ITC share : अगर आपको ITC के शेयर के साथ होटल कारोबार का शेयर भी चाहिए तो आपके लिए आज आखिरी मौका है। कंपनी का होटल कारोबार सोमवार को लिस्ट होगा। कितने पर हो सकती है लिस्टिंग, इसकी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि ITC का डीमर्जर सोमवार को होगा। सोमवार से एक्स-होटल कारोबार ट्रेड होगा। डीमर्जर में होटल शेयर पाने का आज आखिरी मौका है। इसके लिए आज निवेशकों को ITC का शेयर खरीदना होगा। ITC के 10 शेयर के बदले होटल का 1 शेयर मिलेगा। होटल कारोबार में कंपनी की 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। इसके सारे F&O सौदे आज एक्सपायर होंगे। सोमवार से F&O में सौदे बनाने होंगे।
ITC के होटल कारोबार में 90 से ज्यादा लोकेशन में 140 प्रॉपर्टीज और 13000 कमरे हैं। कंपनी के लग्जरी, प्रीमियम और बजट सेगमेंट में 6 ब्रान्ड मौजूद हैं। कंपनी की योजना 200 से ज्यादा होटल और 18000 कमरे की है। डीमर्जर के चलते ITC का शेयर 15-18 रुपए प्रति शेयर एडजस्ट हो सकता है।
ITC होटल कारोबार पर ब्रोकरेज की राय
ITC होटल कारोबार पर शेयरखान का कहना है कि इस कारोबार की 150-170 रुपए पर लिस्टिंग संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 200 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य (25x EV/EBITDA)दिया है। वहीं नुवामा का कहना है कि इस कारोबार की लिस्टिंग 150-175 रुपए प्रति शेयर पर हो सकती है। ITC होटल कारोबार पर एंटीक का कहना है कि इसक वैल्युएशन 300-320 रुपए प्रति शेयर है। जबकि सेंट्रम का कहना है कि आईटीसी के होटल कारोबार का वैल्युएशन FY26/27E EV/EBITDA 30x पर 360 रुपए प्रति शेयर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।