Odisha Heat Wave: ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर, सभी स्कूल दो दिन तक बंद

Odisha Heat Wave: ओडिशा सरकार ने भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 2 दिन तक बद करने का ऐलान किया है। वहीं सरकार ने पीने के पानी की बेहतर सप्लाई बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य में 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है

अपडेटेड Apr 19, 2023 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
ओडिशा के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है

Odisha Heat Wave: देश में मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है। ऐसे में कई राज्यों मे हीटवेव से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस बीच ओडिशा सरकार (Odisha government) ने 19 अप्रैल से 2 द्न के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इन दो दिनों में आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। राज्य के मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने ट्वीट के जरिए कहा कि ओडिशा में कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूल, प्राइवेट और आंगनवाड़ी केंद्र 19 और 20 अप्रैल को बंद रहेंगे।

इसके पहले ओडिशा सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्र और कक्षा 10 वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 12 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2023 तक बंद करने का ऐलान किया था। बता दें कि इन दिनों देश के कई हिस्सों में तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं।

दोबारा बंद हुए स्कूल


राज्य सरकार ने 11 अप्रैल को ओडिशा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए थे। दोबारा स्कूल खुलने के ठीक 2 दिन बाद राज्य में लू चलने की वजह से फिर से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) का कहना है कि मंगलवार को राज्य में कम से कम 29 जगहों पर 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जारी किए गए अपने बुलेटिन में आगे कहा कि अगले 2-3 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार बेहद कम हैं।

Weather Update: यहां बरस रहे हैं आग के गोले, दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

त्रिपुरा में 23 अप्रैल तक स्कूल बंद

इसी तरह त्रिपुरा राज्य सरकार ने भी सभी स्कूलों को 23 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। राज्य के सीएम ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, यह आदेश उच्च शिक्षा संस्थानों (विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आदि) पर लागू नहीं होगा।

अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में मौसम विभाग ने कहा था कि अप्रैल से जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है। इस दौरान मध्य पूर्व और उत्तर पश्चिम के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्म हवा चलने की आशंका जताई गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IMD

First Published: Apr 19, 2023 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।