Sonamarg Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साल 2025 में जम्मू-कश्मीर को एक बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे पीएम मोदी ने यहां Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर पहुंचे और 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए सोनमर्ग गए। Z-Morh टनल को अब सोनमर्ग टनल के नाम से जाना जाएगा।
पीएम ने लिया टनल का जायजा
बता दें कि सोनमर्ग टनल के उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का जायजा भी लिया। वहीं टनल के उद्धाटन से पहले पीएम मोदी ने अपने एक पोस्ट में कहा कि, "मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इस टनल के शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा।"
सोनमर्ग टनल से क्या होगा फायदा
जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक सोनमर्ग सुरंग 12 किलोमीटर लंबी परियोजना है जिसकी कुल लागत 2,700 करोड़ रुपये से अधिक है। सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि इसमें आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग है। ये टनल श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान करेगा। टनल आगे लेह से जुड़ जाएगा। टनल बनने से लोगों को अब ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी. श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के बनने से अब दूरी 20 से 25 मिनट में पूरी हो सकेगी। बता दें कि इस टनल के निर्माण से लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ना आसाना हो जाएगा। ये टनल देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगी। यह टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार में तेजी लाने में सहायक होगी।