Get App

PM Modi Interview: वैश्विक संबंधों का भी मूल मंत्र है -'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास'

PM Modi Interview: इस हफ्ते के आखिर में नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले मोदी ने कहा, "हमने पिछले नौ सालों में अपने देश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के नजरिये को अपनाया है।" उन्होंने कहा, “इसने देश को प्रगति के लिए एक साथ लाने और अंतिम छोर तक विकास का फल पहुंचाने में बहुत बड़ा लाभ दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2023 पर 2:03 PM
PM Modi Interview: वैश्विक संबंधों का भी मूल मंत्र है -'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास'
PM नरेंद्र मोदी ने Moneycontrol को दिया विशेष इंटरव्यू

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने Moneycontrol को दिए एक खास इंटरव्यू (Exclusive Interview) में कहा कि G20 के लिए भारत के एजेंडे का सार्वभौमिक रूप से स्वागत किया गया, क्योंकि दुनिया जानती थी कि देश वैश्विक मुद्दों के समाधान खोजने में मदद के लिए अपना सक्रिय और सकारात्मक दृष्टिकोण लाएगा। इस हफ्ते के आखिर में नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले मोदी ने कहा, "हमने पिछले नौ सालों में अपने देश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के नजरिये को अपनाया है।"

उन्होंने कहा, “इसने देश को प्रगति के लिए एक साथ लाने और अंतिम छोर तक विकास का फल पहुंचाने में बहुत बड़ा लाभ दिया है। आज इस मॉडल की सफलता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। वैश्विक संबंधों में भी यही हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत है।”

प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत के पक्ष में जो बात काम करती है, वो ये है कि देश विकासशील दुनिया के हितों को आगे बढ़ा रहा है, जिसमें अफ्रीकी संघ के देशों जैसे G20 में प्रतिनिधित्व नहीं करने वाले देशों के हित भी शामिल हैं।

मोदी ने कहा, “शायद G20 के इतिहास में पहली बार, दुनिया तीन विकासशील देशों के साथ ह-इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील। यह तिकड़ी ऐसे महत्वपूर्ण समय में विकासशील दुनिया की आवाज को बुलंद कर सकती है, जब वैश्विक भू-राजनीति के कारण तनाव बढ़ गया है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें