भारतीय कारोबारी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने गुरुवार को पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने जीवन के नए शुरुआत का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने इसके साथ ही ये भी साफ किया कि दोनों ने अभी शादी नहीं की है और वे सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सिर्फ यह बताना चाहता हूं हमने अभी शादी नहीं की, सिर्फ डेट कर रहे हैं। शादी भी एक दिन हो जाएगी।"
इससे पहले ललित मोदी ने एक ट्वीट में सुष्मिता सेन के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत का ऐलान करते हुए कहा, "मालदीव और सार्डिनिया सहित कई जगहों पर अपने परिवार के साथ एक लंबा वर्ल्ड टूर बिताने के बाद अभी-अभी लंदन में आया हूं। यहां मैं अपने परिवार के एक अहम सदस्य और जीवनसाथी सुष्मिता सेन का नाम लेना चाहूंगा, जिनके साथ आखिरकार मैं अपने नई जिंदगी की नई शुरुआत कर रहा हूं। ऐसा लग रहा कि मैं अभी चांद पर हूं।" इस ट्वीट के साथ उन्होंने ढेर सारी इमोजी भी पोस्ट किए, जिसका मतलब है कि वह प्यार में हैं।
इस ट्वीट में जीवनसाथी (अंग्रेजी में बेटरहॉफ) शब्द लिखने से पहले लोगों को लगा कि दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली है। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि वह फिलहाल अभी डेट कर रहे हैं और जल्द ही एक दिन शादी भी कर लेंगे।
59 वर्षीय ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष और कमिश्नर, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है। वह मोदी एटरप्राइजेज के चेयरमैन न मैनेजिंग डायरेक्टर और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। बता दें कि ललित मोदी फिलहाल एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार हैं और भारत सरकार उन्हें भगोड़ा घोषित कर चुकी है।
ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते का ऐलान करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसे आप नीचे देख सकते हैं-