Get App

महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी की बसों में लगेंगे पैनिक बटन, CM योगी ने दिए कई अन्य अहम निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 3:58 PM
महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी की बसों में लगेंगे पैनिक बटन, CM योगी ने दिए कई अन्य अहम निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन (Panic buttons in public transport) की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने परिवहन निगम की बसों द्वारा पार्सल या कुरियर सेवा शुरू करने के आदेश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है। अब प्रयास किया जाए कि हर वह गांव जहां बस सेवा सम्भव है, को इस परिवहन सुविधा का लाभ दिलाया जा सके। सीएम योगी ने दो हजार नई अनुबंधित बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने और 5,000 नई बसों को बेड़े में शामिल करने की कार्यवाही तेजी से अमल में लाने के निर्देश भी दिए।

शिक्षण संस्थानों में 'रोड सेफ्टी क्लब' गठित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए माध्यमिक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में 'रोड सेफ्टी क्लब' गठित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष राजस्व कलेक्शन क्षेत्र के विभागों की प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने की दिशा में कार्यवाही तेज करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें