PM Modi Gujarat Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के गांवों ने जो पौधा लगाया था। आज वह वटवृक्ष बन गया है। इस वटवृक्ष की शाखाएं देश-विदेश तक फैल चुकी हैं। उन्होंने अमूल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इसने गुजरात के छोटे-छोटे पशुपालकों के लिए बेहतर काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि छोटे- छोटे पशुपालकों की ये संस्था, आज जिस बड़े पैमाने पर काम कर रही। वही संगठन की शक्ति है।
पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने। लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं है। आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का जोर अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही उर्वरकदाता बनाने पर भी है।
भारत दुनिया में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं। भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं। पिछले 10 साल में ही भारत में दूध उत्पादन में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 10 सालों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी करीब 40 फीसदी बढ़ी है। दुनिया में डेयरी सेक्टर सिर्फ 2 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है। जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम गांव के हर पहलू को प्राथमिकता देते हुए काम कर रहे हैं। हमारा फोकस है कि छोटे किसान का जीवन कैसे बेहतर हो.. पशुपालन का दायरा कैसे बढ़े... पशुओं का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो... इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे हैं।
महिलाशक्ति डेयरी सेक्टर की असली रीढ़ है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़, महिलाशक्ति है। दूरगामी सोच के साथ लिए गए फैसले कई बार आने वाली पीढ़ियों का भाग्य कैसे बदल देते हैं। अमूल इसका एक बड़ा उदाहरण है। अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है। आज अमूल सफलता की जिस ऊंचाई पर है वह सिर्फ और सिर्फ महिलाशक्ति की वजह से है। आज जब Women Led Development के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है तो भारत के डेयरी सेक्टर की यह सफलता बहुत बड़ी प्रेरणा है। भारत को विकसित बनाने के लिए भारत की हर महिला की आर्थिक शक्ति बढ़नी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए हमारी सरकार आज महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी चौतरफा काम कर रही है।