PM Kisan Yojana: इन किसानों को मिलेंगे 14वीं किश्त के 2000 रुपये, फौरन चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं। 14वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया तो फौरन कर दें। वहीं e-KYC और वेरिफिकेशन भी कराना होगा

अपडेटेड Apr 18, 2023 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की है। इसके तहत आज देश के करोड़ों किसानों को घर बैठे 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस रकम से किसान परिवारों के व्यक्तिगत खर्चे या खेती-किसानी से जुड़ी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरी कर सकते हैं। पीएम किसान योजना की अब तक 13 किश्त जारी हो चुकी है। अब देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसानों को इस किश्त का फायदा उठाने के ले वेरिफिकेशन कराना जरूरी है।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को साल भर में तीन किश्तों में ये पैसे दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

बिना ये काम किए नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी किसानों के पास होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना बहुत जरूरी है। इस प्रक्रिया को लैंड सीडिंग नाम दिया गया है। इसके साथ में किसानों को आधार सीडिंग करवाना भी जरूरी है।

PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त पर आया बड़ा अपडेट! बिना e-KYC के अटक सकते हैं पैसे, जानिए कैसे करें

लिस्ट में चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में आपको पैसे मिलेंगे या नहीं। यह जानने के लिए आप स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिटम करना होगा। इसके होम पेज पर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं। फिर beneficiary Status पर क्लिक करें। यहां किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इस तरह किसान समय-समय पर अपना लाभार्थी स्टेटस चेक करते रहें।

किसान यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां किसानों की हर समस्या सुलझाई जा सकती है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Apr 18, 2023 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।