कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) की वजह से दूरी दुनिया में लोग दहशत में हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान साबित हो सकता है। यह वेरिएंट लोगों में नेचुरल इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि देश में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
सैन फ्रांसिस्को में स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की एक प्रतिरक्षाविज्ञानी मोनिका गांधी (Monica Gandhi) ने कहा कि अब हम एक पूरी तरह से अलग चरण में हैं। वायरस हमेशा हमारे साथ रहने वाला है, लेकिन मेरी आशा है कि ओमीक्रोन वेरिएंट लोगों के अंदर इतनी इम्युनिटी बढ़ा देगा कि यह कोरोना महामारी को पूरी तरह से खत्म कर देगा।
दरअसल, साक्ष्य कहता है कि कई बार जब वायरस बहुत ज्यादा म्यूटेड होता है तो कमजोर भी होता है। ओमीक्रोन वेरिएंट में ऐसा ही दिख रहा है कि यह बहुत ज्यादा संक्रमण कर रहा है, वैक्सीन की इम्युनिटी को क्रॉस कर ब्रेकथ्रू इंफेक्शन कर रहा है। कोरोना से ठीक हुए लोगों में रीइंफेक्शन कर रहा है। कुछ लोग, जिन्होंने तीसरी डोज यानी बूस्टर ले रखी है, उनकी इम्युनिटी को भेद रहा है।
एक्सपर्ट का कहना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और इम्युनिटी भेद रहा है, लेकिन यह माइल्ड असर कर रहा है। इतना माइल्ड की अधिकतर में लक्षण ही नहीं आ रहे हैं। उनके मुताबिक जिनमें लक्षण आ रहे हैं, वो दो से तीन दिन में ठीक हो रहे हैं। इसलिए जिस ओमीक्रोन वेरिएंट से हम डर रहे हैं, हो सकता है कि यह हमारे लिए अभिशाप की जगह वरदान बन जाए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले हैं। ओमीक्रोन के 1,892 मरीजों में से 766 मरीज रिकवर हो गए हैं।