PM kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी किसानों को सरकार ने 11वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर कर दिये हैं। अब अगर अब आपको 12वीं किश्त चाहिए, तो पहले यह काम कर लें। सरकर ने हाल में e-KYC की डेडलाइन 31 मई से बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दी है। जो किसान 11वीं के बाद 12वीं किश्त के लिए आस लगाए बैठे हैं, वह e-KYC करा लें।
12वीं किश्त पाने के लिए जरूर कराएं e-KYC
मोदी सरकार ने अब योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी e-KYC की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 कर दी है। ताकि, ज्यादातर किसान 12वीं किश्त पाने से के लिए समय रहते e-KYC करा सकें। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों के लिए अपना ईकेवाईसी पूरा करना अनिवार्य कर दिया है।
वेबसाइट या मोबाइल फोन पर ईकेवाईसी ऐसे करें पूरी
किसान मोबाइल ऐप की मदद से या लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही e-KYC पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन ईकेवाईसी पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
1 इसके लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2 यहां आपको फार्मर कॉर्नर (Farmers corner) पर सबसे पहले eKYC का लिंक दिखेगा, लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।
3 यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वही नंबर दर्ज करना है जोकि आधार से लिंक हो।
4 इसके बाद OTP डालें। फिर इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा। अगर e-KYC पूरा करने में आपको कोई समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।