प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये IIT (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) बॉम्बे की रिसर्च पार्क बिल्डिंग का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने संस्थान की अकादमिक और रेजिडेंशियल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी। IIT बॉम्बे रिसर्च को 225 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें से 100 करोड़ रुपये संस्थान को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन से ग्रांट मिला है, 67 करोड़ HEFA से लोन के तौर पर मिले हैं और 58 करोड़ IIT बॉम्बे के रेवन्यू से मिला है।
