दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी

अरविंद केजरीवाल ने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं

अपडेटेड Jan 04, 2022 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना संक्रमित

Arvind Kejriwal Corona Positive: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है।

केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इन कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करा लें।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है।

Covid-19: केंद्र सरकार के ऑफिसों में अंडर-सेक्रेटरी स्तर से नीचे के 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DDMA की आज बैठक होगी। इसमें कोरोना के मौजूदा हालात की समीक्षा के साथ इससे निपटने के लिए आगे की रणनीति तैयार होगी। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के मानकों पर इस वक्त दिल्ली रेड जोन में पहुंच गई है। नियमों के मुताबिक, यह लॉकडाउन की स्थिति है। हालांकि, अभी ज्यादातर मामले गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में भी अभी बेड खाली हैं।

जानिए पिछले पांच दिनों में कहां-कहां गए अरविंद केजरीवाल

1-  तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की

2-  दो जनवरी को लखनऊ में जनसभा की

3-  एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे

4-  31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए

5-  30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 04, 2022 9:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।