Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों से जुड़ी 384 ईमेल IDs पर आए बम की धमकी के मैसेज, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Delhi School Bomb Threat Emails: धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने सभी प्रभावित स्कूलों में अपनी टीमें भेज दीं और गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी। बम निरोधक दस्तों को भी अलर्ट कर दिया गया और संवेदनशील इलाकों में गश्त भी बढ़ाई गई। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अब केंद्रीय एजेंसियां भी इन ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुट गई हैं

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ईमेल गूगल के सर्वर का इस्तेमाल करके एक आईपी एड्रेस से भेजे गए थे

Threatening Emails to Delhi’s schools: दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी वाले ईमेल ने हड़कंप मचा दिया है। इस बार 350 से भी ज्यादा ईमेल आईडी पर एक साथ धमकी भरे मैसेज भेजे गए है जो किसी न किसी तरह से स्कूलों से जुड़े हुए है। जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कुल 384 अलग-अलग आईडी को निशाना बनाया गया है, जिनमें प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर और स्कूलों के जनरल कॉन्टैक्ट एड्रेस शामिल है।

384 ID पर भेजे गए धमकी भरे ईमेल

जांचकर्ताओं ने बताया कि इन 384 ईमेल में से करीब 192 आईडी सीधे स्कूलों की थीं, जिनके डोमेन school.org, .edu, या .ac.in पर खत्म होते थे। बाकी आईडी स्कूल स्टाफ, पुराने छात्रों और उनसे जुड़े कॉन्टैक्ट्स की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ईमेल गूगल के सर्वर का इस्तेमाल करके एक आईपी एड्रेस से भेजे गए थे, और गूगल से अब इस मामले में तकनीकी जानकारी मांगी गई है। जिन स्कूलों ने धमकी वाले ईमेल मिलने की जानकारी दी है, उनमें एयर फोर्स बाल भारती स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, और सरदार पटेल विद्यालय जैसे नाम शामिल हैं।


बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच में जुटी टीमें

धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने सभी प्रभावित स्कूलों में अपनी टीमें भेज दीं और गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी। बम निरोधक दस्तों को भी अलर्ट कर दिया गया और संवेदनशील इलाकों में गश्त भी बढ़ाई गई। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अब केंद्रीय एजेंसियां भी इन ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुट गई हैं। जांचकर्ता डिजिटल ट्रेल्स और आईपी एड्रेस की जांच कर रहे हैं, हालांकि अधिकारियों ने बताया कि संदेशों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों सर्वर के जरिए भेजा गया है, जिससे भेजने वाले का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

पुलिस का क्या है अनुमान?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'फिलहाल, ये धमकियां किसी स्पैम या अफवाह फैलाने वाले किसी अभियान का हिस्सा लग रही हैं, लेकिन हम इन्हें पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। जब तक हम भेजने वाले का पता नहीं लगा लेते, तब तक कोई भी संभावना खारिज नहीं की जा सकती।'

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 20, 2025 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।