए कितने पर हो सकती है लिस्टिंग

दिसंबर में कहां कितनी नौकरी

नौकरी जॉबस्पीक के ताजे आंकड़ों के मुताबित दिसंबर में तेल सेक्टर के जॉब आंकड़ों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, इस अवधि में तेल-गैस सेक्टर में मिलने वाली नौकरियों में 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इसी तरह FMCG सेक्टर की नौकरियों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी को मिली है। जबकि हेल्थ केयर सेक्टर के जॉब आंकड़ों में 12 फीसदी की ग्रोथ नजर आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।