महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी की बसों में लगेंगे पैनिक बटन, CM योगी ने दिए कई अन्य अहम निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है

अपडेटेड Apr 22, 2022 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
सीएम योगी ने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन (Panic buttons in public transport) की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने परिवहन निगम की बसों द्वारा पार्सल या कुरियर सेवा शुरू करने के आदेश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है। अब प्रयास किया जाए कि हर वह गांव जहां बस सेवा सम्भव है, को इस परिवहन सुविधा का लाभ दिलाया जा सके। सीएम योगी ने दो हजार नई अनुबंधित बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने और 5,000 नई बसों को बेड़े में शामिल करने की कार्यवाही तेजी से अमल में लाने के निर्देश भी दिए।

शिक्षण संस्थानों में 'रोड सेफ्टी क्लब' गठित करने के निर्देश


मुख्यमंत्री योगी ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए माध्यमिक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में 'रोड सेफ्टी क्लब' गठित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष राजस्व कलेक्शन क्षेत्र के विभागों की प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने की दिशा में कार्यवाही तेज करें।

अवैध शराब बेचने वालों पर होगी सख्ती

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। साथ ही सीएम योगी ने जीएसटी के पूर्व के मुकदमों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों में उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम राज्य है।

ये भी पढ़ें- UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में योगी सरकार! बिजली दरों में हो सकती है कमी

मुख्यमंत्री ने आगामी छह माह में प्रदेश के बुंदेलखंड और पूर्वांचल की प्रमुख नदियों की तकनीकी संस्था के सहयोग से खनिज का पता लगाकर (मिनिरल मैपिंग) नए खनन क्षेत्रों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो साल में प्रदेश के शेष जिलों की मिनरल मैपिंग करें और उपखनिजों के खनन क्षेत्र संख्या में दोगुनी वृद्धि की जाए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 22, 2022 3:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।