Credit Cards

अरविंद केजरीवाल का दावा, फर्जी मामले में आतिशी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी को जल्द ही किसी न किसी फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली सरकार के दो विभागों ने नोटिस जारी कर बताया है कि महिला संजीवनी और महिला सम्मान योनजा जैसी कोई स्कीम ऑफिशियल नहीं है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी पहल की घोषणा से परेशान हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आने वाले हैं। इसके साथ ही नई-नई योजनाओं की लॉन्चिंग और सियासी बयानबाजी जोरों पर है। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली की सीएम आतिशी को जल्द ही एक "फर्जी मामले" में गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए हैं। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने 'महिला सम्मान योजना' और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने "संजीवनी योजना" के लिए शुरू किए गए रजिस्ट्रेशन को अवैध बताया है।

दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कुछ लोग सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी पहल की घोषणा से परेशान हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि आज (25 दिसंबर 2024) दोपहर 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा।


आप ने की कई घोषणाएं

आप ने अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। महाराष्ट्र की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये हर महीने पैसे मिलेंग। केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर आप सरकार दोबारा चुनी गई तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। इसी तरह संजीवनी योजना में 60 साल और उससे अधिक उम्र के दिल्ली निवासियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल का प्रावधान किया गया है। यह योजना सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के चिकित्सा खर्चों को कवर करेगी।

मंत्रियों और विधायकों ने अपने इलाके में शिविर लगाकर कराया रजिस्ट्रेशन

आम आदमी पार्टी की सीएम महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों योजनाओं के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने वालंटियर्स को साथ लेकर जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स अपने-अपने इलाके में कैंप लगाने के साथ ही माइक से घोषणा भी कर रहे हैं। ताकि हर किसी का रजिस्ट्रेशन हो सके, कोई भी रजिस्ट्रेशन से न रह जाए।

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP में टिकट पाने की होड़, कतार में पूर्व मेयर, सांसद और बड़े-बड़े नेता

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।