PM Kisan Yojana: जल्द ही किसानों को मिलेंगे 14वीं किश्त के 2000 रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किश्त मई महीने में जारी की जा सकती है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सालाना किसानों को 6,000 रुपये मिलते है

अपडेटेड May 14, 2023 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त मई महीने में जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान की अगली किश्त 26 मई से 31 मई के बीच जारी की जा सकती है। वहीं 13 वीं किश्त फरवरी महीने में जारी की गई थी। इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेजे जाते हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहाय कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर में 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर एक किश्त 4 महीने में दी जाती है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से ये पैसे केंद्र सरकार की ओर से जारी किए जाते हैं। इस योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था।

ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी किसानों के पास होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक अगली किश्त के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट अप्लाई कर दें। वहीं जिन लोगों ने अप्लाई कर दिया है। वो अपने स्टेटस की जरूर जांच कर लें।

PM Kisan Yojana: योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, घर-घर पहुचाएंगे किसानों के पैसे

जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना है।

अब Farmers Corner पर जाना होगा।

यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आधार नंबर डालना होगा। आपको कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।

इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।

साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल और खेती से जुड़ी जानकारी भी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

13वीं किश्त में 8 करोड़ से अधिक किसानों को मिला फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किश्त में 8 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा मिला है। कुल 16,800 करोड़ रुपये जारी किए गए। 13वीं किश्त फरवरी महीने में जारी की गई थी। वहीं 12 वीं किश्त अक्टूबर 2022 में जारी की गई थी। जबकि 11 वीं किश्त मई 2022 में जारी की गई थी।

अपडेट करा लें अपना एप्लीकेशन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको कोई दिक्कत हो रही है तो जल्द ही उसे निपटा लें। इसके लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत भी मेल कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: May 14, 2023 3:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।