Momos Factory : फास्ट फूड खाने का शौक कई लोगों को होता है। खासकर मोमोज खाना किसे पसंद नहीं होता। मोमोज आज के दौर का एक लोकप्रिय फास्ट फूड है। फिलहाल देश के हर इलाके में आपको मोमोज बिकते हुए दिख जाएंगे। लेकिन पंजाब मोहाली से मोमोज लवर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मोमोज फैक्ट्री में ऐसी-ऐसी चीजें मिली हैं, जिसे जानकर मोमोज लवर्स के पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है। मोहाली के मटौर इलाके में चल रही मोमोज फैक्ट्री में रेड मारी गई तो हैरान करने वाला नजारा दिखा।
फ्रिजर में मिला कुत्ते का कटा हुआ सिर
पंजाब के मोहाली के मटौर इलाके में चल रही मोमोज फैक्ट्री में पिछले दिनों रेड मारी गई। रेड के दौरान मोमोज फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर बरामद किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके इलावा सड़ी-गली सब्जियों, फंगस लगी पत्तागोभी और खराब तेल से मोमोज बनाया जा रहा था। वहीं फैक्ट्री में बर्तनों के अंदर कुछ मात्रा में मांस भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बता दें कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लोगों मे फैक्ट्री से निकलने वाली कचरे को देखा। कचरे को देखने को बाद लोगों को शक हुआ और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में कुत्ते का सिर मिलने की बात सामने आई, लेकिन उसका शव गायब था। हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि मोमोज या स्प्रिंग रोल में कुत्ते के मांस का इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं। फैक्ट्री में भारी गंदगी, सड़ी हुई सब्जियां और 50 किलो खराब मांस बरामद किया गया। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और स्वास्थ्य विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री पिछले दो सालों से संचालित हो रही थी और यहां करीब 10 कर्मचारी काम कर रहे थे। जैसे ही अधिकारियों की छापेमारी की सूचना मिली, सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। अब पुलिस फरार कर्मचारियों की तलाश में जुटी है ताकि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।