Credit Cards

सूरत डायमंड एक्सचेंज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा - जब दुनिया में कोई डायमंड बोर्स कहेगा, सूरत का नाम आएगा

Surat Diamond Bourse: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत दौरे पर हैं। सूरत में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। उसके बाद पीएम मोदी ने शहर में रोड शो निकाला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दुनिया में कोई डायमंड बोर्स कहेगा, तो सूरत का नाम आएगा, भारत का नाम आएगा

अपडेटेड Dec 17, 2023 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
Surat Diamond Bourse: पीएम ने अमेरिकी रक्षा विभाग के दफ्तर पेंटागन से बड़े 'सूरत डायमंड बोर्स' का तोहफा गुजरात को दिया।

Surat Diamond Bourse: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 दिसंबर 2023) डायमंड सिटी कहीं जाने वाले सूरत दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी सूरत डायमंड बोर्स (SDV) भवन परिसर गए। जहां उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया। सूरत डायमंड बोर्स नाम की इस बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को इसका एक छोटा सा मॉडल भी भेंट किया गया। ये इमारत अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बन गया है। इससे पहले ये उपलब्धि पेंटागन के नाम थी। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है। डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।

पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट की जिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया है। वह टर्मिनल 160 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया गया है। इसके उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने सूरत में रोडशो भी निकाला। जिसमें सड़कों के दोनों ओर बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जब दुनिया में कोई डायमंड बोर्स कहेगा, सूरत का नाम आएगा – पीएम मोदी


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दुनिया में कोई डायमंड बोर्स कहेगा तो सूरत का नाम आएगा। भारत का नाम आएगा। सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइन, डिजाइनर्स, भारतीय मैटीरियल्स और भारतीय कांसेप्ट के सामर्थ्य को दिखाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कामगार हो, कारीगर हो, व्यापारी हो, सबके लिए सूरत डायमंड बोर्स वन स्टॉप सेंटर है। आज सूरत डायमंड बोर्स के रूप में एक इंटरनेशनल ट्रेड का एक बड़ा सेंटर बनकर तैयार हो गया है। रॉ डायमंड हो, पालिश्ड डायमंड हो या लैब ग्रोन डायमंड हो या बनी बनाई जूलरी, आज हर तरह का व्यापार एक ही छत के नीचे संभव हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण भी हुआ है। दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है।

PM Modi Interview: नीति और नीयत ही ‘मोदी की गारंटी’ का है मतलब, कैसे करते हैं काम? पीएम मोदी ने खुद समझा दिया

देश में हो रही मोदी की गारंटी की चर्चा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल मोदी की गांरटी की चर्चा हो रही है। पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद, तो इसकी और भी ज्यादा चर्चा हो रही है। यहां के परिश्रमी लोगों ने 'मोदी की गारंटी' को सच्चाई में बदलते देखा है। इस गारंटी का उदाहरण ये 'सूरत डायमंड बोर्स' भी है। सूरत की डायमंड की एक अलग चमक है। इसकी पहचान पूरी दुनिया में है।

सूरत डायमंड बोर्स ने अमेरिका के पेंटागन को पछाड़ा

सूरत डायमंड बोस बिल्डिंग में नौ ग्राउंड टावर है और 15 मंजिल हैं। यह कुल 35.54 एकड़ में बना हुआ है। इस बिल्डिंग में दफ्तर खुलने के बाद करीब डेढ लाख लोगों को रोजागर मिलेगा। इसे बनाने में करीब 3400 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके बिल्ड अप एरिया की बात की जाए तो वह 67 लाख वर्ग फीट है। अमेरिका के पेंटागन रक्षा मुख्यालय का बिल्ड अप एरिया 65 लाख वर्ग फीट था। इससे पहले पेंटागन दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग थी। लेकिन अब रिकॉर्ड सूरत की सूरत डायमंड बोर्स के नाम दर्ज है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इसका नाम दर्ज हो चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।