Credit Cards

PM kisan: किसानों को हुआ फायदा, मोदी सरकार ने एक बार फिर बढ़ाई e-KYC की डेडलाइन, अब ये है अंतिम तारीख

PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है

अपडेटेड Apr 01, 2022 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
PM kisan: किसानों को हुआ फायदा, मोदी सरकार ने एक बार फिर बढ़ाई e-KYC की डेडलाइन, अब ये है अंतिम तारीख

PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने e-KYC कराने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है। पहले e-KYC की डेडलाइन 31 मार्च 2022 थी लेकिन इसे बढ़ाकर 22 मई 2022 कर दिया गया था। अब पीएम किसान के पोर्टल पर एक बार फिर डेडलाइन बढ़ाए जाने का मैसेज आ रहा है। नई जानकारी के मुताबिक पीएम किसान के पोर्टल पर e-KYC कराने की डेडलाइन 31 मई 2022 कर दी है। पीएम किसान के पोर्टल पर ये अपडेट कल किया गया है।

अब ये है e-KYC कराने की नई डेडलाइन

मोदी सरकार ने अब योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी e-KYC की डेडलाइन 31 मई 2022 तक बढ़ा दी है। पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर पहले यह डेडलाइन 22 मई 2022 तक थी जिसे आगे बढ़ा दिया है। ताकि, ज्यादातर किसान समय रहते e-KYC करा सकें। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों के लिए अपना ईकेवाईसी पूरा करना अनिवार्य कर दिया है।


PM kisan: मोदी सरकार ने एक बार फिर बढ़ाई e-KYC की डेडलाइन PM kisan: मोदी सरकार ने एक बार फिर बढ़ाई e-KYC की डेडलाइन

किसान कर रहे हैं 11वीं किस्त का इंतजार

अब किसान 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब तक किसानों के बैंक खाते में 10 किस्त पहुंच चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में 11वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है। अब अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में कभी भी किस्त आने की घोषणा हो सकती है। गौरतलब है कि केंद्र ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द ईकेवाईसी पूरा करने को भी कहा है ताकि उन्हें 11वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये बिना किसी देरी के मिल सके।

वेबसाइट या मोबाइल फोन पर ईकेवाईसी ऐसे करें पूरी

आप ईकेवाईसी विवरण ऑनलाइन पीएम किसान मोबाइल ऐप की मदद से या लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन ईकेवाईसी पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

1 इसके लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2 यहां आपको फार्मर कॉर्नर (Farmers corner) पर सबसे पहले eKYC का लिंक दिखेगा, लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।

3 यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वही नंबर दर्ज करना है जोकि आधार से लिंक हो।

4 इसके बाद OTP डालें। फिर इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा। अगर e-KYC पूरा करने में आपको कोई समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।