Get App

Omicron Test Kit: अब सिर्फ दो घंटे में होगी Covid-19 के नए वेरिएंट की जांच, ICMR ने तैयार की टेस्ट किट

Omicron Test Kit: ICMR डिब्रूगढ़ की टीम 24 नवंबर से इस किट पर काम कर रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2021 पर 4:02 PM
Omicron Test Kit: अब सिर्फ दो घंटे में होगी Covid-19 के नए वेरिएंट की जांच, ICMR ने तैयार की टेस्ट किट
ICMR ने बनाई ओमीक्रोन टेस्ट किट (FILE)

ऐसे समय में जब ओमीक्रोन (Omicron Variant) के बारे में हर दिन नई जानकारी और उससे जुड़े जोखिम सामने आ रहे हैं, असम के डिब्रूगढ़ में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) एक ऐसे टेस्टिंग किट लेकर आई है, जो नए Covid-19 वेरिएंट का केवल दो घंटे में पता लगा सकती है।

यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है, जो नए वेरिएंट की जांच के लिए नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एयरपोर्ट पर टेस्ट रिपोर्ट के लिए वेटिंग टाइम बढ़ जाने के कारण काफी पेरशानियों का सामने कर रहे हैं। ICMR डिब्रूगढ़ की टीम 24 नवंबर से इस किट पर काम कर रही थी।

उन्होंने Covid-19 मरीजों के 1,000 से ज्यादा सैंपल के साथ इस किट का परीक्षण और स्कैन किया है, जिनमें कुछ दूसरे राज्यों के सैंपल भी शामिल हैं, जिनमें ओमीक्रोन का पता चला था।

वर्तमान में, इस टेस्टिंग किट का लाइसेंसिंग प्रोसेस चल रहा है और अगले हफ्ते से इसके लैब के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस टीम का नेतृत्व RMRC-ICMR, डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिश्वजीत बोरकाकोटी कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें