Credit Cards

आंदोलन के दौरान किसानों की मौत का कोई आंकड़ा नहीं, इसीलिए मुआवजे का सवाल ही नहीं: सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह बातें कही

अपडेटेड Dec 01, 2021 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
SKM ने दावा किया है कि लगभग 700 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं

Farmers Protest: केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर साल भर से चल रहे आंदोलन के दौरान कितने किसानों की मौत हुई है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है, इसलिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का सवाल ही नहीं उठता।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने लोकसभा में सांसदों के एक ग्रुप द्वारा कृषि कानूनों के आंदोलन पर पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में यह बात कही। विपक्षी सांसद आंदोलन के संबंध में किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या जानना चाहते थे।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास चल रहे आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों की संख्या पर डेटा और क्या सरकार का उक्त आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का विचार है, इसकी जानकारी भी मांगी गई थी।


दिल्ली में 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, केंद्र के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद केजरीवाल सरकार ने VAT घटाया

मंत्रालय का इस पर स्पष्ट जवाब था कि इस मामले में उसके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का सवाल ही नहीं उठता। इस सवाल के पहले भाग में, जवाब देते हुए विस्तृत रूप से बताया गया था कि कैसे सरकार ने स्थिति को काबू में करने के लिए किसान नेताओं के साथ 11 दौर की चर्चा की है।

तीन विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने की मुख्य मांग के अलावा- (जिन्हें अब आधिकारिक तौर पर संसद द्वारा निरस्त कर दिया गया है) एक साल से अधिक समय से चल रहे आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने और मृतक किसानों को मुआवजे का भुगतान करने की भी मांग की गई है।

IPL 2022 Retention: नीलामी से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी सहित इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों के लिए पुनर्वास की मांग भी की गई है। बता दें कि किसान नेताओं ने आंदोलन के दौरान मृतक किसानों को शहीद किसान कहा है। आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि पिछले साल से आंदोलन के दौरान लगभग 700 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।