Credit Cards

NEET Paper Leak Row: हटाए गए NTA चीफ सुबोध कुमार सिंह, कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द

नीट (NEET) और यूजीसी-नेट (UGC-NET) में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को सुबोध सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा गया है। इस बीच कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द कर दी गई है

अपडेटेड Jun 22, 2024 पर 11:06 PM
Story continues below Advertisement
NEET Paper Leak Row: सरकार ने UGC-NET परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया है

NEET Paper Leak Row: नीट (NEET) और यूजीसी-नेट (UGC-NET) में परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। इसके साथ ही कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की अगली तारीख का जल्द ही ऐलान करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि सुबोध सिंह को NTA चीफ से हटाए जाने के बाद कोई नया पद नहीं दिया गया है और उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने फिलहाल ‘अनिवार्य वेटिंग’ में रखा है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, दीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक NTA डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सरकार ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया है। वहीं अंडरग्रेजुएट्स के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) में भी ‘पेपर लीक’ के आरोप हैं और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है।


NEET-PG परीक्षा की पूरी प्रक्रिया जांचेगी हेल्थ मिनिस्ट्री

इस बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा भी रद्द कर दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET-PG प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया का बारीकी से मूल्यांकन करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा कि वह सभी प्रक्रियाओं को जांचने के बाद जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान करेगा।

कांग्रेस हुई PM पर हमलवार

इस बीच कांग्रेस महासचिव ने इस मु्द्दे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। जयराम नरेश ने कहा, "बिना किसी परीक्षा के रद्द होने की खबर के कोई भी दिन पूरा नहीं होता। यह गैर-बॉयोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके आस-पास के लोगों की पूरी तरह से अक्षमता है। सरकार ने अब NEET-PG परीक्षा को स्थगित किया है, जो कल होने वाला था।"

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कल होने वाली NEET PG परीक्षा आज रात को स्थगित कर दी गई है...ये सरकार परीक्षाएं नहीं करवा पा रही है। ये सरकार युवाओं के बीच अपना भरोसा पूरी तरह खो चुकी है। जो शिक्षा मंत्री 4 दिन पहले NTA को क्लीन चिट दे रहे थे, वो अब NTA के डायरेक्टर जनरल को हटा रहे हैं। परीक्षाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? किसे बचाया जा रहा है? ये जांच कब होगी? ये सरकार कब सही तरीके से परीक्षा करवा पाएगी? लोगों को इन सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट होगा सस्ता, सोलर कुकर महंगा! GST काउंसिल की बैठक में हुए ये 6 बड़े फैसले

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।