Credit Cards

पीएम मोदी का आज सूरत और वाराणसी दौरा, सूरत में डायमंड स्टॉक एक्सचेंज का करेंगे उद्घाटन

PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सूरत और वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज यानी 17 दिसंबर को पहले सूरत जाएंगे। जहां वो दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही नए एयरपोर्ट टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को वाराणसी जाएंगे। जहां 19500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन शिलनान्यास करेंगे

अपडेटेड Dec 17, 2023 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi: सूरत डायमंड बोर्स भवन 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में बना है। यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है।

PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर 2023 को सूरत और वाराणसी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले आज (17 दिसंबर) सूरत जाएंगे। सुबह करीब 10:45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह करीब 11:15 बजे सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse - SDB) यानी डायमंड स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन करेंगे। दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। वाराणसी में करीब 3.30 बजे पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे प्रधानमंत्री नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे।

अगले दिन 18 दिसंबर की सुबह करीब 10:45 बजे पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद 2:15 बजे के करीब एक सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सूरत डायमंड बोर्स


पीएम मोदी आज (17 दिसंबर) दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस प्लेस सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। यह हीरे और उससे बने आभूषणों के कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक ऑफिस यहां होंगे। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा। डायमंड बोर्स में इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट कस्टम क्लीयरेंस हाउस, रिटेल ज्वेलरी बिजनेस के लिए ज्वेलरी मॉल. इंटरनेशनल बैंकिंग और सिक्योर वॉल्ट की सुविधा मुहैया कराई गई है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी एसडीबी भवन के पास एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। वह इमारत के अंदर हीरा व्यापारियों और कामगारों से भी बातचीत करेंगे। सूरत डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत है। इसमें 4,500 से अधिक हीरा कारोबारियों के ऑफिस हैं।

लोकसभा चुनाव पर नजर, फिर एक और यात्रा की तैयारी में राहुल गांधी, महंगाई, बेरोजगारी होगा इस बार मुद्दा

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 18 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। जिसके बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद लगभग 2:15 बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री लगभग 10,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।