New Delhi Railway Station Stampede: 'जो गिरा वो उठ नहीं पाया...' दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचे भगदड़ का लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने की घोषणा के बाद वहां भगदड़ मच गई, अचानक लोग एक दूसरे पर गिरने लगे। इस भगदड़ में जो नीचे दबा वो उठ नहीं पाया

अपडेटेड Feb 16, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
New Delhi Railway Station Stampede: इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है

New Delhi Railway Station Stampede: देश की राष्ट्रीय राजधानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, यह अफरा-तफरी तब हुई जब दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने की घोषणा की गई।

बिहार के पप्पू ने बताया कि इस भगदड़ में उनकी मां की मौत हो गई। मृतकों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थीं, जो अपने गांव लौट रही थीं। भगदड़ के दौरान वे भीड़ में फंस गईं और उनकी जान चली गई।


प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि जब प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली गाड़ी की प्लेटफॉर्म 16 पर आने की घोषणा हुई तो लोग तेजी से प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर भागने लगे और वहां अफरा-तफरी मच गई। धक्का-मुक्की के कारण कई लोग फुटओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म पर गिर गए। वहां भीड़ को संभालने के लिए कोई नहीं था और यह हादसा हो गया। दिल्ली के निवासी प्रत्यक्षदर्शी हीरालाल माथुर ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर लाने की घोषणा हुई। इससे दोनों तरफ से भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ मच गई। वहां भीड़ को संभालने वाला कोई नहीं था। कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया। स्टेशन पर न तो कोई आरपीएफ कर्मी था और न ही कोई पुलिस वाला।

 

एक अन्य युवक ने बताया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ थी, लेकिन वहां कोई आरपीएफ या पुलिस नहीं थी। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मेरे रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" स्टेशन पर मौजूद लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, प्लेटफार्म पर भीड़ आती ही जा रही थी और भगदड़ में जो गिरा वो उठ नहीं पाया।

घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश

इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे मंत्री ने इस घटना पर शोक जताते हुए पोस्ट किया कि, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।" भारतीय रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और हल्के घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।

New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 16, 2025 9:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।