JAC Board Fee Hike: बढ़ गई 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस, जानें अब कितना लगेगा पैसा

JAC Board Fee Hike: झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के शुल्क में करीब 35% की बढ़ोतरी कर दी है यह फीस कक्षा 10 से 12 कक्षा तक बढ़ाई गई है। बढ़ी हुई फीस अगले सत्र (2026-27) से लागू मानी जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गई है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
झारखंड बोर्ड के सभी राजकीय और एडेड स्कूलों में फीस बढ़ी

JAC Board Fee Hike: झारखंड के सभी राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में फीस बढ़ा दी गई है। झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की फीस में करीब 35% की बढ़ोतरी कर दी है। यह फीस कक्षा 10 से 12 कक्षा तक बढ़ाई गई है बढ़ी हुई फीस अगले सत्र (2026-27) से लागू मानी जाएगी न परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गई है।

 जानें अब कितना देना होगा फीस

हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में बढ़े हुए आवेदन शुल्क को मंजूरी दी गई थी। नए शुल्क के अनुसार अब मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी-1 और बीसी-2 वर्ग के छात्रों को 980 रुपये देने होंगे। जबकि सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को 1180 रुपये शुल्क चुकाना होगा। प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए भी मैट्रिक का शुल्क 1180 रुपये निर्धारित किया गया है। यदि किसी को देर से आवेदन करना पड़े, तो सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा।

इंटर के छात्रों को देना होगा इतना फीस

इंटर परीक्षा के लिए छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी-1 व बीसी-2 वर्ग के छात्रों का शुल्क 1100 रुपये तय किया गया है। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को इंटर के लिए 1400 रुपये देने होंगे। प्राइवेट छात्रों को भी इंटर परीक्षा के लिए 1400 रुपये ही जमा करने होंगे। इसके साथ ही, जैक ने उन विद्यार्थियों के शुल्क में भी बढ़ोतरी कर दी है जो दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं या अपने रिजल्ट में सुधार के लिए परीक्षा में शामिल होते हैं।


बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू कर दी है। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है । छात्र JAC की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर 'एग्जाम फॉर्म पोर्टल' सेक्शन में अपना फॉर्म भर सकते हैं। छात्र 18 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच बिना विलंब शुल्क के अपना फॉर्म भर सकते हैं। इस अवधि में जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाएंगे, वे 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।